Shark tank india season 2 : कहते हैं न ‘परिस्थितियां चाहे कैसी भी हो, अगर कोई इंसान मन में ठान ले तो हर कार्य कर सकता है’ इस बात को सच साबित किया है सय्यम जैन और सनी जैन ने जो की सौतले भाई का आपस में रिश्ता है. उनके जीवन की कहानी जानकर यकीन नही कर पाएंगे. उन्होंने अपने जीवन में बहुत संघर्ष किया है तब जाकर वे दोनो ghar soaps के फाउंडर बनते हैं. आइए उनके बारे में जानते हैं और नीचे के पैराग्राफ में आपको यह जानने को मिलेगा की किस शार्क ने उनके कंपनी में निवेश किया.
सय्यम जैन और सनी जैन की दिलचस्प कहानी
जैसा कि आपने ऊपर की लाइन में पढ़ा कि सय्यम जैन और सनी जैन सौतेले भाई है. सनी जैन की मां की मृत्यु के बाद उनके पिता सय्यम जैन की माता से शादी कर लेते हैं. उसके बाद दोनों (सनी और सय्यम) के पिता की मृत्यु हो जाती है. सय्यम की मां(जो सनी की भी मां है) तीसरी बार शादी करती है, वही पर सय्यम और सनी पले बढ़े. यह कहानी थोड़ी फिल्मी जैसी लगती है परंतु उन्होंने कैसे खुद को हर परिस्थिति में ढाला यह वह ही जानते हैं.
सय्यम 12वीं में फेल हो जाते हैं
सौतेले भाई होने के बावजूद वे दोनों आपस में नहीं झगड़ते हैं. सय्यम क्लास में बहुत तेज विद्यार्थी थे उन्होंने 10th अच्छे से पढ़ी. परंतु 11वीं में 98 परसेंट लाने के बावजूद, वह 12वीं में फेल हो गए. हालांकि, ऐसा वह जानबूझकर कर करते हैं. उन्होंने अपनी जिंदगी का बहुत बड़ा फैसला लिया क्योंकि खुद से फेल होना किसी को अच्छा नहीं लगता. इसके बावजूद उन्होंने खुद को फेल किया क्योंकि उन्हें अब पढ़ाई में मन नहीं लग रहा था. आस-पड़ोस और सय्यम के मित्र सय्यम को कमजोर विद्यार्थी की दृष्टि से देखने लगे क्योंकि वह 12वीं फेल हो चुके थे. सय्यम अब डिजिटल मार्केटिंग की पढ़ाई करता है और बिजनेस में दिमाग लगाता है.
घर सोप्स(Ghar soaps) की शुरुवात
सय्यम ने बिलियन डॉलर की कंपनी भी बनाई थी, उनके पार्टनर ने उन्हें धोखा दिया. फिर वह दूसरी कंपनी में अपनी सेवा देते हैं वहां पर धोखा मिला. इसके बाद वह अपने भाई के साथ मिलकर एक बिजनेस की प्लानिंग करने लगे. उसके बाद उन्हें घर सोप्स(Ghar soaps) का आइडिया मिला और इसे ग्रो किया. दोनों का इस कंपनी में 50–50 का हिस्सा है.
उन्होंने अपनी वेबसाइट से 70 परसेंट की सेल की है और बाकी दूसरी जगह से 30 परसेंट की सेल की है.सय्यम जैन और सनी जैन ने मिलकर करोड़ों का सेल किया जिस कारण वे शार्क टैंक इंडिया पर 60 लाख दो पर्सेंट इक्विटी के लिए जजेस को पिच करते हैं.
कंपनी नाम | घर सोप्स(Ghar soaps) |
फाउंडर | सय्यम जैन और सनी जैन |
फाउंडेड | 2022 |
Asked for | 60 लाख 2% इक्विटी के लिए (वैल्यूएशन 30 करोड़ पर) |
Counter offer | 1 करोड़ 5% इक्विटी के लिए (वैल्यूएशन 20 करोड़ पर) |
फाइनल डील | 60 लाख 4% इक्विटी के लिए (वैल्यूएशन 15 करोड़ पर) |
शार्क | अमन गुप्ता |
हेडक्वार्टर | पुणे |
वेबसाइट | visit now |
Buy now | amazon, flipkart, Nykaa, Meesho |
इस Shark ने ghar soaps में पैसा निवेश किया

नमिता थापर, अमित जैन और विनीता सिंह इस डील से बाहर हो जाते हैं. उसके बाद पियूष बंसल 60 लाख 10 परसेंट इक्विटी के साथ (वैल्यूएशन 6 करोड़ पर) ऑफर देते हैं. फिर अनुपम मित्तल आगे बढ़ते हैं. इसके बाद पियूष और अनुपम दोनों साथ में एक ऑफर देते हैं 60 लाख 10% इक्विटी के लिए यानी कंपनी का वैल्यूएशन 6 करोड़ पर. कहानी में एक नया मोड़ जाता है और अमन गुप्ता 60 लाख 10% पर्सेंट इक्विटी के लिए दिलचस्पी दिखाते हैं.सय्यम जैन और सनी जैन की तरफ से काउंटर ऑफर दिया जाता है 1 करोड़ 5% इक्विटी के लिए यानी वैल्यूएशन 20 करोड़ पर. उसके बाद अमन गुप्ता 60 लाख 4% इक्विटी के लिए ऑफर देते हैं. फिर अनुपम और पीयूष भी यही ऑफर देते हैं. अंत में सय्यम जैन और सनी जैन अमन गुप्ता का डील एक्सेप्ट करते हैं क्योंकि अमन गुप्ता अकेले इस डील में आते हैं.
इसी तरह की जानकारी के लिए इस वेबसाइट को सब्सक्राइब करें ताकि आने वाली नई खबर की नोटिफिकेशन सबसे पहले आप तक पहुंचे.
The point of view of your article has taught me a lot, and I already know how to improve the paper on gate.oi, thank you.