भारतीय शेयर बाजार में विदेशी निवेशकों (FII) की शेयर होल्डिंग 19 फीसदी से गिरकर 10 साल के निचले स्तर पर पहुंच गया है. इसी बीच खबर सामने आ रही है कि विदेशी निवेशक ने सितंबर के तिमाही में ZOMOTO और ITC के सहित अन्य 10 शेयरों में एक लाख करोड़ का किया बड़ा निवेश. विदेशी निवेशक (FII) ने पिछले तिमाही में 764 शेयरों में पैसा लगाया है. टाटा स्टील(TATA STEEL) के शेयर में सबसे ज्यादा 24,898 करोड रुपए लगाए हैं. प्राइम डेटाबेस से इस बात की पुष्टि होती है कि एफआईआई(FII) ने सितंबर तिमाही में मेटल स्टॉक में 244.42 करोड रुपए के शेयर खरीदे हैं. इसी वजह से तिमाही में अब तक मेटल स्टॉक में 14 फ़ीसदी का उछाल देखने को मिला है.
FII सितंबर तिमाही में 10 शहरों पर लगाएं सबसे ज्यादा पैसा
TATA STEEL: विदेशी निवेशक ने सितंबर तिमाही में ₹24,898 का निवेश किए.
BHARAT ELECTRONIC (BHEL): विदेशी निवेशकों ने सितंबर के तिमाही में 22,017 करोड़ रुपए का निवेश किया.
BAJAJ FINSERV: FII ने सितंबर तिमाही में 15,680 करोड रुपए का निवेश किया.
Max Healthcare: विदेशी इन्वेस्टर्स ने चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में इस स्टॉक में 9,656 करोड रुपए का निवेश किया.
Bharti Airtel: इसे स्टॉक्स में FII ने 8,807 करोड़ का निवेश किया.
Zomoto : इस शेयर में सितंबर के तिमाही में FII ने 8057 करोड रुपए का दाव लगाएं.
ICICI BANK: इस शेयर में FII ने 7,615 करोड़ रुपए का निवेश किया है.
Hindustan Unilever Ltd (HUL): इस शेयर में एफआईआई ने दूसरी तिमाही में 4,495 करोड रुपए का निवेश किया है.
Gail: इस शेयर में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 4,018 करोड रुपए का निवेश किया है.
इसी तरह की जानकारी के लिए इस वेबसाइट को सब्सक्राइब करें ताकि आने वाली खबर नोटिफिकेशन सबसे पहले आप तक पहुंचे.