सोना और चांदी में उछाल देखने को मिला है. कमोडिटी मार्केट में आज सोना सुबह 11:52 बजे 281 रूपए यानि 0.54 फ़ीसदी चढ़कर 52,615 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गया है. इसके पीछे सोने का भाव 52,334 रूपये प्रति 10 ग्राम था. फरवरी 2022 में सोना 280 रूपये यानी 0.53 फीसदी चढ़कर 53,102 पर पहुंच गया था.
कमोडिटी मार्केट में चांदी आज 67 रूपये यानि 0.11 फीसदी बढ़कर 61,638 रूपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया था. इसके पहले चांदी की कीमत 61,571 रूपये प्रति किलोग्राम पर काम काज कर रही थी. इसी तरह मार्च 2022 में 33 रूपये यानि 0.05 फीसदी चढ़कर 63,013 रूपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेडिंग हो रही थी.
विदेशी बाजार में सोने का आखिर क्या भाव है ( Gold Price In Foreign Market)
दिसम्बर 2021 में कॉमेक्स पर सोना 0.32 फीसदी गिरकर 1,763.70 डॉलर प्रति औंस पर काम काज कर रही थी. इसी प्रकार सोना स्पॉट मार्केट में भी 0.61 फीसदी गिरकर 1,760.41 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेडिंग हो रही थी.
अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी की कीमत
दिसंबर महीने के 2021 में चांदी 0.93 फीसदी टूटकर 21.47 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था. स्पॉट मार्केट में भी चांदी 1.41 फीसदी टूटकर 21.40 डॉलर प्रति औंस के लेवल पर ट्रेडिंग हो रही थी.
भारत में आज सोने के लेटेस्ट भाव
₹52,560 +280(+0.54%) 24 कैरेट गोल्ड का प्राइस (10 ग्राम) ,₹48,140 +280(+0.54%) 22 कैरेट गोल्ड प्राइस (10ग्राम)
सोने के दाम और प्रयोग के बारे में जाने

24 कैरेट सोना: 24 कैरेट का सोना को सबसे ज्यादा शुद्ध माना जाता है. यह 99.9 प्रतिशत शुद्ध होता है. इसमें अन्य मेटल को नहीं मिलाया जाता है. 24 कैरेट सोना का प्रयोग सिक्का, बार बनाने में किया जाता है. सोने की शुद्धता को कैरेट में मापा जाता है.
22 कैरेट का सोना: 22 कैरेट का सोना ज्वेलरी बनाने में किया जाता है, इसमें 22 प्रतिशत सोना तथा 2 प्रतिशत में सिल्वर, निकेल तथा अन्य कोई मेटल का उपयोग किया जाता है. इसे मिला हुआ सोना भी कहते हैं. यह सोना काडा भी होता है,जिस कारण इसका उपयोग ज्वलेरी बनाने में किया जाता हैं.
24 कैरेट तथा 22 कैरेट सोना में कुछ अन्य कारण
24 कैरेट सोना काफी नर्म, लचीला, और मोड़ा जा सकता है, लेकिन 22 कैरेट सोना कड़ा होता है. जिस कारण उन्हें आसानी से नहीं मोड़ा जा सकता हैं. 24 कैरेट सोना का इस्तेमाल इलेक्ट्रिक इक्विपमेंट्स बनाने में किया जाता है जबकि 22 कैरेट सोना का उपयोग ज्वेलरी बनाने में किया जाता है. 24 कैरेट सोना मांगा होता है, जबकि 22 कैरेट सोना सस्ता होता है.
भारत के कुछ राज्यों में सोना का भाव
बंगलौर में 52,670(10 ग्राम), दिल्ली में 52,760(10 ग्राम), मुंबई में 52,640(10 ग्राम) पटना में 52,670 (10 ग्राम) हैं.
भारत में सोने के दाम इतना महंगा होने के क्या कारण हैं ?
भारत में सोने की कीमत बढ़ने का कारण यह है कि यहां सप्लाई बहुत कम तथा लोगों की डिमांड बहुत है, आमतौर पर भारत में सोने का डिमांड त्योहार और विवाह के सीजन में बढ़ जाता है.
इसी तरह की जानकारी के लिए इस वेबसाइट को सब्सक्राइब करें ताकि आने वाली नई खबर की नोटिफिकेशन सबसे पहले आप तक पहुंचे.