शार्क टैंक इंडिया सीजन 2(Shark tank india season 2) के एपिसोड 1 के तीसरे कंटेस्टेंट थे, वो थे रिकोड स्टूडियो(Recode Studios). यह एक कॉस्मेटिक ब्रांड कंपनी है. इन्होंने जजेस के सामने एक करोड़ एक परसेंट इक्विटी यानी कंपनी का वैल्यूएशन 100 करोड़ रुपए पर फंडिंग चाहते थे. इतना ज्यादा वैल्यूएशन की वजह से कंपनी को कोई फंडिंग नहीं मिली और भी कई वजह थी जिस कारण से sharks इस कंपनी में निवेश नहीं किए. नीचे के paragraph में पूरी जानकारी दी गई है.

रिकोड स्टूडियो(Recode Studios) की शुरुआत
Recode Studios की शुरुआत साल 2018 में हुई थी. इस कंपनी के फाउंडर राहुल सचदेवा और धीरज बंसल है. जैसा कि आपने ऊपर पड़ा कि यह कॉस्मेटिक ब्रांड है और इनने शुरुआत में अपना रिटेल स्टोर खोला था जहां से यह अपने प्रोडक्ट बेचा करते थे. इनका प्रोडक्ट थाईलैंड चाइना और वियतनाम सिम पोर्ट होता है और उसके बाद इंडिया में वह पैकिंग और कंपनी का ब्रांडिंग करते है और उसके बाद भारत के अलग-अलग जगहों पर बेचते हैं. शुरुआत में इनकेपास कुछ ही प्रोडक्ट्स जैसे नेल पेंट, काजल, लिपस्टिक थे. इसके बाद उन्होंने धीरे-धीरे और भी प्रोडक्ट को शामिल किया.
कॉविड की वजह से इनकी रिटेल स्टोर पूरी तरह से बंद हो गई. उसके बाद कंपनी के फाउंडर अपने प्रोडक्ट को ₹1–1 में बेचने लगे. कस्टमर ने ₹1 का प्रोडक्ट खरीदा तो अच्छा लगा और लोग ₹1 क्यों ना खरीदना चाहेंगे जिस कारण कंपनी को रीऑर्डर आने लगे कोविड-19 बाद उन्होंने अपने प्रोडक्ट को अमेजॉन जैसी कंपनी के साथ मिलकर बेचने लगे और भी कई ई-कॉमर्स प्लेटफार्म पर.
रिकोड स्टूडियो(Recode Studios) के प्रोडक्ट को 250 स्टार्स में बेचे जाते हैं
रिकोड स्टूडियो(Recode Studios) की सबसे खास बात, बिजनेस करने का तरीका यह है कि यह अपने प्रोडक्ट को डायरेक्ट कस्टमर को भी देते हैं और रिटेलर को भी. इंडिया में 250 से भी ज्यादा स्टार्स में इनके प्रोडक्ट को बेचे जाते हैं.
कंपनी शुरुआत के सालों में 25 लाख का रेवेन्यू किया था. लास्ट ईयर इन्होंने 15 करोड का रेवेन्यू जनरेट किया था और उनका मानना है कि वर्ष 2023 में दोगुना यानी 30 करोड़ रेवेन्यू जनरेट कर सकते हैं, जिस कारण उन्होंने 100 करोड़ का वैल्यूएशन अपनी कंपनी का बताया.
कंपनी नाम | रिकोड स्टूडियो |
फाउंडर | राहुल सचदेवा और धीरज बंसल |
फाउंडेड | 2018 |
asked for | 1 करोड़ 1% इक्विटी के लिए Valuation –100 करोड़ |
फाइनल डील | no deal |
Shark tank india 2(एपिसोड) | episode 1 |
कैटेगरी | ब्यूटी(beauty) |
हेडक्वार्टर | दिल्ली |
वेबसाइट | Visit now |
Buy now | amazon |
रिकोड स्टूडियो(Recode Studios) में sharks ने क्यों नहीं किया निवेश?
नमिता थापर इस डील से बाहर हो जाती है क्योंकि वह अपने मित्र के competitor व्यवसाय में निवेश नहीं कर सकती. अमन गुप्ता भी इस डील से बाहर हो जाता है क्योंकि वह अपनी दोस्ती को व्यवसाय से ऊपर रखना चाहता है. पीयूष बंसल और विनीता सिंह भी डील से बाहर हो जाते हैं. वही, अनुपम मित्तल ने भी दो कारणों का हवाला देते हुए Recode Studios में निवेश करने से बचे. इस तरह से रिकोड स्टूडियो(Recode Studios) में कोई sharks निवेश नहीं करता. हालांकि, शार्क्स को अपने इमोशन को अलग रखकर निवेश करना चाहिए क्योंकि शार्क टैंक एक ऐसा प्लेटफार्म है, जहां पर सिर्फ निवेश की बात होती है. यह नहीं देखना चाहिए कि डील मित्र के competitor की है.
इसी तरह की जानकारी के लिए इस वेबसाइट को सब्सक्राइब करें ताकि आने वाली नई खबर की नोटिफिकेशन सबसे पहले आप तक पहुंचे.
Nice