NIFTY 50 -18349 +321(1.78%) SENSEX-42137 +533.30(1.28%)
निफ़्टी 50 (Nifty 50 ) के बढ़ने वाले पांच शेयर
आज निफ़्टी 50 के पांच शेयर सबसे जयादा बढ़ा है।
HDFC
HDFC BANK
INFOSYS
APOLLOHOSP
HCL TECH
HDFC: आज इन शेयरों में सबसे जयादा बृद्धि देखने को मिलीं है। ये सुबह से ही अपनी गति को बरक़रार रखते हुए लगभग 6 % बढ़कर यानी 147.60 अंक बढ़कर आज के दिन का हाई 2651.70 तक पहुंच गया। इन शेयर में कारोबार करने वाले आकड़ा लगभग 4173418
INFOSYS: आज के दिन इन शेयर में 3.78% यानि 68 अंक बढ़कर दिन का हाई 1570.70 तक पहुंच गया है। इन शहर में काम काज करने वालो की आकड़ा 4386050 था जो की सही डाटा है
APLLO HOS: इन शेयर में लगभग 3% की यानि 128.15 अंक बढ़कर आज का हाई 4413.60 तक पहुंच गया है इन शेयर में VOLUME APPROX 1017196 था जो की आज के दिन के लिए बहुत सही था.

HCL TECH: इन शेयर में 3.50 की वृद्धि देखने को मिलीं है ये शेयर लड़खड़ाते हुआ दिखा और अंत तक आज का हाई पकड़ लिया खुलते समय इसका प्राइस 1071 था और बीच में घटते-घटते 1069 पर आ गया फिर वहां से इसका प्राइस आज का हाई 1089.00 तक आ गया.
HDFC BANK:बैंकिंग सेक्टर में सबसे जायदा बढ़ने वाली शेयर है ये 5.67 फीसदी यानि 86.40 रुपया बढ़कर आज का हाई 1612 तक पहुंच गया है. ये बाजार खुलते समय 1545 पर ट्रेड हो रहा था लेकिन बाजार के खुलने के कुछ समय बाद से ये बढ़ने लगा. आज इसमें कारोबार 10807901 तक पहुंच गया है
इसी तरह की जानकारी के लिए इस वेबसाइट को सब्सक्राइब करें ताकि आने वाली नई खबर की नोटिफिकेशन सबसे पहले आप तक पहुंचे.