bpsc admit card download 2023 : जिन उम्मीदवारों ने 25 नवंबर 2022 से लेकर 30 दिसंबर 2022 के बीच आवेदन किया है. उम्मीदवारों का एडमिट कार्ड आज से मिलना प्रारंभ हुआ यानी 28 जनवरी 2023 से बीपीएससी का एडमिट कार्ड(bpsc admit card download ) डाउनलोड कर सकते हैं. जैसा कि आप जानते होंगे की बिहार 68वीं संयुक्त (प्रारंभिक) परीक्षा का आयोजन राज्य लोक सेवा आयोग द्वारा 12 फरवरी 2023 को किया जाना है. उम्मीदवार जल्द से जल्द एडमिट कार्ड डाउनलोड कर ले और जोर शोर से अपनी पढ़ाई में लगे रहे.
बीपीएससी एडमिट कार्ड डाउनलोड 2022 लिंक, ऐसे करें एडमिट कार्ड डाउनलोड
- सबसे पहले आपको ऑफिशियल वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाना होगा.
- उसके बाद 68वीं सीसीई एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें.
- आप अपना Login डीटेल्स फील करें और सबमिट के बटन पर क्लिक करें.
- अब आपका एडमिट कार्ड दिख रहा होगा.
- बीपीएससी एडमिट कार्ड को डाउनलोड करें और एक प्रिंट निकाल लें और संभाल कर रखें.
BPSC 68th Notification 2022 Category Wise Vacancy Details
बीपीएससी की ओर से वर्ष 2022 में 281 पोस्ट की वेकेंसी निकली थी. सबसे ज्यादा सामान्य वर्ग में 129 पद है. इसके बाद ओबीसी वर्ग में 39 पद है, ई ओबीसी 39, ओबीसी फीमेल 05, ईडब्ल्यूएस 25, एससी श्रेणी में 39 जबकि एसटी में 04 पद है.
आयोग की ओर से जारी हुआ आवश्यक सूचना
1. Bpsc परीक्षा में उम्मीदवारों को औपबंधिक रूप से प्रवेश की अनुमति दी गयी है. उनकी पात्रता के सम्बन्ध में अन्तिम निर्णय साक्षात्कार के समय आवेदन में अंकित तथ्यों की विधिवत जाँच / सत्यापन के पश्चात् किया जा सकेगा.
2. उम्मीदवारों को परीक्षा केन्द्रों में प्रवेश 9.30 से प्रारम्भ होगी. परीक्षा प्रारंभ होने के एक घंटा पहले 11.00 बजे तक ही परीक्षा कक्ष में प्रवेश की अनुमति दी जायेगी. देर से आए विद्यार्थियों को बाहर ही रोक दिया जाएगा.
3. OMR Answer Sheet में किसी प्रकार का चिन्ह / रेखांकन / अंकन करना वर्जित है. प्रवेश पत्र पर अंकित ” आवश्यक निर्देश एवं उत्तर पत्रक (OMR Answer Sheet) पर अंकित सभी निर्देशों को उम्मीदवार ध्यान से पढ़ें और उसका अक्षरशः अनुपालन करें.
4. Marker / White Fluid / Blade / Eraser को परीक्षा कक्ष में ले जाना वर्जित है, इसका प्रयोग OMR Answer Sheet में करने पर एक चौथाई ( » or 0.25) अंक दंड स्वरूप घटाया जायेगा.
5. परीक्षा केन्द्र परिसर, जहाँ परीक्षा होनी है, में मोबाईल, ब्लुटुथ, वाई-फाई गैजेट, इलेक्ट्रॉनिक पेन, पेजर, Smart Watch आदि इलेक्ट्रॉनिक सामग्री लेकर जाना एवं उपयोग वर्जित है. यदि किसी अभ्यर्थी के पास परीक्षा कक्ष के अन्दर किसी भी प्रकार के Electronic सामग्री पाये जाने पर उसे कदाचार माना जायेगा और ऐसा करते हुए पकड़े जाते है तो कानूनी प्रक्रिया अपनाई जाएगी.
6. कदाचार में लिप्त पाये जाने / परीक्षा कक्ष में Electronic सामग्री के साथ पाये जाने पर परीक्षार्थी को इस परीक्षा सहित आगामी पाँच वर्षों के लिए एवं परीक्षा से संबंधित भ्रामक / सनसनीखेज अफवाह फैलाने की स्थिति में तीन वर्षों के लिए बिहार लोक सेवा आयोग की परीक्षाओं से वंचित किया जायेगा.
गौरतलब है, बीपीएससी 68वीं प्रारंभिक परीक्षा बिहार के 38 जिलों के 805 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होगी. इस बार आयोग द्वारा बीपीएससी 68वीं प्रीलिम्स परीक्षा की मार्किंग स्कीम में कुछ बदलाव किए गए हैं.
इसी तरह की जानकारी के लिए इस वेबसाइट को सब्सक्राइब करें ताकि आने वाली नई खबर की नोटिफिकेशन सबसे पहले आप तक पहुंचे.