व्यापार मनोरंजन

Janitri को Shark Tank India से मिली 1 करोड़ की फंडिंग, यहां पढ़े

खबर शेयर करें

Shark Tank India Season 2: janitri के फाउंडर अरुण अग्रवाल शो की शुरुआत इस प्रकार करते हैं.

अग्रवाल ने कहा, “शार्क्स, आज भारत में एक लाख लाइव बर्थ पर 113 मदर की मृत्य(death) प्रेगनेंसी, डिलीवरी और पोस्ट डिलीवरी के वक्त हो जाती है. यदि मैं सिर्फ बच्चों की बात करूं तो हजार में से 30 मृत्यु, डिलीवरी और पोस्ट डिलीवरी के समय हो जाती है(वर्ष 2019 की रिपोर्ट के अनुसार).”

उन्होंने आगे कहा, शार्क्स, आखिरी 3 महीने में और लेबर के टाइम मां और बच्चे को सही टाइम पर सही मॉनिटरिंग करके सही डिसीजन लिया जाए तो 80 परसेंट से ज्यादा indeath और कमलीकेशंस को रोका जा सकता है और इसी के लिए हम लेकर आए हैं जनित्री. जनित्री में हम बना रहे हैं वियरेबल एंड एआई इनेबल डिवाइसेज एंड सॉफ्टवेयर जो मां और अनबॉर्न बेबी के विटल्स पैरामीटर(vitals parameter) को मॉनिटर करता है और लगातार डाटा डॉक्टर के मोबाइल पर भेजता है जिससे कि डॉक्टर राइट टाइम पर राइट डिसीजन ले सके और कॉम्प्लिकेशन को रोक सके. हमारा विजन है, कोई भी मां और बेबी प्रेगनेंसी के टाइम डिलीवरी के टाइम या पोस्ट डिलीवरी के टाइम उसकी डेथ न हो और ना ही कोई लाइफ लॉन्ग कॉम्प्लिकेशन हो.”

कंपनी नामJanitri
फाउंडरअरुण अग्रवाल
फाउंडेड2021
हेडक्वार्टरबैंगलोर
कैटेगरीहेल्थ केयर
Shark tank india 2(एपिसोड)एपिसोड 12
asked for1 करोड़ 2.5% इक्विटी के लिए
वैल्यूएशन – 25 करोड़ पर
फाइनल डील1 करोड़ 2.5% इक्विटी के लिए
वैल्यूएशन – 25 करोड़ पर
शार्कनमिता थापर
वेबसाइटVisit now

कैसे शुरुवात हुई janitri की?

अरुण अग्रवाल की पढ़ाई लिखाई अलवर(राजस्थान) से हुई. इसके बाद उन्हें मौका मिला बी टेक इलेक्ट्रॉनिक से करने का वीआईटी वेल्लोर से. उनका सपना था कि यह जो ग्रामीण ग्रास रूट प्रॉब्लम है, हेल्थ केयर में. उनको टेक्नॉलॉजी के थ्रू सॉल्व करूंगा और इसलिए उन्होंने डिसाइड किया कि मास्टर्स बायोमेडिकल इंजीनियरिंग(VIT) से करूंगा.

उन्होंने बताया कि वह बचपन में काफी हेल्थ केयर के रिलेटेड प्रॉब्लम सुनते थे. वे आगे कहते हैं इंडिया में इन्फेंट मोर्टालिटी रेट मैटरनल मोर्टालिटी रेट 20 साल पहले कितनी ज्यादा थी. उन्होंने अपनी दादी की कहानी सुनी, वे सात भाई बहन हैं.

अग्रवाल ने 2 साल के लिए जॉब की फाइनेंसियल तौर पर खुद को सरवाइव करने के लिए. वह एक पेटेंट एंड एनालिस्ट इन द हेल्थ केयर डोमेन और अपने फ्री टाइम में हेल्थ केयर के स्टेकहोल्डर से मिलना शुरू कर दिया. उन्होंने 100 से ज्यादा हॉस्पिटल विजिट किए एक्रॉस इंडिया. उन्होंने बताया कि वे लाइव डिलीवरी देखी, सी सेक्शन देखें मदर एंड चाइल्ड केयर को पूरे डिटेल में समझा.

Janitri कैसे काम करता है?

janitri की ओर से आपको दो चीजें देखने को मिलेगी. पहला keyar patch है और दूसरा उनका एप्लीकेशन दक्ष ऐप है. Janitri में एक नया चीज देखने को मिलेगा वह है navam prototype यह अभी लांच नही हुआ.

केयर पैच एक सिलिकॉन एंड प्लास्टिक का बना है जो कि फेटल हार्ट रेट मटेरियल, लेबर कॉन्ट्रेक्शन, फेटल मूवमेंट में चारों पैरामीटर को मॉनिटर करता है. Daksh एप्लीकेशन से कनेक्ट होता है जो कि किसी एंड्रॉयड फोन और टैबलेट से चल सकता है. केयर patch की कीमत लगभग ₹29000 है और दक्ष ऐप का सब्सक्रिप्शन साल भर का ₹10000 है.

janitri में इस शार्क ने पैसा निवेश किया

नमिता थापर पिचर के आईडिया को सुनकर निवेश करने के लिए तैयार हो जाती है और कहती हैं कि यह मेरा डील है. लेकिन पियूष बंसल और अमित जैन एक साथ निवेश करने के लिए तैयार हो जाते हैं. पीयूष नमिता से यह भी कहते हैं कि हम ज्वाइन डील करते हैं. लेकिन नमिता थापर कहती हैं कि मुझे सोलो(solo) जाना है यानी वह अकेले इस डील(deal) में आना चाहती है. अंत में यह डील नमिता थापर लेकर जाती है, एक करोड़ 2.5% इक्विटी के लिए यानी वैल्यूएशन 25 करोड़ पर. हालांकि, उनकी एक शर्त होती है कि अगले साल अगर 20 करोड़ का बिजनेस नहीं हुआ तो 2.5% इक्विटी और लेंगी यानी 5% इक्विटी.

इसी तरह की जानकारी के लिए इस वेबसाइट को सब्सक्राइब करें ताकि आने वाली नई खबर की नोटिफिकेशन सबसे पहले आप तक पहुंचे.


खबर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *