शिक्षा-रोजगार

SSC MTS and Havaldar (CBIC & CBN) Recruitment 2023, उम्मीदवार ऐसे करे आवेदन

खबर शेयर करें

एसएससी छात्र के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है, क्योंकि आयोग ने 11409 भर्ती के लिए फॉर्म निकाला है. एसएससी(SSC) एमटीएस के लिए 10880 और हवलदार (CBIC और CIBN) के लिए 529 पदों के लिए भर्ती निकली है. कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने एसएससी एमटीएस 2023 परीक्षा के लिए अधिसूचना जारी कर दी है. इस परीक्षा के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है. इसके लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाना होगा.

इच्छुक उम्मीदवार 18 जनवरी 2023 से लेकर 19 फरवरी 2023 तक फॉर्म को अप्लाई कर सकते हैं यानी कुल 1 महीने है आपके पास. जल्द से जल्द इस एप्लीकेशन फॉर्म को भरें. नीचे दिए गए पैराग्राफ में आपको इस जॉब की पूरी जानकारी दी गई है. कौन-कौन से छात्र एसएससी एमटीएस और हवलदार के पात्र हैं, आपको पूरी जानकारी नीचे के लाइन में देखने को मिलेगी.

Application Fee:

Gen/OBC/EWS कैटेगरी के लिए ₹100 शुल्क लगेगा. जबकि sc-st और पीडब्ल्यूडी उम्मीदवार के लिए ₹0 शुल्क होगा. सभी श्रेणी के महिला उम्मीदवार निशुल्क फॉर्म को अप्लाई कर सकते हैं. सभी उम्मीदवारों को एप्लीकेशन फॉर्म अप्लाई करने के लिए ऑनलाइन सबमिट करना होगा. इस बात का ध्यान रखें, डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/नेट बैंकिंग मोड के माध्यम से ही परीक्षा शुल्क का भुगतान करें.

SSC MTS and Havaldar (CBIC & CBN) Recruitment 2023 नोटिफिकेशन को डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें –

Click here

age limit :

सीबीएन (राजस्व विभाग) में हवलदार और एमटीएस के लिए 18-25 वर्ष (यानी उम्मीदवारों का जन्म 02.01.1998 से पहले और 01.01.2005 के बाद नहीं हुआ है). वही, CBIC (राजस्व विभाग) में हवलदार और MTS के कुछ पदों के लिए 18-27 वर्ष (अर्थात 02.01.1996 से पहले और 01.01.2005 के बाद का जन्म नहीं हुआ है).

विभिन्न श्रेणियों के लिए upper age limit में अनुमेय छूट देखें–

कैटेगरीage relaxation (upper age limit)
एससी/एसटी5 साल
ओबीसी3 साल
PwBD (अनारक्षित)10 साल
PwBD(ओबीसी)13 साल
PwBD(एससी/एसटी)15 साल
Ex-Servicemen (ESM)3 साल

note(नोट) : पूर्व सैनिकों के पुत्रों, पुत्रियों और आश्रितों को आयु में छूट/ईएसएम आरक्षण स्वीकार्य नहीं है. इसलिए, ऐसे उम्मीदवारों को पूर्व सैनिक के रूप में अपनी श्रेणी का उल्लेख नहीं करना चाहिए.

Educational qualification :

जिन उम्मीदवारों ने दसवीं की पढ़ाई, भारत के मान्यता प्राप्त बोर्ड से की है तो वह इस फॉर्म को भर सकते हैं.

Selection process:

सबसे पहले CBT Written Exam क्रैक करना होगा. उसके बाद Physical Test (PET/ PST) Havaldar पोस्ट के लिए देना होगा. अंत में Document Verification (DV) और Medical Examination होगा.

राष्ट्रीयता / नागरिकता:

  1. भारत का नागरिक, या
  2. नेपाल का एक विषय, या
  3. भूटान का एक विषय, या
  4. एक तिब्बती शरणार्थी जो 1 जनवरी, 1962 से पहले भारत में स्थायी रूप से बसने के इरादे से भारत आया था, या
  5. भारतीय मूल का एक व्यक्ति जो पाकिस्तान, बर्मा, श्रीलंका, केन्या के पूर्वी अफ्रीकी देशों, युगांडा, तंजानिया के संयुक्त गणराज्य (पूर्व में तांगानिका और ज़ांज़ीबार), जाम्बिया, मलावी, ज़ैरे, इथियोपिया और वियतनाम से पलायन कर चुका है इसके साथ भारत में स्थायी रूप से बसने का इरादा हो.

उम्मीदवार ऐसे करें आवेदन

  • सबसे पहले एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर लॉग इन करें.
  • परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए संबंधित लिंक पर क्लिक करें.

अब एमटीएस/हवलदार लिंक चुनें, जो आपको एक नए पेज पर रीडायरेक्ट करेगा.

  • लॉग इन करें अगर पहले से पंजीकृत हैं, या वेबसाइट पर खुद को पंजीकृत करें.
  • आवेदन पत्र भरने के लिए आगे बढ़ें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
  • सभी विवरण को सबमिट(submit) करें.
  • अब इसे डाउनलोड करें और इसकी हार्ड कॉपी प्रिंट कर ले.

SSC MTS and Havaldar (CBIC & CBN) Recruitment 2023 apply now

Click here

इस तरह की जानकारी के लिए इस वेबसाइट को सब्सक्राइब करें ताकि आने वाली नई खबर की नोटिफिकेशन सबसे पहले आप तक पहुंचे.


खबर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *