व्यापार मनोरंजन

Shark Tank India Season 2: watchout wearables को मिली इतनी फंड, यहां देखे

खबर शेयर करें

डील की शुरुवात इस प्रकार होती है

दिव्यजीत बहेती एक लड़का है, वाचआउट वेयरेबल्स लोग क्यों खरीदे इसके बारे में बताता है. डील की शुरुवात कुछ इस प्रकार करता है. हाय शार्क्स, आज मैं आपके सामने गंभीर समस्या लेकर आया हूं. मेरे मॉम डैड हर वक्त टेंशन में रहते हैं, मैं स्कूल गया कि नहीं, क्लासेस पहुंचा कि नहीं या दोस्तों के संग पानी पूरी खाने चला गया. वह फोन मुझे देते नहीं, क्योंकि उन्हें डर लगता है कहीं मिस यूज ना कर दूं या एडिक्शन न लग जाए. मेरे मॉम जैसे हजारों मॉम डैड इस इश्यू को फेस करते हैं. इस इश्यू को रिजॉल्व करता है, वॉचआउट वेयरेबल्स(watchout wearables). वैसे आपको जानकारी के लिए बता दे कि दिव्यजीत अपने चाचा अभिषेक बहेती के साथ इस डील को पक्की करने के मकसद से, शार्कस को इंप्रेस करने के लिए कुछ प्रॉब्लम शेयर करता है. आइए जानते हैं, क्या यह डील पक्की हुई या नहीं ?

स्त्रोत– सोनी टीवी
कंपनी नामवॉचआउट वेयरेबल्स(watchout wearables)
संस्थापकअभिषेक बहेती
Launched2022
कैटेगरीस्मार्ट वॉच
asked for2 करोड़ 5% इक्विटी के साथ
फाइनल डील
शार्क्सविनीता सिंह और अनुपम मित्तल
टोटल कस्टमर3000+

बोट(boat) कंपनी के फाउंडर अमन गुप्ता ने कहा, आपको यह आवश्यकता कहां पड़ी ?

जवाब– कंपनी के मालिक अभिषेक ने कहा कि “साल 2008, हमारे फैमिली के साथ एक इंसीडेंट हुआ था. हमारे मुंबई के घर में आग लग चुकी थी. उस टाइम थे दिव्यजीत और उसकी बड़ी बहन और उसके दादाजी और उसकी मम्मी. लेकिन उस हादसे से बाहर निकल पाए दिव्यजीत और उसकी मम्मी. जांच में पता चला कि स्मोक वाज द कॉज ऑफ़ डेथ.”

Shaadi.com वाले अनुपम मित्तल ने एक प्रश्न किया

अनुपम मित्तल ने कहा, इस हादसे से एक बात याद आई यह बच्चों के लिए सिर्फ क्यों, बूढ़े बुजुर्ग के लिए क्यों नहीं? मेरी नानी के साथ हो गया था हादसा 2 साल पहले. मेरे मन में भी ख्याल आता है कि वह कितने टाइम तक चलाई होगी मेरा दिल झकझोर देता है, तो बुजुर्ग के लिए क्यों नहीं? उसके बाद कंपनी के फाउंडर अभिषेक कहते हैं कि आपका क्वेश्चन बहुत वैलिड है. आप अगले प्रोडक्ट हमारे देखेंगे तो हमारे पास एक सीनियर सिटीजन शिफ्ट भी स्मार्ट वॉच है, बस उनकी सेफ्टी में थोड़ा सा फर्क है वह है, एंटी फॉलिंग अलार्म.”

Watchout Wearable Features And Price

कंपनी नामWatchout Wearables
ऑपरेटिंग सिस्टमIOS, Android
बैटरी लाइफ10 घंटे
कनेक्टर प्रकारCellular, Bluetooth, Wi-Fi, यूएसबी, GPS
जल प्रतिरोधी स्तरWater Resistant
समर्थित ऐप्लिकेशनFitness Tracker, Photo Gallery, Messages, Calendar, GPS, Pedometer, Time Display, Reminders, Contacts, Phone, Video Record, Alarm, Camera, Music Player
बैटरी1 Lithium ion बैटरी
कंट्री ऑफ़ ओरिजिनभारत
सिम कार्ड हां
other featuresone touch sos & anti take off alarm
शुरुवाती कीमत10,000*
वायरलेस का प्रकारBluetooth, 2.4 GHz Radio Frequency
Buy nowAmazon

इसी तरह की जानकारी के लिए इस वेबसाइट को सब्सक्राइब करें ताकि आने वाली नई खबर की नोटिफिकेशन सबसे पहले आप तक पहुंचे.


खबर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *