दिल्ली पुलिस HEAD CONSTABLE MINISTERIAL EXAMINATION 2022 का रिजल्ट हुआ जारी. जी हां, दोस्तो दिल्ली पुलिस HEAD CONSTABLE MINISTERIAL EXAMINATION 2022 जो की SSC के द्वारा कंडक्ट कराया जाता है. उसका रिजल्ट जारी कर दिया गया है.मैं बता दू की इसका फॉर्म 17/05/2022 से 16/062022 तक भरा गया था. और इसका परीक्षा 10/10/2022 से 20/10/2022 के बीच हुआ था. एसएससी की तरफ से 2 नवंबर 2022 को इसके आंसर की(Answer key) भी जारी कर दी गई थी. अब उनका रिजल्ट भी जारी हो गया है.

Delhi Police HC Ministerial Result 2022
Delhi Police Head Constable Ministerial का रिजल्ट देखने के लिए कुछ प्रोसेस को फॉलो करना होगा. नीचे दिए गए लाइन को स्टेप बाय स्टेप पढ़ना है. ध्यान रखें जल्दबाजी न करें वरना आपके रिजल्ट में देरी हो सकती है.
- Delhi Police Head Constable Ministerial 2022 का रिजल्ट देखने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा.
- वहां पर आपको कुछ ऑप्शन दिखाई देंगे.
- रिजल्ट (Result) वाले ऑप्शन पर आपको क्लिक करना होगा.
- उसके बाद आपको अपना अप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ दर्ज करना पड़ेगा.
- उसके नीचे एक सबमिट(Submit) का बटन होगा, उस पर क्लिक करें.
- कुछ पल बात आपका रिजल्ट आपके सामने दिखेगा. आप चाहे तो इस रिजल्ट को प्रिंट आउट करा सकते हैं ताकि भविष्य में काम आ सके.
- मुझे उम्मीद है कि आपका रिजल्ट शुभ होगा और आप Delhi Police Head Constable के पद पर रहते हुए समाज का अच्छे से सेवा करेंगे.
नोट: आप चाहे तो दिल्ली पुलिस हेड कांस्टेबल मिनिस्टीरियल का रिजल्ट, नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके देख सकते हैं.
Delhi Police Head Constable Ministerial Cut off 2022
इस बार 16805 कैंडिडेट को PET के लिए qualify किया गया है. आइए जानते है की इस बार cutoff किसमे कितना गया है.
MALE के लिए
EWS ~66.66024
SC~62.11324
ST~55.68709
OH~38.03753
OBC~66.48676
UR~71.18945
MALE (ESM) के लिए
EWS~ 30.00000
SC~30.00000
ST~30.00000
OBC~37.70552
UR~35.27294
FEMALE के लिए
EWS~5157257
SC~48.84749
ST~37.99201
OH~30.00000
OBC~53.02424
UR~60.82149
जो भी छात्र अपना मार्क्स जानना चाहते है की किस विषय में कितना नंबर है तो वो SSC के official website पर जा कर 10/01/2023 से 24/01/2023 तक देख सकते है.
इसी तरह की जानकारी के लिए इस वेबसाइट को सब्सक्राइब करें ताकि आने वाली नई खबर की नोटिफिकेशन सबसे पहले आप तक पहुंचे.