शिक्षा-रोजगार

Bihar DELED Admissions 2023 : छात्र जल्द से जल्द करें आवेदन, इस दिन है आखिरी तारीख

खबर शेयर करें

Bihar DELEd (BTC) Admission 2023 Online Form : खुशखबरी, खुशखबरी, खुशखबरी.., जो अभ्यर्थी बहुत दिनों से बिहार डीएलएड( BSEB Bihar DELEd (BTC) 2 Year Course Admissions 2023 Apply Online Form) का इंतजार कर रहे थे उनकी इंतजार की घड़ी अब समाप्त हो गई है. जी हां, 25 जनवरी 2023 से लेकर 8 फरवरी 2023 तक इस फॉर्म को अप्लाई कर सकते हैं. आवेदन कैसे करना है, कितना रुपया लगेगा क्या क्या प्रोसेस है सारी जानकारी आपको नीचे के पैराग्राफ में मिल जाएगी.

आवेदन शुल्क :

जिन छात्रों को बिहार डीएलएड(Bihar DELED) में एडमिशन करवाना है तो उन्हें ऑनलाइन अप्लाई करना होगा. General / OBC / EWS छात्रों को ₹960 पेमेंट करना होगा जबकि sc-st छात्र को ₹760 फीस देनी होगी, ऑनलाइन पेमेंट करते समय. ई चालान या डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/नेट बैंकिंग, एसबीआई आई कलेक्ट फीस मोड के माध्यम से परीक्षा शुल्क का भुगतान करें.

उम्र सीमा :

बिहार डीएलएड में जो छात्र एडमिशन के इच्छुक हैं, उसकी कम से कम उम्र 17 वर्ष होनी चाहिए और अभी तक ज्यादा से ज्यादा उम्र की कोई पाबंदी नहीं है. 1 जनवरी 2023 से उम्र का कैलकुलेशन होगा.

शैक्षणिक योग्यता :

जिन छात्रों ने 12वीं में कम से कम 50 परसेंट मार्क्स लाया हो, वो इस फॉर्म को अप्लाई कर सकते हैं. एससी एसटी कैंडिडेट के लिए 45% मार्क्स कम से कम होना चाहिए.

एडमिशन प्रोसेस :

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित डी०एल०एड० ऑनलाईन संयुक्त प्रवेश परीक्षा में प्राप्त अंक के आधार पर तैयार मेधा सूची (Merit List) के अनुसार बिहार के सभी सरकारी एवं गैर-सरकारी संबंद्धता प्राप्त अध्यापक शिक्षा संस्थानों में प्रारंभिक शिक्षा में डिप्लोमा (डी०एल०एड०) कोर्स में नामांकन हेतु बिहार सरकार के आरक्षण नियमों के अनुसार तथा सरकार द्वारा उर्दू तथा कला / वाणिज्य एवं विज्ञान विषयों के लिए निर्धारित स्थान एवं अभ्यर्थियों द्वारा महाविद्यालय के लिये दी गई प्राथमिकता (Institution Choice) को दृष्टिपथ में रखते हुए Online कम्प्यूटरीकृत रूप से अभ्यर्थियों को महाविद्यालय आवंटित किया जाएगा.

आवेदन कैसे भरें :

>सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा.

>उसके बाद आवेदको को मोबाईल एवं ई-मेल पर उपलब्ध कराये गए आवेदन संख्या एवं पासवर्ड पोर्टल के मुख्य पेज पर Login करने पर आवेदन पत्र का पेज खुलेगा.

>उस पेज पर अभ्यर्थी अपना व्यक्तिगत एवं शैक्षणिक-प्रशैक्षणिक विवरण भरेंगे.

>उसके बाद अपना फोटो एवं हस्ताक्षर अपलोड करेंगे.

>उसके बाद परीक्षा शुल्क की राशि का भुगतान करेंगे.

>पंजीकृत पर्ची की प्राप्ति भुगतान सफल होने के बाद पंजीकृत प (Registration Slip) उत्पन्न (Generate) होगा. आवेदक “Print Registration Slip” बटन पर क्लिक कर पंजीकृत पर्ची का प्रिंट आउट प्राप्त कर सकते हैं.

इन बातों का ध्यान जरूर रखें

पंजीकरण प्रक्रिया :

• प्रथम बार में अभ्यार्थी को Register New Candidate पर क्लिक करना होगा.

• इसके बाद Initial Registration का पेज खुलेगा उस पेज पर Subject Applied for (i) Arts/Commerce (1) Science चुनेंगे.

• फिर आपको जिला, योग्यता कोटि, लिंग, दिव्यांगता अभ्यर्थी का नाम, जन्म तिथि, ई-मेल एवं मोबाईल नम्बर अंकित कर Submit and continue बटन क्लिक करेंग.

• आवेदक को “Submit and Continue बटन पर क्लिक करने से पहले सावधानीपूर्वक भरे गये विवरणों की जांच करनी होगी, क्योंकि इसके बाद के चरण में आवेदन में परिवर्तन करने की अनुमति नहीं होगी.

• Submit करने के पश्चात् आपके पंजीकृत मोबाईल पर SMS के माध्यम से एवं पंजीकृत ई-मेल आई०डी० पर आवेदन संख्या (यूजर आई०डी०) एवं पासवर्ड भेजा जायेगा, जिसका उपयोग करते हुए ऑनलाईन आवेदन भरने के लिए आगे Login कर सकेंगे.

अपलोड रंगीन फोटोग्राफ एवं हस्ताक्षर–

• अभ्यर्थी के फोटोग्राफ का स्कैन किए हुए साइज 100kb से 150 kb तक एवं आयाम 3.5cm x 4.5 cm होना चाहिए एवं हस्ताक्षर का स्कैन किया हुआ साईज 50kb से 100kb तक होना चाहिए.

• रंगीन फोटोग्राफ हाल (Recent) का होना चाहिए एवं Background सफेद अथवा हल्का रंग का होना चाहिए एवं कैमरे के सामने का खींचा हुआ होना चाहिए तथा अभ्यर्थी की आँखें एवं चेहरा स्पष्ट रूप से दिखना चाहिए.

• फोटो खिंचवाने के समय टोपी कोई कपड़ा अथवा काला चश्मा स्वीकार्य नहीं है.

• यदि फोटोग्राफ में लाल आँख (Red Eye Effect) का प्रभाव है, तो कृपया इसे Edit कर हटा दे.

bihar deled 2023 application form apply online

इसी तरह की जानकारी के इस वेबसाइट को सब्सक्राइब करें ताकि आने वाली नई खबर की नोटिफिकेशन सबसे पहले आप तक पहुंचे.


खबर शेयर करें

One Reply to “Bihar DELED Admissions 2023 : छात्र जल्द से जल्द करें आवेदन, इस दिन है आखिरी तारीख

  1. I may need your help. I tried many ways but couldn’t solve it, but after reading your article, I think you have a way to help me. I’m looking forward for your reply. Thanks.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *