मनोरंजन

Khesari lal yadav: खेसारी का ‘हसीना’ गाना यूट्यूब पर trend कर रहा है, देखे video

खबर शेयर करें

खेसारी लाल यादव भोजपुरी के चहीते स्टार बन गए हैं. उनकी पहचान बिहार में ही नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश, झारखंड, मध्य प्रदेश और भारत के विभिन्न राज्य में हो गई है क्योंकि वह अब इंटरनेट पर धमाल मचा रहे हैं.

यूट्यूब जैसे प्लेटफार्म पर उनका गाना लगातार ट्रेंड कर रहा है, जिस कारण खेसारी लाल यादव की पॉपुलैरिटी(popularity) में इजाफा देखने को मिल रहा है.

खेसारी लाल यादव का ‘हसीना’ गाना यूट्यूब पर टॉप 5 पर ट्रेंड किया

खेसारी लाल यादव का नया गाना ‘हसीना’ लोगों को खूब पसंद आ रहा है. इस बात का पता इस बात से लगा सकते हैं कि ‘हसीना’ गाना अभी यूट्यूब पर टॉप फाइव (top 5) पर ट्रेंड(trend) कर रहा है. इस गाने को 24 नवंबर यानी दिन बुधवार को यूट्यूब पर रिलीज किया गया था और अब तक 70 लाख से भी ज्यादा इस गाने को देखा जा चुका है और तीन लाख के करीब इस गाने पर लाइक्स(likes) मिल चुके हैं.

खेसारी लाल यादव (khesari lal yadav) के फैंस ने यूट्यूब पर एक से एक कमेंट किया है. एक यूट्यूब यूजर ने लिखा, “मंदिर बिना पुजारी के भोजपुरी बिना खेसारी के अधुरा लगता है हमें गर्व है भैया खेसारी पर लव यू भैया.” एक ने लिखा, “उस मां को कोटि कोटि नमन जिन्होंने खेसारी भईया जैसे महान पुरुष को जन्म दिया है, जिनके आवाज को भारत ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में पसंद किए जाते हैं.” एक और यूजर ने लिखा की “ऐसा पुत्र को जन्म देने वाले मां को कोटि कोटि नमन करते हैं. खेसारी भईया को सॉन्ग पूरी दुनिया पसन्द करती हैं. इनकी आवाज में मधुर आवाज हैं. खेसारी भोजपुरी एंड्सरी नहीं बल्कि पूरी दुनिया के ट्रेडिंग स्ट्रार है.” वही, एक अन्य यूजर ने लिखा, “भोजपुरी के बेताज बादशाह खेसारी भैया को पूरे भारत मे ही नही बल्कि पुरे विश्व मे सुना जाता है.”

हसीना गाना को खेसारी लाल यादव और अनुपमा यादव ने मिलकर गाया है वही खेसारी और यामिनी सिंह की जोड़ी लोगों को खूब पसंद आ रही है यामिनी सिंह ने खेसारी के साथ मिलकर जबरदस्त डांस किया है. इस गाने के राइटर छोटू यादव हैं, जो पहले भी कई गाना लिख चुके हैं.

आपको जानकारी के लिए बता दें कि इस गाने को सारेगामा हम भोजपुरी(saregama hum bhojpuri) यूट्यूब चैनल पर रिलीज (release) किया गया था.

इसी तरह की जानकारी के इस वेबसाइट को सब्सक्राइब करें ताकि आने वाली नई खबर की नोटिफिकेशन सबसे पहले आप तक पहुंचे.


खबर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *