ऑटोमोबाइल, गैस, आयल और फाइनेंसर सेक्टर में खरीदारी बढ़ने से मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार में बढ़त के साथ बंद हुए. BSE Sensex पर 248.84 अंक बढ़कर यानी 0.40 फीसदी चढ़कर 61, 872.99 के लेवल पर काम काज कर रहा था.और NSE निफ्टी 74.25 अंक बढ़कर यानी 0.41 फीसदी बढ़ने के साथ 18,403.40 के लेबल पर ट्रेडिंग कर रही थी.

सेक्टर इंटेक्स के बात करे तो आयल, ऑटो, गैस, और बैंक सेक्टर में 0.5 फ़ीसदी से लेकर 1 फ़ीसदी तक उछाल देखने को मिला है.
Nifty पर कुछ शेयरों में दिखी तेजी
निफ्टी पर पावर ग्रिड(powergrid) के शेयर सबसे ज्यादा 2.41 फ़ीसदी बढ़त के साथ बंद हुआ. इसके साथ-साथ ओएनजीसी (ONGC),आईसीआईसीआई बैंक(ICICI BANK), भारती एयरटेल(BHARTI AIRTEL), हीरो मोटर(HERO MOTORS),के भी बढ़त के साथ बंद हुए.
एचडीएफसी लाइफ(HDFC), आईटीसी(ITC), ग्रासिम इंडस्ट्रीज(GRASIM INDUSTRIES), सिपला(SIPLA), यूपीएल(UPL) के शेयर लाल रंग के साथ बंद हुए.
सेंसेक्स पर बढत के साथ बंद हुए कुछ शेयर
BSE Sensex पर पावरग्रिड के शेयरों में सबसे ज्यादा लगभग 2.20 फ़ीसदी के उछाल देखने को मिला इसके साथ साथ आईसीआईसी बैंक, भारती एयरटेल, अल्ट्राटेक सीमेंट, एसबीआई, डॉक्टर रेडी, टाइटन, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एशियन पेंट्स, एक्सिस बैंक, टेक महिंद्रा, इंफोसिस, एचडीएफसी, एचसीएल टेक, लार्सन एंड टर्बो, एनटीपीसी, बजाज फाइनेंस, शेयरों में हरी झंडी देखने को और इसी के बाजार बंद हुआ.
Sensex पर भी कुछ शेयरों में देखने को मिली बिकवाली
बजाज फिनजर्व(Bajaja finserv), आईटीसी (Itc), सन फार्मा(sun Ferma), टाटा स्टील(TATA Steel), रिलायंस इंडस्ट्रीज(Reliance Industries), कोटक महिंद्रा बैंक(kotak mahindra bank),टीसीएस(Tcs), और हिंदुस्तान युनलीवर लिमिटेड(Hul) के शेयर लाल रंग में बंद हुए.
इसी तरह की जानकारी के लिए इस वेबसाइट को सब्सक्राइब करें ताकि आने वाली नई खबर की नोटिफिकेशन सबसे पहले आप तक पहुंचे.