व्यापार मनोरंजन

जानें OLL में किस sharks ने किया निवेश, वीडियो हुआ वायरल

खबर शेयर करें

कंपनी के फाउंडर श्रेयान ने कहा, भारत में हर साल 9.8 करोड़ बच्चे कॉलेज से ग्रेजुएट होते हैं. इनमें से 7.2 करोड के आसपास इंपोर्टेड स्केल्स जैसे टेक्नोलॉजी और क्रिएटिविटी नहीं होता, क्यों? क्योंकि स्किल डेवलपमेंट के बारे में awareness नहीं है. दूसरा यह है कि एक्सपेंसिव क्लासेस हर कोई afford नहीं कर सकता और तीसरा यह है कि अधिकांश टीचर ही अवेलेबल नहीं है, तब मैंने ऐसा सोचा कि ऐसा प्लेटफॉर्म होना चाहिए जहां स्किल हमे प्रैक्टिकली सिखा पाए और जोया fast-growing वर्ल्ड है ना इसके साथ कदम से कदम मिलाकर चले.

OLL kya hai। ओएलएल क्या है ?

OLL एक स्किल डेवलपमेंट क्लास प्रोवाइड करता है. ओएलएल के माध्यम से क्लास वन से लेकर दसवीं के बच्चे को, ऑनलाइन इंटरएक्टिव क्लासेस प्रदान किया जाता है. यह सर्टिफाइड कोर्सेज होते हैं, STEM और UNESCO के द्वारा. पिछले 28 महीनों में Oll ने जबरदस्त रफ्तार पकड़ी है, इस बिजनेस से 28000 बच्चे अपस्किल(Upskill) हुए हैं.

OLL के फाउंडर कौन है ?

ओएलएल(OLL) के फाउंडर श्रेयाण डागा है. उन्होंने वर्ष 2020 में ओएलएल की शुरुआत की. वह 8 साल की उम्र से एंटरप्रेन्योर की जर्नी में है. सबसे पहले उन्होंने पेंटिंग से शुरू किया और कमाया ₹9000. फिर इसके बाद 7वीं कक्षा में इंटर्नशिप की स्टॉक मार्केट के अंदर. नौवीं कक्षा में स्कूल में ही लोन देना शुरू किया, 45% – 50% के ब्याज दर पर. दसवीं पढ़ने के बाद उन्होंने ओ एल एल की शुरुआत की. अब वो पढ़ाई नहीं करते हैं फुल टाइम अपने बिजनेस को देखते हैं. उन्होंने बताया कि पापा ही उनके पहले इन्वेस्टर है, जिन्होंने इस कंपनी को ₹200000 दिया, शुरुआत करने के लिए दिया था. उसके बाद उन्होंने मल्टीपल फोल्ड में अपने पापा को पैसा वापस कर दिया.

इस shark ने ओएलएल(OLL) में किया निवेश

अमन गुप्ता और नमिता थापर इस डील से बाहर हो जाते हैं. शुगर कॉस्मेटिक्स की फाउंडर विनीता सिंह 10 लाख दो परसेंट इक्विटी के लिए ऑफर देती है (वैल्यूएशन– 15 करोड़ पर) और साथ में 2000000 कर्जे के तौर पर 12 पर्सेंट के ब्याज दर पर. फिर पियूष बंसल और विनीता सिंह एक साथ एक ऑफर देते हैं, 20 लाख चार पर्सेंट इक्विटी के लिए यानी वैल्यूएशन 5 करोड़ पर और साथ में 10 लाख कर्जे के तौर पर 12 पर्सेंट के ब्याज पर. पीयूष और विनीता रिवाइज ऑफर देते हैं, 30 लाख 6% इक्विटी के लिए (वैल्यूएशन – 5 करोड़ पर). कंपनी के फाउंडर की ओर से एक काउंटर ऑफर आता है, 30 लाख 4% इक्विटी के लिए वैल्यूएशन 7.5 करोड़ पर. अंत में 30 लाख 5 पर्सेंट इक्विटी के लिए (वैल्यूएशन : 6 करोड़ पर) डील पक्की हो जाती है.

इसी तरह की जानकारी के लिए इस वेबसाइट को सब्सक्राइब करें ताकि आने वाली नई खबर की नोटिफिकेशन सबसे पहले आप तक पहुंचे.


खबर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *