भारतीय शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच शुक्रवार के दिन गिरावट के साथ बंद हुए BSE Sensex 87.12 अंक यानि 0.14 फीसदी टूटकर 61,663.48 अंक के लेवल पर बंद हुआ. साथ ही साथ NSE Nifty भी 36.20 अंक यानि 0.20 फीसदी गिरकर 18, 307.70 अंक के स्तर पर बंद हुआ. रियल एस्टेट और पीएसयू बैंक को छोड़कर बाकी सभी इंडेक्स लाल बत्ती मे बंद हुए. BSE Midcap और Smallcap इंडेक्स 0.4फीसदी टूटकर बंद हुए.
NSE NIFTY पर चढ़ने वाले कुछ शेयर
NSE Nifty पर सबसे ज्यादा PSU Bank 58 अंक यानि 1.53 फीसदी 3,849.25 रुपए पर बंद हुआ. इसके अलावे एचसीएल टेक (Hcl Tech) के शेयर 10.60 यानि 0.79 फीसदी,HUL के शेयर 23.70 अंक 0.96 फीसदी चढ़ा, Asian Paints के शेयर 23.90 अंक यानि 0.78 फीसदी चढ़ा,SBI के शेयर 3.65 अंक यानि 0.61 फीसदी चढ़ा और Kotak Mahindra 9 अंक यानि 0.46 फीसदी चढ़कर बंद हुआ.
निफ्टी पर कुछ शेयरों में गिरावट देखने को मिला
NSE निफ्टी पर सबसे ज्यादा महिंद्रा और महिंद्रा के शेयर 32.20 रूपया या 2.56 फीसदी पर गिरकर बंद हुआ इसके अलावा बजाज ऑटो के शेयर 61.20 अंक यानी 1.66 फीसदी गिरा, Indusand Bank 17.85 अंक यानि 1.56 फीसदी गिरा Maruti Suzuki के शेयर 138.40 अंक यानि 1.54 फीसदी गिरकर बंद हुआ. सिप्ला के शेयर भी आज रुकने का नाम नहीं ले रहा था. वह भी आज 17.10 अंक अर्थात 1.53 फीसदी टूटकर बंद हुआ.
गिरावट के साथ बंद हुआ रुपया
अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया में मामूली गिरावट के साथ 81.68 के लेबल पर बंद हुआ. इसके पिछले सत्र में यह 81.6 के स्तर पर बंद हुआ था.
जानिए एक्सपर्ट की क्या है राय
रिलीगेयर ब्रोकिंग के वाइस प्रेसिडेंट अजीत मिश्रा जी का कहना है कि लगातार दो दिनों से घरेलू बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. आज भी शेयर बाजार उतार-चढ़ाव के साथ गिरावट पर बंद हुआ. शुरुआत के समय निफ्टी में गिरावट देखने को मिला लेकिन जैसे-जैसे बाजार आगे बढ़ा तो आखिरी समय में रिकवरी देखने को मिली. मार्केट इस बात की ओर इशारा कर रहा है कि भारतीय बाजार में उतार-चढ़ाव जारी रहेगा और फिर से मजबूती हासिल के साथ निफ्टी 18,450 अंक के स्तर को पार कर सकता है.
इसी तरह की जानकारी के लिए इस वेबसाइट को सब्सक्राइब करें ताकि आने वाली नई खबर की नोटिफिकेशन सबसे पहले आप तक पहुंचे.