ग्लोबल बाजार में खराब रुख के बीच गुरुवार के दिन भारतीय शेयर बाजार भी लुढ़कते हुए खुले.
BSE Sensex पर सुबह 9:16 बजे 119.21 अंक या 0.19 फ़ीसदी गिरावट के साथ कारोबार कर रही थी. इसी तरह NSE Nifty पर 30.90 अंक या 0.1 फ़ीसदी टूटकर काम काज कर रही थी. सुबह के कारोबार में निफ्टी पर टाटा मोटर्स के शेयर सबसे ज्यादा गिरते दिखे. यह 2.49 फीसदी टूटकर अर्थात ₹431 से ₹422 पर आकर कारोबार कर रहा था. इसके साथ साथ अन्य शेयर आयशर मोटर्स, हिंडाल्को,टाटा स्टील तथा, JSW स्टील ,के शेयरों में लाल बिकवाली देखने को मिली.
कुछ शेयरों में दिखा जान
BSE Sensex सन फार्मा के शेयरों में सबसे ज्यादा 0.73 फीसदी उछाल देखा गया. इस प्रकार अन्य शेयर अदानी एंटरप्राइजेज में 0.68 फ़ीसदी, पावर ग्रिड में 0.58,सिपला में 0.57 और अदानी पोर्ट्स में 0.46 फिर भी बढ़त के साथ कारोबार कर रही थी.
Paytm का शेयर 10 फ़ीसदी से ज्यादा टूटा
सॉफ्टबैंक ने बड़ा डील के साथ की पेटीएम के शेयरों में बिकवाली की जिसके जरिए One97 Communication Ltd के शेयर में शुरुआती दौर में ही 10 फ़ीसदी गिरकर 541.40 रुपए के भाव से कारोबार कर रही थी इसके पिछले सत्र में कंपनी के शेयर 601.45 रुपए पर बंद हुए थे.
SGX Nifty से ले गए थे नेगेटिव रही शुरुआत की संकेत

सिंगापुर एक्सचेंज पर निफ्टी फ्यूचर्स में 39.5 अंक यानी 0.219 फीसदी टूटकर 18,440.50 अंक पर कामकाज हो रहा था. इससे यह पुष्टि किया जा सकता है कि दलाल स्ट्रीट पर लाल निशान के साथ गुरुवार को कारोबार हो सकती है.
कच्चा तेल की कीमतों में भी देखने को मिली गिरावट
वैश्विक राजनीतिक में आंतरिक तनाव बढ़ने के कारण तथा चीन में करोना से जुड़े प्रतिबंधों से कच्चा तेल की मांग पर नरमी पड़ने के कारण, गुरुवार को कच्चे तेल की कीमतों में भी गिरावट देखने को मिली.
इसी तरह की जानकारी के लिए इस वेबसाइट को सब्सक्राइब करें ताकि आने वाली नई खबर की नोटिफिकेशन सबसे पहले आप तक पहुंचे.