शिक्षा-रोजगार

Rajasthan Urban / Border Home Guards Recruitment 2023, 3842 Post के लिए करे आवेदन

खबर शेयर करें

Rajasthan Urban / Border Home Guard में जाने का सुनहरा मौका. जी हां दोस्तो, होम गार्ड विभाग, राजस्थान ने कक्षा 8वीं पास 3842 शहरी और सीमा गृह रक्षक पदों के लिए विज्ञापन जारी किया है. ऐसे candidate जो इस होम गार्ड्स वालंटियर नामांकन प्रक्रिया- 2022 में रुचि रखते हैं और पात्रता को पूरा करते हैं, वे 12 जनवरी 2023 से 11 फरवरी 2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. भर्ती से संबंधित अन्य जानकारी जैसे पाठ्यक्रम, आयु सीमा, योग्यता, और अन्य सभी जानकारी के लिए अंतिम तक जरूर पढ़े उसके बाद ही आवेदन करें.

Important date

इस भर्ती को online के माध्यम से आप आज यानी 12 जनवरी 2023 से 11 फरवरी 2023 तक भर सकते है.

होम गार्ड विभाग ने अपने नोटिफिकेशन में यह स्पष्ट कर दिया है की कैंडिडेट online आवेदन की अंतिम तिथि दिनांक 11/02/2023 का इंतजार किए बिना समय सीमा में ही अपना online आवेदन करे.

परीक्षा शुल्क

सामान्य / अन्य पिछड़ा वर्ग के candidates के लिए 250 रूपये और अनुसूचित जाति / अनुसूचित जन जाति / ई.डब्लू.एस. / एम. बी. सी. वर्ग के cabdidates के लिए 200 रुपए.

न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता

मान्यता प्राप्त स्कूल से न्यूनतम 8 वीं कक्षा पास होना चाहिए.

आयु सीमा

  • राजस्थान होमगार्ड नियम-1962 के नियम 9 के अनुसार candidate की आयु 01.01.2023 को 18 से कम एवं 35 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए अर्थात candidate का जन्म 01.01.2005 के बाद तथा 01.01.1988 से पूर्व का ना हो.

शारीरिक दक्षता परीक्षा प्रवेशपत्र

विभाग द्वारा शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र ऑन लाईन ही जारी किये जायेंगे डाक द्वारा कोई भी प्रवेश पत्र नही भेजा जायेगा. प्रवेश पत्र वेबसाइट पर उपलब्ध होने की सूचना वेबसाईट पर प्रकाशित की जायेगी. Candidates अपना प्रवेश-पत्र वेबसाईट पर SSO ID से Log in के पश्चात Recruitment portal से प्राप्त / Download कर सकेंगे. प्रवेश-पत्र सम्बन्धी सूचना अन्यर्थी के ई-मेल आई.डी. ( E-mail ID) एवम् मोबाईल नम्बर पर भी भेजी जायेगी.

आवेदन प्रक्रिया

(क) नामांकन हेतु आवेदन-पत्र Online application form लिये जायेंगे. इस हेतु candidate का SSO ID उपलब्ध होना चाहिए. अगर आवेदक का SSO ID नहीं है, तो वह sso.rajasthan.gov.in पर SSO ID बना सकते है अथवा SSO ID ई-मित्र या कियोस्क पर भी निःशुल्क बनवाई जा सकती है यह SSO ID आवेदक को ऑन लाईन आवेदन करते समय ई-मित्र कियोस्क को उपलब्ध कराना / होना आवश्यक होगा.

(ख) किसी भी आवेदक द्वारा ऑनलाईन आवेदन फार्म (Online application form) निम्नानुसार: भरा जा सकता है (1) स्वयं के स्तर पर अभ्यर्थी अपने स्तर पर अथवा अन्य एजेन्सी (साईबर कैफे आदि) के माध्यम से वेबसाइट https://recruitment2.rajasthan.gov.in पर आवेदन कर सकता है इस स्थिति में परीक्षा शुल्क नेट बैंकिग या डेबिट / क्रेडिट कार्ड के माध्यम से जमा करवाना होगा.(ii) राज्य सरकार के अधीन संचालित ई-मित्र कियोस्क के माध्यम से आवेदन करनेपर- आवेदक को आवेदन भरने एवम् परीक्षा शुल्क जमा कराने हेतु रूपये 30 + 18% GST सम्बन्धित ई-मित्र कियोस्क को सेवा शुल्क के रूप में देय होगा, जिसकी कियोस्क द्वारा रसीद जारी की जायेगी.

(ग) हाथ से भरे गये आवेदन पत्र / हार्ड कॉपी के रूप में किसी भी प्रकार के आवेदन-पत्र विभाग द्वारा स्वीकार नहीं किये जाएंगे.

(घ) परीक्षा शुल्क जमा कराने के उपरान्त आवेदक द्वारा आवेदन-पत्र में मरे गये ई-मेल आई.डी एवम् मोबाईल नम्बर पर सूचना उपलब्ध कराई जाएगी. इसका अर्थ यह है कि उसका आवेदन पत्र जमा हो गया है.

(ङ) अभ्यर्थी ऑन लाईन आवेदन पत्र में फोटो अपलोड करने के लिए अपनी स्पष्ट एवम् हाल ही में खींची गई नवीनतम रंगीन पासपोर्ट साईज फोटोग्राफ (साईज 50 kb से 100 kb) जिस पर विज्ञप्ति जारी होने की दिनांक अथवा इसके पश्चात की दिनांक (DD/MM/YY) अंकित हो तथा नमूना हस्ताक्षर (साईज 20 kb 50 kb) स्कैन हेतु ई-मित्र कियोस्क पर साथ लायें. ध्यान रखा जाये कि शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए जारी होने वाले प्रवेश-पत्र पर भी आवेदन पत्र के समय अपलोड की गई फोटो ही चरथा की जायेगी.

NOTE (1) ऑन लाईन आवेदन करने से पूर्व आवेदक से अपेक्षा की जाती है कि वह ऑन लाईन आवेदन करने एवम् परीक्षा शुल्क जमा करने के सम्बन्ध में दिशा-निर्देश का सावधानी पूर्वक अध्ययन कर लेवे एवम् ऑन लाईन आवेदन पत्र अन्तिम रूप से भेजने के पूर्व उसकी प्रविष्टियों का प्रिन्ट आउट प्राप्त कर आश्वस्त हो जाए कि सभी प्रविष्टियां सही एवम् पूर्ण रूप से भरी गई हैं. ऑन लाईन भरे गये आवेदन-पत्र का लिया हुआ प्रिन्ट शारीरिक दक्षता परीक्षा के समय साथ लाना अनिवार्य होगा.

(2) आवेदकों की सुविधा के लिए राज्य के समस्त ई-मित्र कियोस्क की सूची वेबसाईट www.emitra.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध है.

(3) Online application form में समस्त वाँछित सूचना अवश्य अंकित करें. कोई सूचना गलत या अपूर्ण भरने पर अभ्यर्थी का आवेदन रद्द कर उसे परीक्षा में प्रवेश नहीं दिया जाएगा, जिसकी जिम्मेदारी स्वयं आवेदक की होगी.

(4) नामांकन प्रक्रिया राज्य सरकार के नवीनतम निर्देश एवम् नियमों के अध्यधीन परिवर्तनीय होगी.

(5) candidate यह ध्यान दे कि ऑनलाईन आवेदन के उपरान्त उन्हें आवेदन-पत्र कमांक आवश्यक रूप से उपलब्ध होगा और यदि आवेदन-पत्र कमांक (एप्लीकेशन आई.डी.) अंकित या प्राप्त नहीं हुआ है तो उसका अर्थ यह है कि उसका आवेदन पत्र जमा नहीं हुआ है. आवेदक आवेदन प्रपत्र में Preview को आवेदन Submit न माने.

(6) एक से अधिक आवेदन करने पर अभ्यर्थी को नामांकन प्रक्रिया से वंचित कियाजायेगा.

इसी तरह की जानकारी के लिए इस वेबसाइट को सब्सक्राइब करें ताकि आने वाली नई खबर की नोटिफिकेशन सबसे पहले आप तक पहुंचे.


खबर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *