व्यापार

shark tank india season 2 episode 3 : विदेशी महिला के आइडिया का sharks ने किया सलाम

खबर शेयर करें

Atmosphere Kombucha की शुरुवात इस प्रकार हुई

कंपनी के मालकिन ने कहा, “हम दोनों बहन है. हमारे दोनों साइड पर दो–दो भाई भी हैं हम और हमारे भाई में कोई फर्क नहीं था. जो स्कूल-कॉलेज वह जाते थे हम भी जाते थे. यदि वह स्पोर्ट्स खेल रहे थे तो हम भी खेलते थे और हमें नोटिस किया था कि दूसरे फैमिली में वैसे नहीं था. फिर भी हमें पता चला कि जैसे इंडिया में औरतों के लिए एजुकेशन अपॉर्चुनिटी और एंप्लॉयमेंट ऑपर्च्युनिटी काफी मुश्किल है. जब हम दोनों इंडिया में वापस आए थे तो हमें इस सोसायटी के फिलिंग्स को एड्रेस करना था, लेकिन विद ए सस्टेनेबल सॉल्यूशन. जैसे बिजनेस एक सस्टेनेबल सॉल्यूशन है, जॉब क्रिएट कर सकते हैं. जॉब द्वारा वैल्यू भी बना सकते हैं. 100 परसेंट फीमेल वर्कर्स हमारे फैक्ट्री में काम करते हैं. हमारी फैक्ट्री दिल्ली में है और 14 महिलाएं काम करती है.”

प्रोडक्टatmosphere kombucha
फ्लेवरस्पाइसी जिंजर, कोलाला, ब्लूबेरी लैवेंडर, रास्पबेरी लेमोनेड, मैंगो पीच, एल्डरफ्लोवर, लिची लव, एग्जॉटिक लाइम, ब्लू पी फ्लावर इत्यादि
मेड विदऑर्गेनिक आइटम्स
शुरुवाती कीमत₹220
फाउंडरariella blank & rebekah sood
फाउंडेड2022
अवेलेबल सिटीजदिल्ली, मुंबई, जयपुर और बैंगलोर
usesडेली
विटामिनVitamin C and K
प्रॉपर्टीजAntioxidants, antimicrobial and Anti-inflammatory properties
हेडक्वार्टरदिल्ली
Buy nowZomato, swiggy, indiamart

सारे sharks बाहर हो गए, इस बिजनेस से

नमिता थापर ने कहा कि kombucha मैंने ग्लोबली पिया है मुझे इतना पसंद नहीं आया. इट्स एक्सपेंसिव और बहुत हेडेक (headache) वाला बिजनेस है, इस वजह से मैं बाहर होने जा रही हूं. अमन गुप्ता ने कहा, “यह जो ₹220 वाले लोग हैं ना आज kombucha कल कुछ और पिएंगे. इस 220 रुपए के प्रोडक्ट को बेचने के लिए बहुत फाइट है. मैं उस फाइट में आपके साथ नहीं आ पाऊंगा.”

वही, लेंसकार्ट के को फाउंडर पियूष बंसल ने कहा कि “यह मार्केट में काफी फैल रहा है. आपका प्रोडक्ट काफी बढ़िया है मैं आज इस से बाहर हूं.” अनुपम मित्तल ने कहा कि “देखिए आपकी जो बिजनेस सेंस है. मुझे लगता है, यहां तक भी लेकर आना. जुगाड़ करना काफी अच्छी बात है, यहां से आगे जाना यह डेंजरस गेम है. बात वो है अच्छी कि आप प्रॉफिटेबली धंधा चला रहे हैं तो आपको निराश नहीं करना चाहिए. 75 लाख 20% इक्विटी के साथ.” विनीता सिंह ने कहा 30 लाख 10% इक्विटी के साथ 45 लाख debt @12% interest.” इसके बाद कंपनी के मालकिन एक काउंटर ऑफर देती है, 75 लाख 8% इक्विटी के साथ. परंतु विनीता और अनुपम को यह ऑफर पसंद नहीं आई और बाहर हो जाते हैं.

इसी तरह की जानकारी के लिए इस वेबसाइट को सब्सक्राइब करें ताकि आने वाली नई खबर की नोटिफिकेशन सबसे पहले आप तक पहुंचे.


खबर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *