शिक्षा-रोजगार

CISF Constable Driver और Driver Cum Pump Operator DCPO Recruitment 2022, 451 पदों पर करे आवेदन

खबर शेयर करें

केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) ने 451 कांस्टेबल ड्राइवर और ड्राइवर कम पंप ऑपरेटर पदों की भर्ती के लिए अधिसूचना जारी किया है. इस सीआईएसएफ कांस्टेबल चालक/डीसीपीओ 2022 में रुचि रखने वाले और पात्रता को पूरा करने वाले सभी उम्मीदवार 23 जनवरी 2023 से 22 फरवरी 2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आयु सीमा, पाठ्यक्रम, संस्थानवार पद, चयन प्रक्रिया, वेतन से संबंधित जानकारी के लिए अंतिम तक जरूर पढ़े उसके बाद ही आवेदन करे.

स्त्रोत: सोशल मीडिया

IMPORTANT DATES

आवेदन शुरू करने कि तिथी 23/01/2023
आवेदन करने कि अंतिम तिथि 22/02/2023
आवेदन शुल्क जमा करने कि अंतिम तिथि 22/02/2023
परिक्षा की तिथिऐडमिट कार्ड के अनुसार
एडमिट कार्ड उपलब्ध परिक्षा से पहले

आवेदन शुल्क

GEN/EWS/OBC100/.
SC/ST/ESM0/.
इसे आप सिर्फ क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग के माध्यम से ही जमा कर सकते हैं.

आयु सीमा

* न्यूनतम आयु ~ 21 वर्ष
* महत्तम आयु ~ 27 वर्ष
* ध्यान रहे की जिनकी आयु 02/08/1999 से 01/08/2004 के बीच है, वही इस भर्ती का लाभ उठा सकते है.
* अतिरिक्त आयु सीमा छूट के बारे में जानने के लिए एक बार नोटिफिकेशन जरूर पढ़े.

NOTIFICATION पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें.

click here

शैक्षणिक योग्यता

अभ्यर्थी ने मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय से मैट्रिक अथवा इसके समक्ष परीक्षा पास है.

राज्य बोर्ड या केन्द्रीय बोर्ड के अलावा अन्य बोर्ड द्वारा दिए जाने वाले शैक्षणिक प्रमाण पत्र के प्रति संगलन करे जिसमे वह शैक्षणिक योग्यता केंद्र सरकार के तहत सेवा हेतु मैट्रिक/ दसवी कक्षा के समक्ष घोषित कि गई हो.

इस भर्ती में सबसे ध्यान देने वाली बात ये है की इसमें ड्राइवरिंग लाइसेंस अनिवार्य है, लाइसेंस कब का होना चाहिए या इसके बारे में विस्तार से जानने के लिए एक बार नोटीफिकेशन जरूर पढ़े.

उमीदवार की हाइट (height)167 cm (male)
उमीदवार की छाती (chest)80-85 cm
दौड़ (running) की समय(timing)3 min 15 sec में 800 मीटर दौड़ना है
Long jump15 फीट (feet)
High Jump3 फीट (feet)
विशेष जानकारी के लिए नोटीफिकेशन पढ़े.

Category wise vacancy

POST NAMECONSTABLE DRIVER (DIRECT)Constable/(Driver -Cum -Pump -Operator) (i.e. Driver for fire services) -Direct
UR76111
ESW1826
OBC4972
SC2740
ST1319
TOTAL183268

अगर आप इस भर्ती के योग्य है तो देर न करे नीचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करके जल्द से जल्द आवेदन करे.

click here

CISF के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें

click here

इसी तरह की जानकारी के लिए इस वेबसाइट को सब्सक्राइब करें ताकि आने वाली नई खबर की नोटिफिकेशन सबसे पहले आप तक पहुंचे.


खबर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *