ग्लोबल मार्केट के गिरने के कारण सोमवार के दिन भारतीय शेयर बाजार भी गिरावट के साथ बंद हुआ.BSE Sensex 170.89 अंक टूटकर 0.28 फीसदी के साथ एक 61,624.15 अंक के स्तर पर बंद हुआ. इसी प्रकार NSE nifty 20.55 अंक यानि 0.11 फीसदी टूटकर 18,329.15 के पर बंद हुआ. रियल एस्टेट और मेटल इंडेक्स की चर्चा की जाए तो वह एक फीसदी उछाल के साथ बंद हुआ जबकि एफएमसीजी इंडेक्स एक फ़ीसदी गिरावट के साथ क्लोज हुआ.
गिरावट के साथ इतने शेयर बंद हो गए
NSE निफ्टी में डॉक्टर रेडीज ( Dr. Reddy’s) के शेयर सबसे ज्यादा 3.78 फ़ीसदी गिरा है. इसके साथ-साथ कोल इंडिया (Coal India), आईटीसी (Itc), हिंदुस्तान युनिलीवर लिमिटेड (Hul), और एसबीआई (SBI) के शेयर आदि सभी लाल झंडी के साथ बंद हुए.
इन शेयरों में देखा गया कुछ उछाल
हिंडाल्को (Hindalco) के शेयर सबसे ज्यादा 5.76 फीसदी उछाल के साथ सोमवार को बंद हुआ. इसी तरह अपोलो हॉस्पिटल (Apllo Hospital) के शेयर 2.83 फीसदी चढा, टाटा मोटर्स की शेयर 2.36 फीसदी चढ़ा, ग्रासिम इंडस्ट्रीज के शेयर 2.19 फीसदी और पावरग्रिड के शेयर 1.39 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए.
Sensex के इन शेयरों में दिखी अधिक गिरावट
डॉक्टर रेडी के शेयर सबसे ज्यादा 3.74 फीसदी गिरावट के साथ बंद हुए. इसके साथ-साथ आईटीसी(Itc), एचयूएल(Hul), एसबीआई(SBI), आईसीआईसीआई बैंक(ICICI BANK), नेस्ले इंडिया(Nestle इंडिया), टाइटन(Titan), विप्रो(Wipro), महिंद्रा एंड महिंद्रा(M &M लार्सन एंड टुडे(एल&टी),रिलायंस इंडस्ट्रीज( Relaince),भारती एयरटेल(Airtel), बजाज फाइनेंस(Bajaja), एनटीपीसी(NTPC), के शेयर लाल निशान के साथ बंद हुए.
Sensex पर इन स्टॉक्स में दिखी तेजी
कोटक महिंद्रा( Kotak Mahindra) के शेयरों में सोमवार को 1 पॉइंट 7 फ़ीसदी उछाल देखने को मिला. इसके अलावा टाटा स्टील,पावर ग्रिड, इंसीडेंस बैंक, इंफोसिस ,एचडीएफसी, एचसीएल ,मारुति, टेक महिंद्रा, अल्ट्राटेक सीमेंट, एचडीएफसी बैंक, एशियन पेंट और एक्सिस बैंक शेयर हरे निशान में बंद हुए.
इसी तरह की जानकारी के लिए इस वेबसाइट को सब्सक्राइब करें ताकि आने वाली नई खबर की नोटिफिकेशन सबसे पहले आप तक पहुंचे.