Shark tank india season 2 : कंपनी के फाउंडर शो की शुरुआत इस प्रकार करते हैं. नमस्ते शार्क्स, sharks आजकल एक रुपए में क्या मिलता है? शार्क्स हम लेकर आए हैं एक रुपए में बहुत सारी खुशियां, रोते हुए बच्चे को हंसाने वाली खुशियां. यह और कुछ नहीं बल्कि कैंडी है लेकिन इस ₹1 के खुशियों को आजकल सब भूल चुके हैं जबकि यह मार्केट है, 20 हजार करोड से ज्यादा का और इस मीठी सी इंडस्ट्री में हम लेकर आए हैं Dobiee.
Dobiee की शुरुवात वर्ष 2021 में हुई
Dobiee एक Confectionery ब्रांड है, जो कि एक अलग-अलग वैराइटीज के कैंडी बनाता है, जिसे आप और हम खाकर बड़े हुए हैं, पर Dobiee इसमें कुछ अलग करता है. डबल फ्लेवर की कैंडी भी बनाता है जैसे पाइनएप्पल–कोकोनट, स्टोबेरी विद लेमन, पिंक गवावा विद ग्रीन गवावा. इसके अलावा हम उनको प्रोडक्ट भी बनाते हैं टॉय कैंडी जो कि आते हैं दो से तीन टॉयज के साथ अलग-अलग ऐसोर्टमेंट होते हैं, जो Dobiee की है.
Dobiee की शुरुआत वर्ष 2021 में की गई थी. अब तक 900000 से भी ज्यादा इसके पैकेट को बेचा जा चुका है. Dobiee भारत के 9 राज्य में 50,000 से ज्यादा आउटलेट्स में अवेलेबल है. यह कंपनी अब अमेजॉन पर भी अवेलेबल होगी. Dobiee को पूरे भारत में पहुंचाने के लिए शार्क टैंक इंडिया में जजेस के पास Dobiee के फाउंडर आते हैं. उन्होंने जजेस को, अपने बिजनेस में निवेश के लिए 72 लाख दो पर्सेंट इक्विटी के लिए ask करते हैं.
कंपनी नाम | Dobiee |
फाउंडर | Arjun mukesh dharamshi & Mukesh dharamshi |
फाउंडेड | 2021 |
हेडक्वार्टर | मुंबई |
asked for | 72 लाख दो पर्सेंट इक्विटी के लिए वैल्यूएशन– 36 करोड़ |
काउंटर ऑफर | 72 लाख 5% इक्विटी के लिए वैल्यूएशन 14.4 करोड़ पर |
फाइनल डील | 72 लाख 6.5% इक्विटी के लिए (वैल्यूएशन–11.08 करोड़ पर) |
शार्क | अमित जैन |
वेबसाइट | Visit now |
Buy now | Amazon |
Candy के बिजनेस को क्यों चुना ?
कंपनी के फाउंडर मुकेश कहते हैं, “मेरी शुरुवात एक कंपनी में काम करने से हुई. उस कंपनी में मैं कोल्ड ड्रिंक देता था. वहां पर कैंडी पड़ी रहती थी मैं सोचता था कि यह कैंडी बनती कैसे है? यह सोचकर मैं कैंडी कंपनी में गया. वहां पर देखा कैंडी कैसे बनती है. फिर आगे जाकर छोटा सा कैंडी की फैक्ट्री शुरू कर दी, लेकिन खुद की ब्रांड के लिए नहीं औरो को बनाता था एस ए कॉन्ट्रैक्ट बेस पर.”
वे आगे बताते हैं कि शादी होने के बाद पहली एनिवर्सरी पर उनके बेटे का जन्म होता है. उनका बेटा मैकेनिकल इंजीनियरिंग से पढ़ाई किया है बाद में फ्रांस गया. और मुंबई आकर बोला– पापा ब्रांड बनाते हैं. उसके बाद कोरोनावायरस का पैंडेमिक आया. वर्ष 2021 में Dobiee की शुरुवात हुई. उन्होंने 4 करोड़ से भी ज्यादा का धंधा किया.
Dobiee में इस शार्क ने पैसा निवेश किया
नमिता थापर और पियूष बंसल इस बिजनेस आइडिया में इंटरेस्ट नहीं दिखाते और बाहर हो जाते हैं. उसके बाद कारदेखो के को फाउंडर अमित जैन आगे आते हैं और एक ऑफर देते हैं 40 लाख 2% इक्विटी(वैल्यूएशन–8 करोड़) और 32 लाख 11% इंटरेस्ट पर. अनुपम मित्तल भी एक ऑफर देते हैं, 72 लाख 11% इक्विटी वैल्यूएशन–6.55 करोड़ पर. उसके बाद एक काउंटर ऑफर आता है, 72 लाख 5% इक्विटी के लिए यानी वैल्यूएशन 14.4 करोड़ पर.
फिर अनुपम रिवाइज्ड ऑफर देते हैं, ₹72 लाख फॉर 9% इक्विटी, वैल्यूएशन – ₹8 करोड़ पर. Shark Amit Revised ऑफर ₹72 लाख फॉर 7% इक्विटी, वैल्यूएशन – ₹10.29 करोड़ पर. फिर दोनों सार्क 72 लाख 10 % इक्विटी के लिए साथ आते हैं यानी कंपनी का वैल्यूएशन 7.2 करोड़ पर. हालांकि, कंपनी के फाउंडर 72 लाख 6.5 परसेंट इक्विटी के लिए फिर से पीच करते हैं. उसके बाद अनुपम बाहर हो जाते हैं. अंत में शार्क अमित जैन 72 लाख 6.5% इक्विटी के लिए ( वैल्यूएशन–11.08 करोड़ पर) डील को क्लोज करते हैं.
इसी तरह की जानकारी के लिए इस वेबसाइट को सब्सक्राइब करें ताकि आने वाली नई खबर की नोटिफिकेशन सबसे पहले आप तक पहुंचे.