पेटीएम शेयर प्राइस देश की सबसे बड़ी डिजिटल पेमेंट्स कंपनी पेटीएम की मालिक one 97 कम्युनिकेशन का आईपीओ लिस्टिंग के बाद एक साल में पैसा डूबने के मामले में दूसरे स्थान पर हैं. वर्तमान में पेटीएम का शेयर प्राइस 449.50 से लेकर 450.50 के बीच में कारोबार कर रहा है.

Paytm share price : देश की सबसे बड़ी डिजिटल पेमेंट्स कंपनी पेटीएम की मालिक वन 97 कम्युनिकेशन के शेयर पिछले साल 18 नवंबर को घरेलू भारतीय शेयर बाजार में आईपीओ लेकर आई थी उस समय इसका शेयर प्राइस 2150 रूपये प्रति शेयर था.आज इसका इसका प्राइस गिरकर 450 के पास पहुंच चुका है जो कि निवेशकों को भारी घाटा हुआ है. लिस्टिंग के बाद पहले साल में पैसा डुबोने के मामले में दुनिया भर के सबसे बड़े आईपीओ कमे दूसरे स्थान पर रहा है. पिछले 10 साल की बात करें तो लिस्टिंग के बाद पहले साल के सबसे अधिक घाटा स्पेन की कंपनी वनीका(Banika)ने दी है. इसके बाद दूसरे स्थान पर पेटीएम है ,तीसरे स्थान पर यूएई की डीपी वर्ल्ड है जिसने 500 करोड़ डॉलर का आईपीओ लाया था इसके शेयर पहले साल में 74 फ़ीसदी गिर गया था, चौथे स्थान पर हांगकांग की Blibila है जिसका आईपीओ 300 करोड़ डॉलर का था और पहले साल में भी 75 फ़ीसदी गिर चुका था, पांचवे स्थान पर यूनाइटेड किंग्डम की न्यू वर्ल्ड बिजनेस है जिसका आईपीओ 100 करोड़ डॉलर था और लिस्टिंग के शुरुआती साल में गिर गया.
पेटीएम शेयर प्राइस: पेटीएम 18300 करोड़ रुपए का आईपीओ पिछले साल लाया था. निवेशक को इसके शेयर 2150 रूपये के भाव पर जारी हुए थे लिस्टिंग के दिन बीएसई पर इसका शुरुआती प्राइस 1955 रुपए के भाव पर हुई थी और उसी दिन 1564.5रूपये के भाव पर बंद हुआ था.पेटीएम के शेयर कभी भी अपनी शुरुआती प्राइस के पास नहीं पहुंच सका और अभी भी इसका इशू प्राइस के मुकाबला 79 फ़ीसदी गिरकर 450 रूपये पर कारोबार कर रहा है. इस महीने पेटीएम का शेयर प्राइस लगभग 30 फ़ीसदी टूट चुका है.
इसी तरह की जानकारी के लिए इस वेबसाइट को सब्सक्राइब करें ताकि आने वाली नई खबर की नोटिफिकेशन सबसे पहले आप तक पहुंचे.