शिक्षा-रोजगार

SSC ने CONSTABLE GD का ADMIT CARD किया जारी

खबर शेयर करें

Staff Selection Commission(SSC) ने Constable में BSF, CISF, ITBP, CRPF, NCB, SSF, Assam Rifles के पदो पर होने वाले Exam 2022  का admit card प्रकाशित कर दिया है.

एसएससी(SSC) ने इस भर्ती का फॉर्म ऑनलाइन के माध्यम से 27/Oct/2022 (Thursday) से भरना प्रारंभ किया था जो कि 30/Nov/2022 (Wednesday) तक भरा गया था उसका ADMIT CARD जारी कर दिया है.

जी हां, दोस्तो SSC ने पूरे भारत के हर छेत्र CR, KR, NER, NWR, WR, MPR, NR, Etc में अपना परीक्षा तिथि और साथ ही साथ उस शहर का भी नाम दे दिया है जहा कैंडिडेट का ऑनलाइन के माध्यम से पेपर लिया जाएगा.

जो भी छात्र या छात्रा इस फॉर्म को भरे है, जरूर देखे की उनका एग्जाम सेंटर किस शहर में दिया है.

ADMIT CARD डाउनलोड करने के लिए अपने अपने राज्य वाले लिंक को टच करे👇

State/UTRegion/Sub RegionWeb PortalEmail
Rajasthan, Delhi, UttarakhandNorth Regionwww.sscnr.net.inenquirysscnr@gmail.com
Maharashtra, Gujrat,GoaWestern Regionwww.sscwr.netrd@sscwr.org
Madhya Pradesh, ChhattisgarhMP Sub-Regionwww.sscmpr.orgdd@sscmpr.org
West Bengal, Orrisa, Jharkhand, A&N Island, SikkimEastern Regionwww.sscer.orgcontact@sscer.org
Assam, Arunachal Pradesh, Manipur, Meghalaya, Tripura, Nagaland, MizoramNorth Eastern Regionwww.sscner.org.insscner@gmail.com
Andhra Pradesh, Punduchery, TamilnaduSouthern Regionwww.sscsr.gov.insscsr.tn@nic.in
Karnataka, KerlaKKR regionwww.ssckkr.kar.nic.inrdssckkr@nic.in
Hariyana, Punjab, J&K, Himachal PradeshNorth Western Sub-Regionwww.sscnwr.orgdyrd@sscnwr.org Sunilranjan73@gmail.com
Uttar Pradesh & BiharCentral Regionwww.ssc-cr.orgrdcrssc@gmail.com

अभ्यर्थियों के लिए विशेष निर्देश

उम्मीदवार को एक मूल फोटो पहचान पत्र ले जाना चाहिए जिसमें जन्म तिथि (तिथि, माह और वर्ष सहित) एक ही जन्म तिथि हो, जैसा कि प्रवेश प्रमाण पत्र पर मुद्रित किया गया है | यदि फोटो पहचान पत्र में एक ही जन्म तिथि (तिथि, माह और वर्ष सहित) नहीं है, तो उम्मीदवार को अपनी जन्म तिथि के प्रमाण के रूप में एक अतिरिक्त प्रमाण पत्र (मूल में) ले जाना चाहिए। प्रवेश प्रमाण पत्र और फोटो आईडी / जन्म तिथि के समर्थन में लाए गए प्रमाण पत्र में उल्लिखित जन्म तिथि में बेमेल होने की स्थिति में, उम्मीदवार को परीक्षा में शामिल होने की अनुमति नहीं दी जाएगी। प्रवेश पत्र को अंतिम परिणाम तक सुरक्षित रूप से रखा जाना चाहिए। गायब होने की स्थिति में दोबारा रोल नंबर नही दिया जायेगा. फेस मास्क अनिवार्य है।

SSC ने आपके वेसाइट पर यह साफ साफ लिख दिया है की उम्मीदवार एक बार में ही अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर ले. अगर बार बार डाउनलोड करने का प्रयास करेंगे तो उनका id block कर दिया जाएगा और वो दुबारा अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड नही कर सकेंगे.

इसी तरह की जानकारी के लिए इस वेबसाइट को सब्सक्राइब करें ताकि आने वाली नई खबर की नोटिफिकेशन सबसे पहले आप तक पहुंचे.


खबर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *