शिक्षा-रोजगार

दिल्ली पुलिस कांस्टेबल ड्राइवर 2022 का रिजल्ट हुआ जारी

खबर शेयर करें

जी हां, दोस्तो बहुत ही बेसब्री से दिल्ली पुलिस कांस्टेबल ड्राइवर 2022 के रिजल्ट का था इंतजार जिसे कल यानी 29/10/2022 को एसएससी ने जारी कर दिया है.

SSC ने 1411 पोस्ट के लिए इस वेकेंसी को निकली थी, जिसका रिजल्ट मात्र 2 महीने के अंदर प्रकाशित कर दिया है.

आइए जानते है की इस वेकेंसी को एसएससी ने कब रिलीज किया था. इस वेकेंसी को 08/7/2022 से 29/09/2022 तक भरा गया था जिसका करेक्शन डेट 02/08/2022 तक था. इसका एग्जाम SSC के द्वारा online मोड में कंप्यूटर based होता है जिसे 21/10/2022 को कराया गया था.

SSC ने इसका आंसर key भी बिना समय गंवाए मात्र 1 month के अंदर ही रिलीज कर दी थी जो की दिनांक 04/11/2022 को हुआ था. और कल यानी 29/12/2022 को इसका फाइनल रिजल्ट भी जारी कर दिया गया है अब इससे बड़ी खुशखबरी छात्रों के लिए और क्या हो सकती है.

APPLICATION FEE हर साल की भांति इस साल भी SSC ने इस वेकेंसी के लिए GEN/OBC/EWS के लिए मात्र 100 rupees रखा था,और SC/ST के लिए निशुल्क था.

CORRECTION CHARGE अगर फॉर्म भरते समय किसी प्रकार की गलती हुई हो जैसे नाम या पता में spelling की गलती हुई हो उसे सुधार करने के लिए अगर आप पहली बार सुधार करते है तो 200 rupees और अगर दूसरी बार सुधार करते है तो 500 rupees लगते है.

PHYSICAL ELIGIBILITY फिजिकल में सबसे पहले मैं बात करने वाला हूं. height की जो की कम से कम 169cms होना चाहिए अगर इससे कम है तो आप इस फॉर्म को भरे भी होंगे तो कोई फायदा नही है क्यू की फिजिकल टेस्ट से आपको निस्कृत कर दिया जाएगा. अब मैं बात करता हु chest की जो कि 81cms se 58cms होना बहुत जरूरी है, मैं बता दू की चेस्ट में बहुत कम ही कैंडिडेट निस्कृत्त होते है क्यू की 81~85cms लगभग सबका होता है.

अब मैं बात करता हूं दौड़ की जो की सबसे जरूरी है क्योंकि ज्यादा से ज्यादा लड़के एग्जाम निकल कर दौड़ में छट जाते है. जिसका टाइम मात्र 7 min में 1600 मीटर दौड़ना होता है.

इस वेकेंसी का खास बात ये है की इसमें long jump और high jump भी होते है long jump में आपको 12फीट 6इंच और high jump में 3 फीट 6 इंच कूदना होगा.

CUTOFF अगर cutoff की बात करें तो इस बार का physical के लिए बहुत हाई गया है GEN के लिए 68 OBC के लिए 49 EWS वालो के लिए 42 SC वालो के लिए 41 ST वालो के लिए 49.

आप अपना रिजल्ट देखने के लिए, नीचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करे

click here

अगर आप अपना फाइनल आंसर जानना चाहते है की किस विषय में कितना नंबर पाए है तो SSC के ऑफिशियल साइट पर 13 January को अपलोड कर दिया जाएगा, वहा से आप देखे सकते है.

इसी तरह की जानकारी के लिए इस वेबसाइट को सब्सक्राइब करें ताकि आने वाली नई खबर की नोटिफिकेशन सबसे पहले आप तक पहुंचे.


खबर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *