शिक्षा-रोजगार

IB Recruitment 2023 : खुफिया विभाग में पाए नौकरी करने का सुनहरा मौका, 10वीं पास उम्मीदवार करें आवेदन

खबर शेयर करें

IB Security Assistant MTS Notification 2023 : गृहमंत्री के अधीन खुफिया विभाग में सरकारी नौकरी का सुनहरा अवसर उठाए. शनिवार यानी 28 जनवरी से इच्छुक उम्मीदवार इस फॉर्म को अप्लाई कर सकते हैं. दसवीं पास छात्र अप्लाई कर सकते हैं, उच्च शिक्षा की जरूरत नहीं. परंतु इसका एग्जाम निकालना थोड़ा मुश्किल होता है. नीचे दिए गए पैराग्राफ में इस पोस्ट की सारी जानकारी दी गई है.

आवेदन शुल्क :

इस पोस्ट में General / OBC / EWS कैटेगरी को ₹450 शुल्क लग सकता है जबकि sc-st को ₹50 फीस देना होगा. सभी श्रेणी की महिलाओं को भी ₹50 देना होगा. इस फॉर्म को ऑनलाइन मोड के द्वारा अप्लाई किया जाना है.

उम्र सीमा :

MTS पोस्ट के लिए कम से कम 18 वर्ष उम्र होनी चाहिए और ज्यादा से ज्यादा 25 वर्ष तक के उम्मीदवार आईबी में जॉब के लिए अप्लाई करें. हालांकि, Security Assistant / Executive के लिए 27 वर्ष तक के उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं.

Upper Age Limit–

श्रेणीage relaxation
एससी/एसटी5 साल
ओबीसी3 साल

नोट: 40 वर्ष की आयु तक के विभागीय उम्मीदवारों के लिए ऊपरी आयु सीमा में छूट है, जिन्होंने 3 वर्ष की नियमित और निरंतर सेवा प्रदान की है, यह छूट केवल केंद्र सरकार के लिए लागू है. असैनिक पद धारण करने वाले असैनिक कर्मचारी और सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों, स्वायत्त/ सांविधिक निकायों आदि में कार्यरत कर्मियों पर लागू नहीं होते हैं. आयु सीमा में सामान्य उम्मीदवारों के लिए 35 वर्ष की आयु तक और विधवाओं, तलाकशुदा महिलाओं के मामले में अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति के लिए 40 वर्ष तक की छूट है. और महिलाएं न्यायिक रूप से अपने पति से अलग हो गईं और पुनर्विवाह नहीं किया.

वेकेंसी डिटेल्स :

MHA Intelligence Bureau IB में एमटीएस और Security Assistant / Executive के लिए 1675 पोस्ट के लिए वैकेंसी निकली है. एमटीएस(MTS) में 150 पोस्ट है जबकि Security Assistant / Executive में 1525 पोस्ट है. खुफिया विभाग में नौकरी पाने के लिए 28 जनवरी 2023 से लेकर 17 फरवरी 2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

IB Recruitment 2023 official notification pdf download

शैक्षणिक योग्यता :

जिन उम्मीदवारों ने दसवीं की पढ़ाई भारत के मान्यता प्राप्त बोर्ड से की हो, वो उम्मीदवार खुफिया विभाग (MHA Intelligence Bureau IB Security Assistant/Executive & Multi-Tasking Staff Recruitment 2023 Apply Online) में जॉब के लिए आवेदन कर सकते हैं.

एग्जामिनेशन प्रोसेस :

खुफिया विभाग में MTS में नौकरी पाने के लिए इन प्रोसेस से गुजरना होगा. Tier 1 में 100 मार्क्स के ऑब्जेक्टिव प्रश्न होंगे, जिन्हें एक घंटा में हल करना होगा. जानकी tier 2 में डिस्क्रिप्टिव टाइप प्रश्न होंगे, जिन्हें 1 घंटा में हल करना होगा. Tier 2 में 40 में से पासिंग मार्क्स 16 है.

वही , दूसरी ओर खुफिया विभाग में Security Assistant/Executive में नौकरी पाने के लिए तीन प्रकिया होती है. टियर -1 परीक्षा में कट- ऑफ अंक (100 में से) UR-35, OBC-34, SC/ ST-33 और EWS-35 होंगे (सभी भूतपूर्व सैनिकों को उनकी अपनी श्रेणी में माना जाएगा ; यूआर / ओबीसी / एससी / एसटी / ईडब्ल्यूएस). Tier 2 में 40 मार्क्स के डिस्क्रिप्शन टाइप प्रश्न होंगे, जिन्हें 1 घंट में हल करना होगा. Tier 2 में 50 में से पासिंग मार्क्स 20 है. Tier 2 में 10 मार्क्स का स्पोकन एबिलिटी टेस्ट भी होता है. Tier 2 में अगर आप पास हो जाते हैं तो आपको Tier 3 से गुजरना होगा. Tier 3 में इंटरव्यू होता है, जो 50 मार्क्स का होता है.

MHA Intelligence Bureau IB Security Assistant/Executive & Multi-Tasking Staff Recruitment 2023 Apply Online

इसी तरह की जानकारी के लिए इस वेबसाइट को सब्सक्राइब करें ताकि आने वाले नई खबर की नोटिफिकेशन सबसे पहले आप तक पहुंचे.


खबर शेयर करें

One Reply to “IB Recruitment 2023 : खुफिया विभाग में पाए नौकरी करने का सुनहरा मौका, 10वीं पास उम्मीदवार करें आवेदन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *