व्यापार मनोरंजन

Shark Tank India 2: दो बच्चों ने sharks का दिल जीत लिया और ले गए 50 लाख रुपए

खबर शेयर करें

शार्क टैंक इंडिया 2 के एपिसोड 6 में टी फिट(tea fit) कंपनी आई, जिसकी फाउंडर ज्योति भारद्वाज है. वह, बिहार के पटना की रहने वाली है परंतु आजकल वह मुंबई में रहती है. ज्योति अपने दो बेटे(arastu priyedarshi & agastya priyedarshi) और सास के साथ शार्क टैंक इंडिया (Shark Tank India) के शो में पहुंचती है. शो में ज्योति भारद्वाज के दो बेटों ने जजेस का दिल जीत लिया और जजेस ने अपने पास बुलाया.

कंपनी के फाउंडर ने कहा, “शार्क्स (sharks), क्या आप जानते हैं? आज से 100 साल पहले जितना शुगर हम साल भर में कंज्यूम करते थे, उतना शुगर आज हम एक हफ्ते में कंज्यूम करते हैं. बेवरेज कंपनी ने शुगर पिला–पिला कर शुगर एडिक्ट बना दिया है. भारत शुगर की वजह से डायबिटीज में नंबर वन बनने जा रहा है. लोगों को हेल्थ रखने के लिए tea fit हमारी तरफ से कोशिश है.”

Tea fit क्या है?

टी फिट(Tea fit) एक अनस्वीटेड बेवरेज ब्रांड है. इसमें कोई शुगर नहीं है यानी कोई स्वीटनर नहीं है. टी फिट के कुछ प्रोडक्ट इस प्रकार है; जैसे– ग्रीन टी, ब्लैक टी, एंड हैंड टोस्टेड बार्लीके साथ. इसके अंदर 15 हर्ब्स का फॉर्मूलेशन है. इस कंपनी को 2022 से शुरू किया था यानी पिछले साल.

कंपनी के मुताबिक, 20 हजार से भी ज्यादा कस्टमर तक टी–फिट(tea fit) पहुंच चुका है. देशभर में 200 रिटेलर स्टोर में टी फिट उपलब्ध है. आप टी फीट को ऑनलाइन से खरीद सकते हैं, कंपनी के वेबसाइट में जाकर. यही नहीं, आप टी फीट को ऐमेज़ॉन, फ्लिपकार्ट, बिग बास्केट इत्यादि प्लेटफार्म पर जाकर खरीद सकते हैं.

टी फिट(tea fit) कंपनी कैसे शुरू हुआ?

टी फिट(tea fit) कंपनी के फाउंडर ज्योति भारद्वाज ने कहा, “मेरे पेरेंट्स दोनों डायबिटीज है तो हमारे घर में शुगर बेवरेज(beverage) नहीं था. हमें थोड़ा बहुत आईडिया जापान से मिला क्योंकि हमारे पति जापान में काम करते थे, अगर आप हेल्दी सोसायटी बिल्डिंग करना चाहते हैं तो 10 खराब चीजों के साथ, 100 अच्छी चीजें नहीं रखेंगे तो आप हेल्दी सोसायटी बिल्ड (build) नहीं कर सकते. उसके बाद हमने टि–फिट की शुरुआत की.”

कंपनी नाम टी फिट(tea fit)
फाउंडर ज्योति भारद्वाज
फाउंडेड 2022
Shark tank india 2 (एपिसोड)episode 6
air date9 जनवरी 2023
asked for 50 लाख 3% इक्विटी के लिए
(कंपनी का वैल्यूएशन 16.67 करोड़)
Counter ऑफर50 लाख 8% इक्विटी के लिए
(कंपनी का वैल्यूएशन 6.25 करोड़)
फाइनल डील50 लाख 8% इक्विटी के लिए
(कंपनी का वैल्यूएशन 6.25 करोड़)
शार्क्स अनुपम, पियूष, अमन और विनीता सिंह
कैटेगरीहेल्थ
वेबसाइटVisit now
Buy nowअमेजॉन, फ्लिपकार्ट, बिग बास्केट
हेडक्वार्टरमुंबई

टी फिट(tea fit) कंपनी में 4 शार्क्स ने पैसा निवेश किया

टी फिट(tea fit) कंपनी शार्क्स को खूब पसंद आया, जिस कारण 4 शार्क्स इस कंपनी में पैसा निवेश किए. जी हां, नमिता थापर को छोड़कर बाकी जो भी शो में बैठे sharks थे. सारे ने पैसा इस कंपनी में निवेश किया. शुरुआत में अनुपम एंड विनीता ऑफर देती है 50 लाख 25% इक्विटी के लिए यानी कंपनी का वैल्यूएशन 2 करोड़ पर. उसके बाद पियूष बंसल 50 लाख 20% इक्विटी के साथ यानी कंपनी का वैल्यूएशन 2.5 करोड़ पर. फिर बोट कंपनी के फाउंडर अमन गुप्ता भी दिलचस्पी दिखाते हैं और एक ऑफर देते हैं 5000000 10 परसेंट के लिए वैल्यूएशन 5 करोड़ पर. उसके बाद अनुपम, विनीता और पियूष बंसल भी यह ऑफर देते हैं. परंतु ज्योति भारद्वाज इस ऑफर को लेने से मना करती है और 50 लाख 8% इक्विटी यानी कंपनी का वैल्यूएशन 6.25 करोड़ पर काउंटर ऑफर देती है. उसके बाद चारों sharks 50 लाख 8% इक्विटी यानी कंपनी का वैल्यूएशन 6.25 करोड़ पर डील को क्लोज करते हैं.

इसी तरह की जानकारी के लिए इस वेबसाइट को सब्सक्राइब करें ताकि आने वाली नई खबर की नोटिफिकेशन सबसे पहले आप तक पहुंचे.


खबर शेयर करें

2 Replies to “Shark Tank India 2: दो बच्चों ने sharks का दिल जीत लिया और ले गए 50 लाख रुपए

  1. After reading your article, it reminded me of some things about gate io that I studied before. The content is similar to yours, but your thinking is very special, which gave me a different idea. Thank you. But I still have some questions I want to ask you, I will always pay attention. Thanks.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *