उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद(UPMSP) प्रयागराज की तरफ से 10वीं-12वीं कक्षा के छात्रों के लिए डेटशीट की घोषणा किया गया है. इस वर्ष 16 फरवरी से 4 मार्च तक 58 लाख से अधिक छात्र 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा में भाग लेंगे. इस डेटशीट के अनुसार, 10वीं कक्षा के छात्रों के लिए 13 दिन परीक्षा पेपरों का आयोजन किया जा रहा है. 10वीं कक्षा की परीक्षाएं 3 मार्च को खत्म हो रहीं हैं. वहीं, 12वीं कक्षा के छात्रों के लिए परीक्षा 14 दिन में खत्म होगी यानि 16 फरवरी से शुरू होकर 4 मार्च तक ये परीक्षाएं जारी रहेंगी.
अगर आप भी यूपी बोर्ड में 10वीं या 12वीं कक्षा के विद्यार्थी हैं तो सफलता डॉट कॉम द्वारा उपलब्ध कराए जा रहे सभी विषयों के 10th क्लास वीडियो कोर्स और 12th क्लास वीडियो कोर्स की मदद से परीक्षा विषयों में डिक्टेंशन हासिल कर सकते हैं. अब तक हजारों विद्यार्थियों ने सफलता के इन वीडियो कोर्सेज के जरिए परीक्षा में फर्स्ट डिवीजन हासिल की है.
10वीं और 12वीं के इतने छात्र देंगे एग्जाम
परिषद द्वारा जारी परिपत्र के अनुसार 10वीं कक्षा के लिए 31 लाख और 12वीं कक्षा के लिए 27.5 लाख से अधिक छात्रों ने पंजीकरण कराया है. राज्य के 75 जिलों में बनाए जा रहे, विभिन्न बोर्ड परीक्षा केंद्रों पर इस परीक्षा का आयोजन कराया जाएगा.
यूपी बोर्ड परीक्षा की आंसर शीट में होंगे यह बदलाव
यूपी बोर्ड परीक्षा में अक्सर आपने यह देखा होगा की छात्रा आंसर शीट्स आपस में बदल लेते थे लेकिन अब ऐसा नहीं हो पाएगा. जी हां, बोर्ड ने इस परीक्षा सत्र से एक नया नियम लागू किया है. जिसके अनुसार हर छात्र को मिलने वाली आंसर शीट्स स्टिच्ड होंगी ताकि उसके पेज अलग न किए जा सकें या छात्र उसे आपस में बदल न सकें. इसके अलावा बोर्ड परीक्षा 2023 में दी जाने वाली आंसर शीट्स पर बारकोड और मोनोग्राम भी लगा होगा. इस बोर्ड परीक्षा में 3 करोड़ से ज्यादा आंसर शीट्स की जरूरत होगी. हालांकि, इन बदलावों से उन विद्यार्थी को परेशानी नहीं होगी जो विद्यार्थी एग्जाम में चीटिंग नहीं करते हैं यूं कहें कि जो मेहनत के बदौलत एग्जाम पास करते हैं.
इन बदलाव से सबसे ज्यादा परेशानी चीटिंग करने वाले छात्रों को होगी. वह हर बार एग्जाम में अपने तरीके से एग्जाम पास करने की कोशिश करते हैं, परंतु इस बार ऐसा नहीं होगा, बोर्ड ने सख्त नियम लगाए हैं.
इसी तरह की जानकारी के लिए इस वेबसाइट को सब्सक्राइब करें ताकि आने वाली नई खबर की नोटिफिकेशन सबसे पहले आप तक पहुंचे.