व्यापार

स्टॉक आईआरएफसी में दिखी तेजी, पहली बार IPO के पार पहुंच गया शेयर प्राइस

खबर शेयर करें

रेलवे सेक्टर से जुड़ा IRFC के शेयर में गुरुवार के दिन घरेलू शेयर बाजार में दिखी तेजी आईआरएफसी के शेयर में 8 फ़ीसदी का बढ़त देखने को मिला. 8 फ़ीसदी बढ़त के साथ कंपनी का शेयर प्राइस अपनी आईपीओ के शेयर प्राइस से पहली बार ऊपर जा चुका है. जब कंपनी अपना आईपीओ 2021 में लेकर आई थी तब उसका शेयर प्राइस 26 रुपए था जो आज बढ़कर 28.7 रुपए पर पहुंच गया है.

IRFC क्या करती है ?

आईआरएफसी(Indian Railway Finance Corpoation) जैसा कि नाम से ही अनुमान हो गया होगा कि यह कंपनी फाइनेंस का काम करती है. रेलवे जैसे बड़े-बड़े कंपनी में काम के लिए बहुत बड़ा फंड की जरूरत पड़ती है जो आईआरएफसी के द्वारा पूरा की जाती है. अनुमान के मुताबिक बता दें कि आईआरएफसी रेलवे के लिए 45 से 55 फ़ीसदी की फंड को पूरा करती है.

आईआरएफसी(IRFC) कंपनी का आंकड़ा

IRFC ने हाल ही के दूसरे क्वार्टर के नतीजे पेश किए थे जिसमें 14 प्रतिशत के साथ अपने प्रॉफिट को दर्शाया था. तिमाही नतीजे के अनुसार कंपनी की रेवेन्यू 5810 करोड रुपए थी जो पिछले वित्तीय वर्ष से 1120 करोड रुपए ज्यादा था आंकड़ों का अनुसार तथा बड़े कंपनी होने के कारण कंपनी का एसेट 439070 को रुपए का है.

कंपनी से जुड़ी जरूरी बातें

IRFC की ऑफिशियल वेबसाइट के अनुसार आईआरएफसी को फॉर्च्यून इंडिया 500 के लिस्ट में 96 वा स्थान प्राप्त है इस कंपनी का NPA जीरो है. जो एक पॉजिटिव संकेत है कंपनी 73979 पैसेंजर कोच के लिए फंडिंग कर चुका है जबकि 259661 माल वाहन के लिए कंपनी फाइनेंस किया है.

इसी तरह की जानकारी के लिए इस वेबसाइट को सब्सक्राइब करें ताकि आने वाली नई खबर की नोटिफिकेशन सबसे पहले आप तक पहुंचे.


खबर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *