एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार, भारतीय राजधानी दिल्ली में बुधवार को सोने के रेट में ₹320 प्रति 10 ग्राम के उछाल देखने को मिला जिससे बाजार में सोना 53,449 रुपए प्रति 10 ग्राम तक चढ़ गया है. पिछले दिन दिल्ली के सर्राफा बाजार में 10 ग्राम सोने का भाव 53,129 रूपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था इसी तरह स्पॉट मार्केट में भी 24 कैरेट सोने का भाव ₹53,500 10 ग्राम के आस पास पहुंच गया है.
चांदी की कीमत में आई कमी
2 दिन से सोने के साथ चांदी का भाव भी बढ़ रहा था लेकिन बुधवार के दिन चांदी की कीमत में ₹125 प्रति किलोग्राम गिरावट देखने को मिला और स्पॉट मार्केट में चांदी की कीमत ₹62,683 प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया है.
बुधवार के दिन डॉलर के मुकाबले रुपए में 66 पैसा की कमी देखने को मिला है जिस कारण से अमेरिकी मुद्रा डॉलर में मजबूती देखा गया है भारतीय मुद्रा 66 पैसा गिरकर 81.57 के स्तर पर पहुंच गया है. घरेलू बाजार में कमजोर ट्रेडिंग होने की वजह से भारतीय करेंसी में भी प्रभाव देखने को मिला है.
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के एनालिस्ट दिलीप परमार को कहना है कि ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में सोने की अधिक डिमांड के कारण रुपए में कमजोरी और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर राजनीतिक में आंतरिक तनाव के कारण सोने के दाम में मजबूती देखने को मिली है.
विश्व बाजार में सोने चांदी की क्या है वर्तमान प्राइस

सोने में तेजी के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 1,756 डॉलर प्रति औंस के लेवल पर कारोबार कर रहा था इसी तरह चांदी भी 21.6 डॉलर प्रति औंस लेबल पर कारोबार कर रहा था.
इसी तरह की जानकारी के लिए इस वेबसाइट को सब्सक्राइब करें ताकि आने वाली नई खबर की नोटिफिकेशन सबसे पहले आप तक पहुंचे.