शेयर मार्केट ओपन: अमेरिकी खबर से उछला भारतीय बाजार सेंसेक्स और निफ्टी में असरदार मजबूती
share market open: अमेरिकी बाजार में आई तेजी की वजह से आज भारतीय बाजार में भी तेजी देखने को मिल रही है . हालांकि सेंसेक्स और निफ्टी सभी हरे निशान में खुलते नजर आएआए
ग्लोबल मार्केट में मजबूती से आज वह आज भारतीय बाजार में भी जोरदार मजबूती देखने को मिल रही है. गुरुवार के दिन ग्लोबल बाजार में मजबूती के कारण भारतीय बाजार में भी सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही हरे निशान में ट्रेड होते ना नजर आए. भारतीय बाजार सुबह खुलते ही सेंसेक्स 827.54अंक या 1.37फीसदी बढ़कर 61442.24पर और निफ़्टी 241.00 अंक या 1.34 बढ़कर 18269.20 पर कारोबार कर रही थी. लगभग 1690 तेरे रूम में तेजी आई. और 360 शेयरों में गिरावट देखने को मिली है और 70 एस शेयरों में कोई भी ग्लोबल मार्केट का प्रभाव नहीं पड़ा.
खरीदारी में दिख रहे कुछ शेयरों

इंफोसिस, टेक महिंद्रा, विप्रो, अपोलो हॉस्पिटल, रिलायंस आदि आज टॉप गेनर में हैं. आईसर मोटर, हीरो मोटर और महिंद्रा एंड महिंद्रा में बिकवाली देखने को मिला है. आज बैंक और फाइनेंस इंडेक्स भी मजबूत होते हुए दिखे है. मेटल्स और फार्मा भी आज अच्छा प्रदर्शन कर रहा है. एक लंबे समय बाद भारतीय बाजार में इतनी हरियाली देखने को मिली है.
ग्लोबल मार्केट में मंहगाई दर के गिरावट का प्रभाव
महंगाई दर में आई गिरावट की वजह से अमेरिकी बाजार में तेजी देखने को मिला. अमेरिकी कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स 8 महीने में पहली बार 8% के नीचे देखने को मिला.
गिरावट के साथ बंद हुआ था बाजार
गुरुवार के दिन ग्लोबल मार्केट में कमजोरी के कारण भारतीय शेयर बाजार को भी कमजोरी का सामना करना पड़ा और भारतीय शेयर बाजार में अच्छा खासा बिकवाली देखने को मिली. सेंसेक्स 419 अंक टूट चुका था और निफ्टी भी रुकने का नाम नही ले रहा था और ये भी लगभग 130 अंक टूट चुका था.
इसी तरह की जानकारी के लिए इस वेबसाइट को सब्सक्राइब करें ताकि आने वाली नई खबर की नोटिफिकेशन सबसे पहले आप तक पहुंचे.