शिक्षा-रोजगार

MPESB Forest Guard Guard Recruitment 2023 का नोटिफिकेशन हुआ जारी, यहां देखे

खबर शेयर करें

जेल विभाग के अन्तर्गत जेल प्रहरी एवं सहायक जेल अधीक्षक (कार्यपालिक) पदो की सीधी भर्ती परीक्षा -2022-23 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. इच्छुक उम्मीदवार 25 जनवरी 2023 से लेकर 8 फरवरी 2023 तक इस फॉर्म को भर सकते हैं.

परीक्षा शुल्क :

अनारक्षित अभ्यर्थियों के लिये यानी जो उम्मीदवार सामान्य वर्ग से है उन्हे एप्लीकेशन फॉर्म का फीस 500 रुपए देना होगा जबकि अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति/अन्य पिछड़ा वर्ग / निःशक्तजन अभ्यर्थियों के लिये ( केवल म.प्र. के मूल निवासियों के लिये ) 250 रुपए है.

उम्र सीमा(age limit) :

भर्ती का तरीकान्यूनतम आयुअधिकतम आयु
खुली प्रतियोगिता से सीधी भर्ती के आवेदकों हेतु18 वर्ष33 वर्ष
महिला (अनु० जाति / आवेदक अनु०जजा / अन्य वर्ग) (अनारक्षित पुरुष/महिला पिछड़ा वर्ग )/ सरकारी आवेदक सेवकों/ निगम / मंडल / स्वायत्तशासी संस्थायें / नगर सैनिक)18 वर्ष38 वर्ष

वेकेंसी(Vacancy) :

पोस्टटोटल पोस्ट
फॉरेस्ट गार्ड1772
फील्ड गार्ड140
जेल प्रहारी 200

नागरिकता(Citizenship) :

1.भारत का नागरिक हो.

2. नेपाल का नागरिक हो सकता है.

नोट: यदि (2) हो तो म.प्र. सिविल सेवा भर्ती नियम 1961 के लागू नियम के अन्तर्गत प्रमाण पत्र दिया जाना आवश्यक है.

Educational Qualification:

जिन उम्मीदवारों ने दसवीं की पढ़ाई भारत के मान्यता प्राप्त बोर्ड से की हो, वो उम्मीदवार इस फॉर्म को अप्लाई कर सकते हैं.

शारीरिक क्षमता :

वर्गऊंचाईसीना सामान्यसीने का न्यूनतम फुलाव
पुरुष163 cm79 cm05 cm
महिला150 cmअपेक्षित नही अपेक्षित नही

परीक्षा केंद्र में जाने से पहले, इस बात का ध्यान जरूर रखें

1. अभ्यर्थी का आधार पंजीयन अनिवार्य है.

2. मण्डलद्वारा आयोजित परीक्षाओं में मूल फोटोयुक्त पहचान पत्र लाना अनिवार्य होगा. मूल फोटोयुक्त पहचान पत्र के रूप में अभ्यर्थी मतदाता पहचान पत्र, पेनकार्ड, आधार कार्ड, ड्रायविंग लाइसेंस, तथा पासपोर्ट में से कोई एक को चयनित कर सकता है. यु.आई.डी.ए.आई.(UIDAI) के द्वारा सत्यापित(Verify) होने पर ही ई आधार मान्य होगा. मूल फोटोयुक्त पहचान पत्र के अभाव में परीक्षार्थी को परीक्षा में सम्मिलित होने से वंचित किया जाएगा.

3. अभ्यर्थी को नियम पुस्तिका में विनिश्चित मूल परिचय पत्र के अतिरिक्त अपना आधार कार्ड / ई-आधार कार्ड / आधार कार्ड की छायाप्रति आधार नंबर / आधार VID की जानकारी लाना अनिवार्य हैं.

4. परीक्षा में प्रवेश के समय एवं परीक्षा के दौरान बहुस्तरीय बायोमेट्रिक सत्यापन अनिवार्य है. अतः जिन अभ्यर्थियों का आधार नम्बर लॉक है, वह परीक्षा दिनांक को परीक्षा केन्द्र पर उपस्थिति के पूर्व आधार अनलॉक करवाना सुनिश्चित करें.

5. परीक्षार्थियों को परीक्षा में रिपोटिंग समय तक परीक्षा केन्द्र में प्रवेश की अनुमति होगी. इसके पश्चात विलम्ब से आने वाले अभ्यर्थियों को प्रवेश की पात्रता नहीं होगी.

6. परीक्षा कक्ष में इलेक्ट्रानिक डिवाईस यथा मोबाईल फोन, केल्कुलेटर, लॉग टेबल्स, एवं नकल पर्चा आदि का उपयोग पूर्णत: वर्जित है.

7. ऑनलाईन आवेदन-पत्र क्रमांक के द्वारा ही ऑनलाईन परीक्षा हेतु अभ्यर्थी अपना प्रवेश-पत्र प्राप्त कर सकते हैं। अत: आवेदन-पत्र क्रमांक आवश्यक रूप से संभाल कर रखें, जिसकी समस्त जिम्मेदारी आवेदक की ही होगी.

8. परीक्षा केन्द्र पर आवेदक को काला बाल प्वाइंट पेन तथा परीक्षा हाल में प्रवेश हेतु मंडल की वेबसाइट से डाउनलोड किये गये प्रवेश पत्र साथ लाना अनिवार्य है.

9.किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा प्रारंभ होने के पश्चात परीक्षा समाप्ति तक परीक्षा कक्ष छोडने की अनुमति नहीं होगी.

10. आवेदन-पत्र भरते समय उम्मीदवारों के किसी भी प्रमाण पत्र का परीक्षण मण्डल द्वारा नहीं किया जाकर नियुक्ति प्रक्रिया के दौरान संबंधित विभाग द्वारा किया जाता है । अत : कम्प्युटर आधारित online परीक्षा मे उम्मीदवारो की पात्रता (Eligibility) (पूर्णत प्रावधिक (Provisional) होगी.

11. उपरोक्त सभी पदों के लिए अभ्यर्थियों का मध्यप्रदेश राज्य के रोजगार कार्यालय में जीवित पंजीयन होना अनिवार्य होगा.

12. मध्यप्रदेश के विशेष आदिम जनजाति समुदाय जैसे बैगा, सहारिया / सहरिया एवं भारिया अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों को वनरक्षक एवं क्षेत्र रक्षक (कार्यपालिक) पदों के लिये अपने आवेदन पत्र समस्त आवश्यक प्रमाण-पत्र संलग्न करते हुये हार्डकॉपी में निर्धारित (नियम पुस्तिका के प्रारूप-3 में) आवेदन-पत्र भरने की अंतिम तिथि तक मण्डल को न भेजते हुये सीधे संबंधित विभाग को पृथक-पृथक प्रेषित करना होगा. मण्डल को प्रेषित आवेदन पत्र अमान्य माना जायेगा.

13. जेल विभाग के पद कार्यपालिक होने की स्थिति में भर्ती हेतु आदिम जनजाति, (बैगा, सहारिया / सहरिया एवं भारिया) के अभ्यर्थियों को परीक्षा से छूट का प्रावधान नहीं होगा. वे अभ्यर्थी अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थी के रूप में परीक्षा हेतु आनलाईन आवेदन करें(ऐसी स्थित में नियम पुस्तिका की बैगा, सहारिया एवं भारिया से संबंधित सभी कण्डिकायै विलोपित मान्य होगी).

MPESB Forest Guard Guard Recruitment 2023 Apply Online

MPESB Forest Guard Guard Recruitment 2023 Download Notifications

इसी तरह की जानकारी के लिए इस वेबसाइट को सब्सक्राइब करें ताकि आने वाली नई खबर की नोटिफिकेशन सबसे पहले आप तक पहुंचे.


खबर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *