मनोरंजन

Darlings Film Review: आलिया भट्ट की यह फिल्म ब्लॉकबस्टर होगी ?

खबर शेयर करें

बॉलीवुड स्टार आलिया भट्ट की एक्टिंग लोगो को इतनी पसंद आ रही है कि फिल्म सुपरहिट हो जा रही है, जिस तरह गंगूबाई काठियावाड़ी में आलिया ने प्रदर्शन किया है. उसी तरह लोग डार्लिंग फिल्म में भी आलिया भट्ट की एक्टिंग से प्रभावित हो रहे है. जब से नेटफ्लिक्स इंडिया(Netflix India) यूट्यूब चैनल पर टीचर और ट्रेलर रिलीज किया गया, सभी लोग उनकी एक्टिंग की वाह-वाह कर रहे हैं.

एक तरफ बॉलीवुड को बय कट की बात करें तो दूसरी तरफ आलिया भट्ट की प्रशंसा भी कर रहे हैं हालांकि, डार्लिंग्स (Darlings) थिएटर पर रिलीज ना होकर ओटीटी (OTT) पर रिलीज हो रही है जैसा कि आप जानते हैं, darlings फिल्म 5 अगस्त को नेटफ्लिक्स (Netflix) पर रिलीज होगी.

इस फिल्म को, गौरी खान प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीज एंटरटेनमेंट और आलिया भट्ट के प्रोडक्शन हाउस एंटरटेनमेंट सनशाइन (entertainment sunshine) में बनाया गया है.

किरदार – Darlings film एक डार्क कॉमेडी फिल्म है, जिसमें आलिया भट्ट एक्ट्रेस है और विजय वर्मा एक्टर है, आलिया भट्ट की मां का रोल शेफाली शाह ने निभाया है. इस फिल्म में आलिया भट्ट बदरु शेख का किरदार निभा रही है जो विजय वर्मा यानी हम जैसे कि सोहर है. यह फिल्म बहुत ही रोमांचक होने वाला है क्योंकि इसका टीजर काफी suspense भरा था, परंतु जब ट्रेलर रिलीज हुआ तो बहुत कुछ जानकारी दर्शकों को मिली. इस फिल्म में मुख्य किरदार के नाम– आलिया भट्ट (बदरू शेख), विजय वर्मा (हमजा शेख), शेफाली शाह ( बदरू की मां), रोशन मैथ्यू(सूफी).

कहानी – इस कहानी में आलिया भट्ट यानी बदरु शेख(Badru Shekh) अपने पति से अत्याचार से तंग आ जाती है और अपने पति हमजा शेख(Hamza Shekh) से बदला लेने के लिए मां के साथ मिलकर किडनैप करती है. क्योंकि बदरु(badru) अपने पति के अत्याचार से तंग आ जाती है और इस बात को अपनी मां को शेयर करती है, जिसके बाद बदरू और उसकी मां हमजा को किडनैप करते हैं. उसके बाद थाना में खुद ही गुमशुदगी की रिपोर्ट करने, मां बेटी आ जाते हैं.

बदरु पुलिस से कहती है, साहब मिसिंग कंप्लेंट फाइल करनी है. तब पुलिस कहती है कौन मिसिंग? बदरू कहती है, मेरे हस्बैंड हमजा. उसके बाद पुलिस पूछती है, कब से गायब है. परंतु मां बेटी का जवाब सुनकर पुलिस सस्पेंस में पड़ जाती है क्योंकि बदरु कल से गायब बताती है और उसकी मां परसों से गायब बताती है. फिर से बदरू कहती है साहब कल और परसों के बीच में गायब हुए हैं. 2 दिन पहले काम से गए थे लेकिन वापस नहीं आए. उस थाना में एक पुलिस वाला कहता है, केस क्लोज है सर कंफर्म. आगे की पूरी फिल्म देखने के लिए नेटफ्लिक्स पर जाए. वैसे नीचे फिल्म को डाउनलोड करने की जानकारी दी गई है.

Darlings Film Download। Darlings Film Download 720p, 480p and 4k

Diclaimer: किसी भी मूवीस को डाउनलोड करना कानूनन अपराध है और यह भारत देश में अपराध की श्रेणी में आता है और पकड़े जाने पर सजा भी हो सकती है और हमारी वेबसाइट किसी भी तरीके से इन साइट्स का समर्थन नहीं करती है क्योंकि इसमें कलाकारों की मेहनत लगी होती है. अगर आपको मूवी देखना है तो नजदीकी थियेटर या approved ऐप का प्रीमियम लेकर मूवीस देखें.


खबर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *