व्यापार मनोरंजन

Stage ओटीटी प्लेटफार्म पर sharks ने किया करोड़ो का निवेश

खबर शेयर करें

कंपनी के मालिक ने sharks को अपने प्लेटफार्म के बारे में बताया

Sharks आप में से कोई भी हमारे घर आता है तो हमारे पापा बिल्कुल भी कंफर्टेबल फील नहीं करेंगे. पिछले 54 सालों से उनके दिमाग में यह भरा गया है कि पढ़े-लिखे लोग हिंदी और अंग्रेजी में बात करते हैं. उन्हीं की तरह सैकड़ों लोग हमारे देश में बोलियों में बात करते हैं, जिनको उनके बोलने के तरीके की वजह से नीचा दिखाया जाता है. लेकिन बोली ही तो हमारी पहचान है. हमारी इन्ही बोलीयों को पहचान दिलाने के लिए हम लेकर आए हैं, स्टेज(STAGE). देश का बोलियों का पहला ओटीटी (OTT) प्लेटफार्म, जहां आपको मिलेगी देश की बोलियों में फिल्मे, वेब सीरीज और भी बहुत कुछ.

शार्क्स (Sharks) आपको पता है हमारे देश में 19000 से भी ज्यादा बोलियां बोली जाती है लेकिन हम फिर भी कुछ ही भाषा या बोलियों में फिल्मे या वेब सीरीज क्यों बनाते हैं? हरियाणवी, राजस्थानी में नहीं. ओटीटी का तो छोड़िए, शार्क्स बोलियो का अपना टीवी या रेडियो चैनल नहीं होता. हमने शुरुआत की हरियाणवी बोली से और कुछ ही समय में हमने पूरी की पूरी लोकल इंडस्ट्री खड़ी कर दी.

स्टेज(STAGE) का सबसे बड़ा अचीवमेंट यह है कि 1000 से भी ज्यादा हरियाणवी कलाकारों को काम मिला और उन्हीं कलाकारों के साथ मिलकर हमने 300 से भी ज्यादा घंटों में ओरिजिनल लाइब्रेरी बनाया. हरियाणवी और राजस्थानी में जैसे ही अच्छा कंटेंट बना, लोगों का भी प्यार मिला . आज हमारे पास एक लाख से भी ज्यादा paid सब्सक्राइबर है. हरियाणा में 1.3 लाख paid subscriber है, जो हमें ₹400 सालाना फीस के तौर पर देते हैं.

स्टेज(Stage) ने राजस्थानी कंटेंट भी बनाना शुरू किया

आपको बता दें कि स्टेज प्लेटफॉर्म धीरे-धीरे सफलता की सीरियल चल रहा है. आज से 3 महीने पहले राजस्थानी कंटेंट भी बनाना शुरू कर दिया है और देश भर में 20 अलग-अलग बोलिया इकट्ठा की है, जो आने वाले 5 सालों में लॉन्च करेगा. हो सकता है आने वाले समय में स्टेज बहुत बड़ा प्लेटफार्म बन सकता है. क्योंकि ये तीन एंटरप्रेन्योर(शशांक, विनय और प्रवीण) ने कमाल का आइडिया लाया है, जिससे छोटे-छोटे कलाकारों को इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा.

Wittyfeed के बाद Stage प्लेटफार्म बनाया

3 एंटरप्रेन्योर ने आज से 8–9 साल पहले यानी वर्ष 2014 में विटीफीड(wittyfeed) लांच किया था. परंतु किसी कारण, विटीफीड बंद हो गया जिसके बाद एंटरप्रेन्योर की हालत खराब हो गई और वह डिप्रेशन में चले गए थे. कहते हैं ना हर सफलता के पीछे, बहुत बड़ा असफलता रहता है. ठीक इसी तरह 3 एंटरप्रेन्योर से यह बात सिद्ध कर दी. आइए जानते हैं आगे की कहानी उन्ही की जुबानी.

स्टेज के मालिक ने कहा, 26 नवंबर 2018 की बात है 25 तारीख को हम शाम को एक मीटिंग करके गए थे तो हमारा उस महीने एक मिलियन डॉलर रेवेन्यू था उस महीने करीब 125 लोगों की टीम हमारी थी. उस टाइम इंदौर हेड क्वार्टर था, इसके अलावा दिल्ली, बेंगलुरु, मुंबई, न्यूयॉर्क और सिंगापुर इन 5 जगहों पर हमारे सेल्स ऑफिस थे. टाइम सेवर के पास भी ऑफिस था, न्यूयॉर्क में हमारा. अचानक हमारी कंपनी किसी कारणवश खत्म हो जाती है. पहले तो हमें कुछ समझ में नहीं आया कि फिर इस प्रोसेस को करने में बहुत टाइम लग गया. कंपनी नही चल रही थी, फिर भी किसी को हमने फायर नहीं किया.

दो-तीन महीने निकल गए, रेवेन्यू जब जीरो हो जाता है तो दो करोड़ पेरोल था, महीने का. फरवरी 2019 तक आते आते हैं सारा पैसा खत्म हो गया. 24 फरवरी 2019 को हमने एक मीटिंग की उसमें कहा कि हमारे पास एक ऑप्शन है कंपनी को बंद कर दे, पैसे खत्म हो गए हैं या एक दूसरा ऑप्शन है. अगर आप लोगों को हम पर भरोसा है आपको लगता है कि हम कुछ कर लेंगे. हम पर आप बेट लो. हमें 6 महीने का टाइम दो हम आपको 25 परसेंट देंगे सैलरी का. बचा हुआ पैसा 75 % उसे डबल देंगे एस ए इक्विटी. आप इन्वेस्टर बन जाओगे कंपनी के लिए.

90 में से 54 लोगों ने बोला, हम आपके साथ हैं. वह बोले सैलरी 25% छोड़ो, मेरे पास कुछ सेविंग है हम कंपनी थोड़े ना मरने देंगे. वहीं से अगले 6 महीने तक मीटिंग की और फिर हम स्टेज (stage) तक पहुंचे 1 नवंबर 2019 को फाइनली हमने स्टेज(Stage) लांच किया.

कंपनी नामस्टेज(Stage)
फाउंडरशशांक, प्रवीण और विनय
फाउंडेड1 नवंबर 2019
कैटेगरीएंटरटेनमेंट
asked for3 करोड़ 1% इक्विटी के साथ
फाइनल डील1.5 करोड़ 0.6% इक्विटी के साथ और 1.5 करोड़ 18% interest
शार्क्सअमन गुप्ता, नमिता थापर और पियूष बंसल
एपिसोड(शार्क टैंक इंडिया)सीजन 2 एपिसोड 3
एयर डेट4 जनवरी 2023
हेडक्वार्टरइंदौर, मध्यप्रदेश
Support asandroid , ios, fire tv, smart tv
WebsiteVisit now

3 शार्क्स ने लगाया स्टेज(Stage) पर पैसा

शुगर कॉस्मेटिक्स की फाउंडर एंड सीईओ विनीता सिंह स्टेज प्लेटफार्म पर पैसा नहीं लगाती है. वह कहती है कि मैं आपके साथ नहीं जुड़ पाऊंगी क्योंकि आपका जो ask है और वैल्यूएशन है थोड़ा हाई है. मुझे आपकी स्टोरी सुनकर बात इंस्पिरेशन मिली. आपकी स्टोरी सुनकर बहुत अच्छा लगा.

shaadi.com के फाउंडर अनुभव मित्तल ने कहा कि “जैसे कि हम कहते हैं ना सक्सेस बिल्ड्स इगो, फेलियर बिल्ट्स कैरेक्टर और जो चेंजेज आज दिख रहा है ना वो टाइम की देन है. मुझे यह समझ में नहीं आ रहा कि आप हमसे 3 करोड़ लेकर करोगे क्या? 36 करोड़ का रेवेन्यू पहले मिल गया, इससे कुछ फर्क नहीं पड़ने वाला.”

बाकी 3 शार्क्स अमन गुप्ता, नमिता थापर और पियूष बंसल इस स्टार्टअप में इंटरेस्ट दिखाते हैं , परंतु वह अपना ऑफर बताते हैं. अंत में 1.5 करोड़ 0.6% इक्विटी के साथ और 1.5 करोड़ 18 परसेंट इंटरेस्ट पर डील पक्की होती है.

इसी तरह की जानकारी के लिए इस वेबसाइट को सब्सक्राइब करें ताकि आने वाली नई खबर की नोटिफिकेशन सबसे पहले आप तक पहुंचे.


खबर शेयर करें

One Reply to “Stage ओटीटी प्लेटफार्म पर sharks ने किया करोड़ो का निवेश

  1. Reading your article has greatly helped me, and I agree with you. But I still have some questions. Can you help me? I will pay attention to your answer. thank you.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *