शिक्षा-रोजगार

Uttar Pradesh BC Sakhi Recruitment 2023, 3808 पदों के लिए करे आवेदन

खबर शेयर करें

उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन (UPSRLM) ने BC Sakhi भर्ती 2023 का अधिसूचना जारी कर दिया है. कोई भी उम्मीदवार जो इस UP BC Sakhi भर्ती 2023 में रुचि रखते है, वे BC Sakhi ऐप के माध्यम से अंतिम तिथि 05 फरवरी 2023 तक आवेदन कर सकते है. जिला / पंचायत वार विवरण, वेतनमान, आयु सीमा, चयन प्रक्रिया, और अन्य सभी जानकारी के लिए अंतिम तक जरूर पढ़े उसके बाद ही आवेदन करें.

IMPORTANT DATE

आवेदन कि शुरुआत NA
आवेदन करने कि अंतिम तिथि 05/02/2023
आवेदन पूरा करने की अंतिम तिथि 05/02/2023

आवदेन शुल्क

GEN/EWS/OBC0/.
OBC NCL0/.
SC/ST0/.
सभी कैटेगरी के उमीदवार के लिए ये भर्ती निशुल्क है

आयु सीमा

न्यूनतम आयु18 वर्ष
महत्तम आयु50 वर्ष
अतिरिक्त आयु सीमा छूट के लिए नोटिफिकेशन जरूर पढ़े

बीसी सखी के लिए कौन आवेदन कर सकते हैं-

  • ऐसी भी गतिशील व महत्वाकांक्षी महिलाएं जो स्वयं सहायता समूह की सदस्य हो
  • पंचवर्गों के प्रति जिम्मेदार प्रतिबद्ध हो
  • मोबाइल टेक्नॉलाजी आधारित काम करने व सीखने मे रुचि रखती हो.
  • न्यूनतम शिक्षा 10वी उत्तीर्ण हो,
  • आवेदिका उसी ग्राम पंचायत की रहने वाली हो जहां लिए आवेदन कर रही हो.
  • कार्य के सिलसिले में पूरे ग्राम पंचायत में भ्रमण करने, घरो या व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में जाने के लिए तैयार हो.

बीसी सखी के लिए आवेदन कैसे करें

•गूगल प्ले स्टोर से UP BC Sakhi मोबाइल एप डाउनलोड करे.

आवेदन करते समय स्वयं के मोबाइल फोन नम्बर

ही ले ताकि एसएमएस OTP द्वारा सही सत्यापन

हो सके.

● सभी सवालों के ईमानदारी से जवाब दे गलत त

यासक उत्तर देने पर आवेदन स्वीकार्य नहीं किये

जाएँगे.

• एक से ज्यादा बार आवेदन न करे. ऐसी स्थिति मे सभी आवेदन अस्वीकार किये जायेंगे.

● किसी भी असुविधा या जानकारी के लिए बीती ती कॉल सेंटर पर फोन करें 0522-2724611

BC SAKHI APP डाउनलोड करने के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें

Click here

UPSRLM के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

click here

इसी तरह की जानकारी के लिए इस वेबसाइट को सब्सक्राइब करें ताकि आने वाली नई खबर की नोटिफिकेशन सबसे पहले आप तक पहुंचे.


खबर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *