शिक्षा-रोजगार

BPSC परीक्षा को पास करना और भी हुआ कठिन, नियम में हुआ बड़ा बदलाव

खबर शेयर करें

बीपीएससी परीक्षा में हरेक साल लाखों की संख्या में स्टूडेंट बैठते हैं, परंतु चंद लोग ही इस एग्जाम को पास कर के अधिकारी बनते हैं. कुछ लोग तो तुक्का के लिए इस एग्जाम में बैठ जाते हैं ताकि वो भी एक अधिकारी बन सके. परंतु तुक्केबाजी अब नहीं चलने वाली क्योंकि ऐसे छात्र पहले ही स्टेज में छंट जाएंगे.

जी हां, आयोग के अध्यक्ष अतुल प्रसाद ने कहा कि अभी बीपीएससी(bpsc) के प्रारंभिक परीक्षा में डेढ़ सौ अंक की बजाय 200 अंक के प्रश्न पत्र होंगे. परंतु सवाल 150 ही रहेंगे, 1–1 अंक के 100 प्रश्न होंगे और 50 प्रश्न 2–2 अंक के रहेंगे. यही नहीं, प्रारंभिक परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग भी होगी. इससे पहले गलत जवाब के नंबर नहीं कटते थे.

2 मार्क्स के प्रश्न थोड़े कठिन होंगे परंतु इससे फायदा यह है कि आपको एक ही प्रश्न के 2 अंक मिल रहे हैं. आयोग ने बताया कि नियम में बदलाव इसलिए किया गया क्योंकि कुछ लोग अंदाज से प्रश्नों का हल कर रहे थे. उनका कहना है कि इससे अधिक से अधिक प्रतिभाशाली छात्र आएंगे.

परीक्षा केंद्र पर प्रिंट होगा बीपीएससी का प्रश्न

आयोग ने एक और बदलाव किया ताकि परीक्षा में प्रश्न लीक की संभावना कम हो और परीक्षा सुचारु रुप से चलें. इसके लिए उन्होंने यह नियम लगाया कि लिखित परीक्षा में, प्रश्न परीक्षा केंद्र में ही प्रिंट होकर बांटे जाएंगे. परीक्षा के दिन ही चेयरमैन रेंडम रूप से सेट परीक्षा केंद्र पर भेजेगा. एक एक करके प्रश्न प्रिंट होंगे और उसके बाद छात्रों को प्रश्न वितरित किया जाएगा.

इसी तरह की जानकारी के लिए इस वेबसाइट को सब्सक्राइब करें ताकि आने वाली नई खबर की नोटिफिकेशन सबसे पहले आप तक पहुंचे.


खबर शेयर करें

3 Replies to “BPSC परीक्षा को पास करना और भी हुआ कठिन, नियम में हुआ बड़ा बदलाव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *