व्यापार मनोरंजन

Shark tank india 2: fastbeetle कंपनी में निवेश के लिए बहस हो गई, देखे वीडियो

खबर शेयर करें

fastbeetle एक लॉजिस्टिक्स कंपनी है जो कि डिलीवरी प्रॉब्लम सॉल्व करती है, वो चाहे कश्मीर हो या चाहे उरी बॉर्डर या एलओसी(LOC). ऐसा कोई कोना नहीं हो, जहां fastbeetle ना पहुंचे.

कंपनी के फाउंडर ने कहा, यह सब बेसिकली हम दो ऐप से करते हैं पहला ऐप जो कि fastbeetle है. इसके दो इंटरफेस है पहला बिजनेस और दूसरा कस्टमर इंटरफ़ेस. बिजनेस इंटरफेस पार्टिकुलरली है बिजनेस के लिए जिनको मदद करता है उनके प्रोडक्ट को डिलीवर करने में दूसरा हमारा इंटरफेस है. कस्टमर इंटरफस इसी ऐप से चलता है, जिसकी मदद से सामान भेजवा और मंगा सकते हैं. दूसरी एप डिलीवरी ऐप है, जो कि हमारे राइडर्स के लिए होती है.

fastbeetle ने अभी तक 1200 से ज्यादा बिजनेस को एंपावर किया है. 10 लाख से ज्यादा ऑर्डर डिलीवर किए गए हैं. 55 देशों में इस कंपनी ने कश्मीरी प्रोडक्ट डिलीवर किया है. जम्मू कश्मीर के कोने-कोने से इस कंपनी ने आर्डर डिलीवर की है जैसे कि फ्लिपकार्ट, जिओमार्ट और भी बड़ी-बड़ी ब्रांड कंपनी इस कंपनी के साथ जुड़ चुकी है.

Fastbeetle की शुरुवात कैसे हुई?

आबिद ने कहा, “मैं दुबई में काम करता था, एस ए सीटीओ. मैं एक बी टेक इंजीनियर हूं और दिल्ली से पढ़ाई की है.” उसके बाद शेख ने कहा, “मैंने BBA हरियाणा यूनिवर्सिटी कुरुक्षेत्र से किया है. मैं कश्मीर के एक कंपनी ज्वाइन किया, जब ई-कॉमर्स बूम पर था तो मेरे को पहली प्रॉब्लम यहीं पर दिखी तो मैंने आबिद को फोन किया. आबिद, क्यों ना हम एक कंपनी को स्टार्ट करें और हम अपनी कम्युनिटी को भी हेल्प करें और लोगों को प्रॉब्लम भी सॉल्व करें तो हमने 2018 में रिजाइन किया और इसने भी किया. उसके बाद 2019 में हमने कंपनी स्टार्ट की.”

कंपनी नाम Fastbeetle
फाउंडरSheikh samiullah & Abid rashid
founded2019
हेडक्वार्टरश्रीनगर
कैटेगरीडिलीवरी सर्विस
asked for90 लाख 3% इक्विटी के लिए
वैल्यूएशन– 30 करोड़ पर
काउंटर ऑफर90 लाख 5% इक्विटी के लिए
वैल्यूएशन– 18 करोड़ पर
फाइनल डील90 लाख 7.5% इक्विटी के लिए
वैल्यूएशन – 12 करोड़ पर
शार्कअमन गुप्ता और पियूष बंसल
वेबसाइटVisit now

Fastbeetle में इस शार्क ने पैसा निवेश किया

कारदेखो के को फाउंडर अमित जैन और नमिता थापर, पैसे निवेश करने से बचते हैं. उसके बाद पियूष बंसल 90 लाख 10% इक्विटी के लिए (वैल्यूएशन–9 करोड़ पर) एक ऑफर देते हैं. फिर अनुपम मित्तल 90 लाख 9 परसेंट इक्विटी के लिए (वैल्यूएशन–10 करोड़ पर) ऑफर देते हैं. अमन गुप्ता भी अनुपम मित्तल के ऑफर को मैच करते हैं.

परंतु कंपनी के फाउंडर की ओर से एक काउंटर ऑफर आता है, 90 लाख 5% इक्विटी के लिए वैल्यूएशन– 18 करोड़ पर. इसके बाद अनुपम मित्तल बाहर हो जाते हैं. पियूष बंसल और अमन गुप्ता साथ में revised ऑफर देते हैं, ₹90 लाख फॉर 9% इक्विटी, वैल्यूएशन – ₹10 करोड़. हालांकि, कंपनी के फाउंडर संतुष्ट नहीं होते हैं फिर से काउंटर ऑफर देते हैं, ₹90 लाख फॉर 7% इक्विटी, वैल्यूएशन – ₹12.86 करोड़. अमन और पीयूष फिर से एक ऑफर देते हैं, ₹90 लाख फॉर 8% इक्विटी, वैल्यूएशन 11.25 करोड़ पर. Abid और शेख की तरफ से एक काउंटर ऑफर फिर किया जाता है, ₹90 लाख फॉर 7.5% इक्विटी, वैल्यूएशन – ₹12 करोड़ पर. अंत में पीयूष और अमन गुप्ता इस ऑफर को एक्सेप्ट करते हैं.

इसी तरह की जानकारी के लिए इस वेबसाइट को सब्सक्राइब करें ताकि आने वाली नई खबर की नोटिफिकेशन सबसे पहले आप तक पहुंचे.


खबर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *