Indian Navy B.Tech Entry Recruitment 2023 : नेवी की तरफ से यह वैकेंसी निकली है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 28 जनवरी 2023 से लेकर 12 फरवरी 2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. लंबे अंतराल के बाद यह वैकेंसी निकली है तो जल्दी से जल्दी इस फॉर्म को अप्लाई करें क्योंकि सभी श्रेणियों के लिए निशुल्क आवेदन है.
आवदेन शुल्क :
Navy B Tech Entry July 2023 Online Form में जो उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं उनके लिए एक खुशखबरी है. जी हां, Navy B.Tech Entry July 2023 में सभी श्रेणी को निशुल्क आवेदन करना है यानी आवेदन करते समय आपको कोई फीस नहीं देना है.
उम्र सीमा :
जिन उम्मीदवारों का जन्म 02/01/2004 से लेकर 01/07/2006 के बीच हुआ है, वो इस फॉर्म के लिए एलिजिबल (eligible) है.
शैक्षणिक योग्यता :
जिन उम्मीदवारों ने 12वीं कक्षा की पढ़ाई भारत के मान्यता प्राप्त बोर्ड से की हो और उन्होंने फिजिक्स, केमेस्ट्री और मैथ विषय में कम से कम 70 परसेंट मार्क्स दर्ज किए हो. यही नहीं, 10वीं या 12वीं कक्षा में इंग्लिश में कम से कम 50% मार्क्स लाया हो, वो उम्मीदवार इस फॉर्म को अप्लाई कर सकते हैं.
नोट : वे उम्मीदवार जो जेईई (मुख्य) – 2021 (बी.ई/ बी.टेक के लिए) परीक्षा में शामिल हुए है. सर्विस सेलेक्शन बोर्ड (एसएसबी) के लिए कॉल एनटीए द्वारा प्रकाशित जेईई (मेन) ऑल इंडिया कॉमन रैंक लिस्ट (सीआरएल) – 2021 के आधार पर जारी किया जाएगा.
वेकेंसी डिटेल्स :
Education Branch में 05 सीटें हैं वही, दूसरी ओर Executive & Technical Branch में 30 पद खाली है. कुल मिलाकर इस बार Navy B Tech Entry July 2023 में 35 सीटें हैं.
आवेदन कैसे करें :
> सबसे पहले आपको ऑफिशियल वेबसाइट www.joinindiannavy.gov.in/ पर जाना होगा.
> उसके बाद आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा. अगर आपने पहले से रजिस्ट्रेशन कर रखा है तो आप Login पर क्लिक करें.
> नाम, पता और स्कैन किए हुए डाक्यूमेंट्स को ध्यान से अपलोड करना होगा.
> अच्छे से डिटेल्स फील करने के बाद सबमिट के बटन पर क्लिक करें.
> इसके बाद एक प्रिंट आउट निकाल लें.
नोट : ज्यादा जानकारी के लिए Indian Navy B.Tech Entry Recruitment 2023 download pdf पर क्लिक करें.
इसी तरह की जानकारी के लिए इस वेबसाइट को सब्सक्राइब करें ताकि आने वाली नई खबर की नोटिफिकेशन सबसे पहले आप तक पहुंचे.