व्यापार मनोरंजन

Shark Tank India Season 2 : Winston india के फाउंडर ने मारी बाजी

खबर शेयर करें

कंपनी के बारे में: यह एक ब्यूटी प्रोडक्ट अप्लायंसेज कंपनी है, जो वर्ष 2020 में लॉन्च हुई थी. विंस्टन इंडिया के फाउंडर हिमांशु अदलखा(himanshu adlakha) और निकिता अदलखा(nikita adlakha) है. विंस्टन इंडिया(winston india) बनाता है, ऐसे ब्यूटी अप्लायंसेज जो आप घर पर यूज कर सकते हैं. यह एक ऐसा वन टाइम इन्वेस्टमेंट है, जिसे आप सालों यूज कर सकते हैं. विंस्टन इंडिया फेस ट्रिमर, आइब्रो ट्रीमर, ब्लैकहेड्स रिमूवर, एलइडी फेस मास्क इत्यादि बनाता है. आप इसे फ्लिपकार्ट, अमेजॉन, नायका और उनके वेबसाइट में जाकर खरीद सकते हैं. इसकी शुरुआती कीमत 2090 रुपए से है.

अमन गुप्ता ने सवाल किया, यह आइडिया कैसे आया?

जवाब– निकिता ने कहा, “कॉलेज के बाद मुझे पता था कि मुझे बिजनेस में ही जाना है. वन ईयर के अंदर ही खुद का बिजनेस स्टार्ट करना था जिससे मैंने इंस्टाग्राम पर खुद की इंटरनेशनल प्रोडक्ट सेल कर रही थी जो इंडिया में अवेलेबल नहीं है मेरे डेट का कुछ और बिजनेस था लेकिन इंस्टाग्राम वाला बिजनेस काफी एक्सपेंड हो चुका था तो मैंने उन्हें कन्वेंस करी की एक्चुअली इज द ओनली बिजनेस जो आपको करना चाहिए हम यही स्किन केयर ब्रांड करते हैं मेरे जो बिजनेस करें वह शादी से पहले की थी, milagrove के नाम से. अब हम हिमांशु के इलेक्ट्रॉनिक्स के एक्सपर्टाइज के साथ और d2c के एक्सपर्टाइज के साथ, हम कर रहे हैं विंस्टन इंडिया.”

उन्होंने आगे कहा, “पहले मैं इंटरनेशनल प्रोडक्ट सेल करती थी और मैरिज के बाद जैसे ही लॉकडॉन हुआ तो हमने देखा की सबसे डिमांडिंग प्रोडक्ट हमारे जो उस पेज पर आ रहा था, वह था फेस ट्रिमर. तभी हमें यह आईडी आया कि हम इसे प्रोडक्ट में हम अपना ब्रांड क्यों नहीं बनाते?.”

वही, कंपनी के फाउंडर हिमांशु ने कहा कि “मेरा फैमिली बैकग्राउंड है, इलेक्ट्रॉनिक्स का. मेरे डैड का जो बिजनेस है एलजी, फिलिप्स, के डिस्ट्रीब्यूटर हैं. मैंने उनके साथ काम करा तो मुझे लर्निंग मिली, तीन चार साल की. उसके बाद हमारी शादी हुई, कुछ महीने बाद ही बिजनेस लॉन्च किया विंस्टन इंडिया(winston india).”

कंपनी नामwinston india
फाउंडरहिमांशु अदलखा और निकिता अदलखा
कैटेगरीब्यूटी अप्लायंसेज
फाउंडेड 2020
asked for1 करोड़ फॉर 4% इक्विटी
फाइनल डील1 करोड़ फॉर 10% इक्विटी
शार्क्स अनुपम मित्तल और विनीता सिंह
हेडक्वार्टरफरीदाबाद, हरियाणा
WebsiteVisit now
Buyअमेजॉन, फ्लिपकार्ट, नाइका

नमिता थापर को इंटरेस्टिंग नहीं लगा यह बिजनेस

उन्होंने कहा कि “यह ट्रेडिंग चाइनीस प्रोडक्ट है, जिसका ब्रांड विजिबल नहीं है. मैं पर्सनल यूज़ नहीं करूंगी. दूसरा कारण, मैंने आपका यह प्रोडक्ट पहना काफी गैमिसिंग लगा. क्योंकि बस एक लाइट से अचानक डिटॉक्स भी हो रहा है और anti-aging भी हो रहा है और कोलेजन भी हो रहा है. मुझे इस बिजनेस में और जर्नी में इतना एक्साइटमेंट नहीं है. इसकी वजह से मैं बाहर हूं.”

अनुपम मित्तल और विनीता सिंह ने किया निवेश

बोट कंपनी के को फाउंडर अमन गुप्ता भी बाहर हो जाते हैं. क्योंकि उन्होंने इस तरह के बिजनेस में पैसा निवेश किया हुआ है. अब बचे दो sharks जो अनुपम और विनीता थी. उन्होंने एक ऑफर दिया एक करोड़ 10 परसेंट इक्विटी के साथ. उसके बाद कंपनी के फाउंडर हिमांशु और निकिता ने यह ऑफर एक्सेप्ट किया.

इसी तरह की जानकारी के लिए इस वेबसाइट को सब्सक्राइब करें ताकि आने वाली नई खबर की नोटिफिकेशन सबसे पहले आप तक पहुंचे.


खबर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *