भारतीय शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव के साथ बंद हुए BSE पर Sensex 107.73 अंक या 0.17 फीसदी बढ़त के साथ 61,980.72 के लेवल पर बंद हुआ और एनएसई पर निफ्टी 6.25 अंक या 0.03 फीसदी बढ़त के साथ 18,409.65 के लेबल पर बंद हुआ.
निफ्टी पर कुछ शेयरों में देखने को मिली तेजी

बुधवार के दिन NSE Nifty पर कोटक महिंद्रा के शेयरों में सबसे ज्यादा अर्थात 2.68 फीसदी बढ़त के साथ बंद हुए हैं इसके साथ साथ कोल इंडिया के शेयर 1.34 फीसदी, एचडीएफसी के शेयर 0.92 फीसदी तथा HUL के शेयर 0.92 फीसदी तेजी के साथ बंद हुए इसके अलावा टीसीएस के शेयरों में भी तेजी देखने को मिली.
कुछ शेयरों में देखने को मिली गिरावट
अपोलो हॉस्पिटल के शेयर आज के दिन सबसे ज्यादा गिरते हुए बंद हुआ. इसके साथ-साथ अदानी पोर्ट्स,हिंडालको,बजाज फाइनेंस और अदानी एंटरप्राइजेज के शेयर 2 फ़ीसदी से ज्यादा टूटकर बंद हुए.
रुपये में गिरावट देखने को मिली
विश्व स्तर पर अर्थात G20 के बैठक में हुए आंतरिक तनाव के कारण डॉलर में मजबूती देखने को मिली. इसी वजह से भारतीय करेंसी 20 पैसे गिर कर 81.30 के लेबल पर बंद हुए, इसके पहले यह 81.10 रुपए के लेबल पर बंद हुआ था.
एक्सपर्ट की जानिए क्या है राय
फाइनेंशियल सर्विसेज के प्रमुख सोधकारक बिनोद नायर को कहना है कि राजनीतिक तनाव और व्यापारिक कंपनियों के कमजोर पड़ने की वजह से भारतीय शेयर बाजार में 2 दिनों से अधिक उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. FII Inflow अनुकूल बाजार में बने रहने के बजाय अधिक वैल्यूएशन वाली कंपनियों से निवेशक को सतर्क रहना चाहिए.
इसी तरह की जानकारी के लिए इस वेबसाइट को सब्सक्राइब करें ताकि आने वाली नई खबर की नोटिफिकेशन सबसे पहले आप तक पहुंचे.