Uncategorized

Shark Tank India 2: पाटिल काकी ने कैसे खड़ा किया करोड़ का व्यापार

खबर शेयर करें

कंपनी के फाउंडर गीता गोविंद पाटिल ने कहा, “हाय sharks, मुझे खाना बनाने और खिलाने का बहुत शौक था तो इसलिए मुझे प्यार से लोग काकी बुलाते हैं और मेरे शौक से मैंने छोटा सा बिजनेस शुरू किया था सिर्फ ₹5000 में. फिर 2020 में मुझे ऐसा लगा कि मुझे मेरा बिजनेस को और बड़ा करना चाहिए तो फिर मैंने अपने बेटे से बोला कि तुम मेरे लिए वेबसाइट बना दे. उसने ठान लिया और एक ही रात में पूरा वेबसाइट बना दिया. यहां से हमारी पाटिलकाकी (Patilkaki) की शुरुआत हो गई.”

शो में आगे बताया जाता है की पाटिल काकी एक ऐसा ब्रांड है, जो होमस्टाइल नमकीन बनाता है. जैसे चकली, चिवड़ा, पुरनपोली, मोदक और कई तरह के लड्डू जो घर की याद दिलाते हैं. उनका कहना है कि मार्केट में करंट दो टाइप के स्नैक्स अवेलेबल है, लोकल और ब्रांडेड. लोकल सेलर लो क्वालिटी रॉ मेटेरियल यूज़ करके बनाते हैं. हाइजीन का बिल्कुल भी ख्याल नहीं रखा जाता है. वही, ब्रांडेड प्रोडक्ट में कई तरह के प्रिजर्वेटिव और एडिटिव होता है जो लोगों को नहीं पसंद है तो इसी दो प्रॉब्लम को सॉल्व करने के लिए पाटिल काकी लेकर आया है, एक होमस्टाइल स्नैक्स.

पाटिल काकी(Patilkaki) की शुरुआत कैसे हुई?

2016 में जब मेरे पति की जॉब छूट गई थी घर चलाने के लिए बहुत प्रॉब्लम आ रही थी सोचा कि खाना इतना अच्छा बनाते हैं सबको पसंद भी आता है तब हम लोगों ने बीएमसी ऑफिस से शुरुआत की. पहले कोई नहीं खाता था, उसके बाद सब डिपार्टमेंट वाले स्नैक्स खाने लगे.फिर 2020 उस समय लॉकडाउन था. मुझे ऐसा लगा कि मुझे मेरा बिजनेस को और बड़ा करना चाहिए तो फिर मैंने अपने बेटे से बोला कि तुम मेरे लिए वेबसाइट बना दे. उसने ठान लिया और एक ही रात में पूरा वेबसाइट बना दिया. थोड़ी-थोड़ी करके 10–15 आर्डर आने शुरू हो गए. यहां से हमारी पाटिलकाकी (Patilkaki) की शुरुआत हो गई.

patilkaki 18 हजार से ज्यादा कस्टमर तक पहुंचा

पाटिल काकी के फाउंडर बताते हैं कि उन्होंने अपने बिजनेस को काफी लोगों तक पहुंचाया है. जी हां, लगभग 18000 से ज्यादा कस्टमर उनके प्रोडक्ट का स्वाद ले चुके हैं. कंपनी के फाउंडर अपने बिजनेस को पूरे इंडिया तक पहुंचाना चाहते हैं, इसी वजह से वह शार्क टैंक में जजेस के पास पहुंचते हैं. वह sharks के सामने, 40 लाख 2.5% इक्विटी के लिए यानी कंपनी का वैल्यूएशन 16 करोड़ पर ऑफर देते हैं.

कंपनी नामpatilkaki
फाउंडरगीता गोविंद पाटिल, विनीत गोविंद और दर्शील अनिल
फाउंडेड2020
asked for40 लाख 2.5% इक्विटी के लिए
वैल्यूएशन– 16 करोड़ पर
फाइनल डील4% इक्विटी के बदले 40 लाख रुपए
वैल्यूएशन– 10 करोड़ पर
शार्क्स पियूष बंसल और अनुपम मित्तल
कैटेगरीफूड
shark tank india season 2episode 4
हेडक्वार्टरमुंबई
वेबसाइटVisit now

patilkaki बिजनेस में इस शार्क्स ने लगाया पैसा

शार्क्स (sharks) इस बिजनेस से इतने प्रभावित हो गए कि अमन गुप्ता (Aman Gupta) ने पाटिल काकी को 5% इक्विटी के बदले 40 लाख रुपये के निवेश की यानी कंपनी के 8 करोड़ वैल्यूएशन पर. वहीं, shaadi.com के फाउंडर अनुपम मित्तल ने 4% इक्विटी के बदले 40 लाख रुपए निवेश की पेशकश की. उसके बाद पाटिल काकी कहती हैं कि उन्हें पांचों शार्क चाहिए. इसके बाद सभी शार्क्स थोड़े उधेड़-बुन में दिखे. अंत में पियूष और अमन गुप्ता इस डील को पक्की करते हैं.

इसी तरह की जानकारी के लिए इस वेबसाइट को सब्सक्राइब करें ताकि आने वाली नई खबर की नोटिफिकेशन सबसे पहले आप तक पहुंचे.


खबर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *