व्यापार

वैश्विक बाजार गिरने से, भारतीय बाजार के सेंसेक्स भी हुआ चारो खाने चित

खबर शेयर करें

वैश्विक बाजार गिरने से भारतीय शेयर बाजार में बुधवार को सपाट खुले. सुबह 9:25 बजे बीएसई सेंसेक्स पर 51.91 अंक बढ़त के साथ कारोबार कर रहा था और और निफ़्टी भी 13 अंक गिरकर कारोबार कर रही थी. निफ्टी पर नेस्ले कंपनी का शेयर सबसे ज्यादा गिरा है. इसके साथ साथ हिंडालको, टाटा कंजूमर, एशियन पेंट्स और हिंदुस्तान युनिलीवर लिमिटेड के शेयर भी लाल बत्ती के साथ कारोबार कर रही थी.

फार्मा कंपनी शेयरों में देखने को मिली उछाल

निफ्टी पर बुधवार को शुरुआती कारोबार में सिप्ला कंपनी के शेयरों में सबसे ज्यादा 1.25 फ़ीसदी बढ़त के साथ कारोबार कर रही थी इसके अलावा आईसर मोटर्स के शेयरों में 1 फ़ीसदी की बढ़त डॉक्टर रेडी के शेयरों में 0.93 फ़ीसदी और मारुति के शेयरों में 0.89 फीसदी ताथा अल्ट्राटेक सीमेंट के शयरों में 0.89 फिसदी बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे.

आज इन शेयरों में बन सकता है मोटा पैसा

बुधवार को बाजार सुबह खुलते ही सिपला कंपनी के शेयरों में 1.25 फ़ीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है. इस शेयर के 15 मिनट चार्ट पेटर्न्स को देखने पर डब्लू(W) जैसा पैटर्न बना रहा है जिसका नेक लाइन 1132 रुपए के आसपास है. 32 के लेबल को तोड़ता है तो 1144.00 या इसके आगे 1155 के लेबल तक उछाल देखने को मिल सकता है. इनका चार्ट पैटर्न (Chart Pattern), 9 EMA, 20 EMA, 50 EMA के साथ देखा जाए तो कैंडल हरे निशान के साथ ऊपर जाते हुए नजर आ रहे हैं इनका RSI 63 है जो यह बताता है कि शेयर आज गरम मूड में है इसमें निवेशक को बने रहने की जरूरत है

इसी तरह की जानकारी के लिए इस वेबसाइट को सब्सक्राइब करें ताकि आने वाली नई खबर की नोटिफिकेशन सबसे पहले आप तक पहुंचे.


खबर शेयर करें

One Reply to “वैश्विक बाजार गिरने से, भारतीय बाजार के सेंसेक्स भी हुआ चारो खाने चित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *