व्यापार मनोरंजन

मुश्किलों से मिली brandsdaddy afe को फंडिंग, इस वजह से sharks नही कर पा रहे थे निवेश, जानें कारण

खबर शेयर करें

brandsdaddy afe के फाउंडर शो में कहते हैं कि उनकी कैरियर वर्ल्ड की सबसे हार्ड रेस्ट जॉब से स्टार्ट हुई थी, इंश्योरेंस पॉलिसी सेल्स मैनेजर के हिसाब से. उन्होंने वियतनाम की कंपनी (AIA Company) में स्ट्रेटजी हेड के तौर पर काम किया.

उन्होंने आगे कहा, उसके बाद मैं इंडिया आया और कुछ करने की सोचा. अक्टूबर-नवंबर में कमला मिल्स में दुर्घटना हो जाती है. उसने मुझे 30 साल पहले ले गया. जब एक व्यक्ति(मेरे पिताजी) दरभंगा से कांदिवली मिल में जाता है. 30 साल पहले एक एरिया था गणेश नगर. वहां पर आग लग गई. कांदिवली स्टेशन पर हम लोग रात गुजारे थे, मैं उस समय आज 6 साल का होगा. फिर मैंने मैंने रिसर्च करने लगा, मेरे पिताजी रो रहे थे. मुझे लगा हमें एक ऐसा प्रोडक्ट चाहिए. उसके बाद मैंने यह प्रोडक्ट डेवलप किया.

फायर ब्रिगेड से लेकर इंश्योरेंस कंपनी उनके प्रोडक्ट परचेज करती है

4 साल से उन्होंने इस प्रोडक्ट को ऑन मार्केट ले गए हैं. फायर ब्रिगेड उनके प्रोडक्ट परचेज कर रहे हैं और एक इंसुरेंस कंपनी इंडिया की नंबर वन है, उनसे कॉन्ट्रैक्ट है. अगर आप इंडिया में कहीं भी फ्री इंश्योरेंस लेते हो तो ऑटो फ्री एक्सटिंग्विशर बाल उन्हें मैंडेटरी मिलता है.

कंपनी नाम brandsdaddy afe
फाउंडरROSHAAN MISHRA & ANNKITA GANDHI
फाउंडेड2017
asked for70 लाख 5% इक्विटी के लिए
Valuation 14 करोड़ पर
काउंटर ऑफर50 लाख 5% इक्विटी के लिए और 20 लाख debt @12% interest
Valuation 10 करोड़ पर
फाइनल डील35 लाख 5% इक्विटी के लिए
valuation– 7 करोड़ पर और 35 लाख debt @12% interest
शार्क्स नमिता थापर
हेडक्वार्टरमुंबई
कैटेगरीfire extinguisher
वेबसाइटVisit now

Brandsdaddy afe में इस शार्क्स ने पैसा निवेश किया

Brandsdaddy afe कंपनी मैं कई साल निवेश करने से परहेज करते हैं. उन्हें लगता है कि यह बिजनेस b2g है यानी कि गवर्मेंट को बेचने से यह बिजनेस चल सकता है. लेकिन मक्योर की फाउंडर नमिता था पर थोड़ा दिलचस्पी दिखाएं और उन्होंने एक ऑफर दिया, 35 लाख 5% इक्विटी के लिए (valuation– 7 करोड़ पर) और 35 लाख debt @12% interest. उसके बाद कंपनी के फाउंडर एक काउंटर ऑफर देते हैं, 50 लाख 5 परसेंट इक्विटी के लिए (Valuation– 10 करोड़) और 20 लाख debt @12%interest. हालांकि, नमिता थापर इस बात को डिसएग्री करती है और उन्होंने जो ऑफर दिया था, उसी पर डील पक्की होती है.

इसी तरह की जानकारी के लिए इस वेबसाइट को सब्सक्राइब करें ताकि आने वाली नई खबर की नोटिफिकेशन सबसे पहले आप तक पहुंचे.


खबर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *