व्यापार

पैसे को कितने तरह से निवेश करके कमाए जा सकते हैं

खबर शेयर करें

अपने पैसे को कई तरह से निवेश करके कमाए जा सकते हैं. FD मे निवेश करके,RD में निवेश करके, म्यूचुअल फंड में निवेश करके, किसी शेयर में निवेश करके, पैसे को कमाया जा सकता है.

Image source: google

निवेशक पैसे को लंबे समय तक किसी फंड में, किसी कांट्रैक्ट्स में या किसी शेयर में लगाकर पैसे को कमाए सकते हैं.

एफडी(FD) में: FD का फुल फॉर्म Fixed Deposit होता है. निवेशक अपने पैसे को बैंक में ले जाकर एक सीमित समय के लिए फिक्स कर देते हैं. एफडी में पैसा 7 दिनों से 10 वर्षों तक फिक्स कर सकते हैं.एफडी में फिक्स की हुइ पैसा का बैंक 5%से 7.4% तक के ब्याज के साथ देती है.

आरडी (RD) में: RD का फुल फॉर्म Recurring Deposit इस स्कीम में फिक्स पैसा को एक सीमित समय के लिए बैंक को दिया जाता हैं.Post Office की आरडी स्कीम पर 50% राशि पर लोन की सुविधा उपलब्ध हैं. इसे 12 माह से 120 महीना तक के लिए खोलवा सकते हैं. इसमें निवेशक का जमा की हुई राशि पर 5.8% का ब्याज दर मिल सकता है. आरडी किसी भी बैंक और पोस्ट ऑफिस में भी खुलवा सकते हैं.

म्यूच्यूअल फंड(Mutual Fund): म्यूच्यूअल फंड को चलाने वाले बड़े-बड़े सिक्योरिटीज मैनेजिंग डायरेक्टर होते हैं इसमें लोगों को पैसा लेकर किसी कंपनी के शेयर में लगाते हैं और इसी तरह शेयर से कमाते हैं. और लोगों द्वारा ली गई हुई पैसे को म्यूच्यूअल फंड ने 2%से2.50% की ब्याज दर के साथ लौटा देते हैं. म्यूच्यूअल फंड को यह सब पता होता है कि किस कंपनी का शेयर कब बढने वाला है और किस कंपनी का शेयर घटने वाला है. ये उन्ही शेयर में निवेश करते हैं जिसका शेयर प्राइस बढ़ने वाला होता है और प्रॉफिट कमाते हैं और इसी प्रकार उनका कंपनी चलता है. भारत में 2 सबसे पुरानी म्युचुअल फंड कंपनी UTI और AMC हैं.

सोना मे निवेश करके: जब सोना का प्राइस गिर जाता है तब लोगों ने अपने पैसा को सोना में लगा देते हैं और जब इसका प्राइस बढ़ जाता है तो बेचकर अपने पैसे को बना लेते हैं और इस प्रकार निवेशक सोने में निवेश करके पैसा कमाते हैं.

शेयर में निवेश करके पैसा कैसे कमाया जाता है ?

शेयर में निवेश करने के लिए सबसे पहले डीमेट अकाउंट खोलना होगा डीमैट किसी भी ब्रोकिंग एक कंपनी में खुलवा सकते हैं. इसके लिए निवेशक को 18 साल की उम्र होनी चाहिए, उसके साथ साथ पैन कार्ड (PAN CARD),आधार कार्ड (AADHAR CARD) और बैंक अकाउंट (BANK ACCOUNT) होना चाहिए. डिमैट अकाउंट खुल जाने के बाद किसी भी कंपनी का शेयर को खरीद और भेज सकते हैं.

शेयर बाजार में इतने प्रकार से पैसे कमाया जा सकता है

शेयर बाजार से पैसा कमाने के लिए सबसे पहले आपके पास डिमैट अकाउंट होना चाहिए. शेयर बाजार से पैसा कमाने के लिए हैं अनेको तरीके हैं.

इक्विटी शेयर खरीदकर: किसी भी कंपनी के शेयर को चल रहे वर्तमान प्राइस पर खरीद कर और कुछ दिन होल्ड करके इसके बैठे हुए शेयर प्राइस पर बेचकर पैसा कमाया जा सकता है.

Intraday day ट्रेडिंग करके: intraday ट्रेडिंग थोड़ा रिस्की होता है इसमें बहुत नॉलेज की जरूरत होती है. इंट्राडे ट्रेडिंग में ली हुई शेयर एक ही दिन के अंदर बेचा जाता है. यदि ट्रेडर अपने शेयर को 3:30 के के अंदर नहीं बेचता है तो ब्रोकर शेयर को बेच देता है. और निवेशक के पैसे को प्रॉफिट और लॉस के हिसाब से उनके डिमैट अकाउंट में भेज देता है. इंट्राडे ट्रेडिंग 1 दिन के अंदर ही होता है इसका निर्धारित समय 9:30 से 3:30 बजे तक ही होता है.

फ्यूचर एंड ऑप्शन( Future and Option): यह इंट्राडे ट्रेडिंग के अनुसार ही काम करता है. इसमें कंपनी के शेयर को नहीं खरीदकर इंडेक्स को खरीदा जाता है. इसमें इंडेक्स की खरीदारी कॉन्ट्रैक्ट के आधार पर होता है जिसमें ब्रोकर को कुछ पैसा देकर साधारण भाषा में ब्रोकर को बयाना देकर इंडेक्स को लॉट में ले लिया जाता है और दूसरे खरीदार से अपने प्रॉफिट पर बेचकर पैसा कमाया जाता है अभी एक दिन के अंदर होता है इसका निर्धारित समय 9:30 से 3:30 के अंदर ही होता है यह सबसे ज्यादा रिस्की होता है.

इसी तरह की जानकारी के लिए इस वेबसाइट को सब्सक्राइब करें ताकि आने वाली नहीं खबर की नोटिफिकेशन सबसे पहले आप तक पहुंचे.


खबर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *