व्यापार मनोरंजन

Scrap uncle के आईडिया से प्रभावित हुए शार्क्स, लगाया इतना पैसा

खबर शेयर करें

कंपनी के फाउंडर ने कहा, “साक्स मैंने न अपने कबाड़ी वाले से बहुत परेशान हुं. क्या आप भी परेशान है कि आपके कबाड़ी वाले का कांटा सही होगा या गलत? उनके दिए हुए रेट मार्केट से सही होंगे या नहीं क्या आपका कबाड़ीवाला आपके टाइम से आता है या अपने टाइम से और तो और रिस्पांसिबल सिटिजन होने के नाते सबसे इंपॉर्टेंट यह है कि आप का दिया हुआ कबार श्री साइकिल होगा या नहीं कबाड़ी वाले को या नहीं पता होगा कि उसका रोज काम मिलेगा या नहीं कस्टमर कबाड़ देने के लिए बुला लेते हैं फिर खाली हाथ भेज देते हैं.”

उसके बाद उन्होंने कहा, “शार्क्स, कस्टमर और कबाड़ी वाले को यह प्रॉब्लम फेस करनी पड़ती है क्योंकि यह सेक्टर अनर्गनाइज्ड और नेगलेक्टेड रहा है और शार्क्स आपको नहीं लगता आजकल किराने वाला भी ऑनलाइन हो गया, तो कबाड़ी वाला क्यों नहीं हो सकता.”

Scrap Uncle kya hai। स्क्रैप अंकल क्या है ?

स्क्रैप अंकल(scrap uncle) के फाउंडर मुकेश छाबरा है, उन्होंने इस कंपनी को वर्ष 2020 में अगस्त महीने में शुरू किया था. स्क्रैप अंकल लोगों के कबाड़ को घर घर जाकर इकट्ठा करता है और उनको उस कबाड़ का सही रकम देता है. स्क्रैप अंकल अभी फिलहाल दिल्ली में है. धीरे-धीरे यह स्टार्टअप भारत के अलग-अलग एरिया को भी कवर करेगा.

आपको बता दें कि मुकेश छाबड़ा इससे पहले ड्रोन का बिजनेस करते थे. परंतु वह बिजनेस नहीं चला और फिर स्क्रैप अंकल की शुरुआत कर दी. मुकेश ने IIIT दिल्ली से बीटेक किया है.

scrap uncle में इस शार्क ने पैसा निवेश किया

Boat के कोफाउंडर अमन गुप्ता इस स्टार्टअप में पैसा लगाने से बचते हैं और बाहर हो जाते हैं. इसी तरह नमिता थापर भी इस डील में निवेश नहीं करती है. विनीता सिंह एक ऑफर दे डालती है, 30 लाख 5% इक्विटी(वैल्यूएशन – 6 करोड़ पर) और 30 लाख कर्ज के तौर पर 12% ब्याज के साथ. इसके बाद अमित जैन 60 लाख 10 परसेंट इक्विटी के लिए 6 करोड़ वैल्यूएशन पर एक ऑफर देते हैं. फिर अनुपम मित्तल 60 लाख 8% इक्विटी (वैल्यूएशन 7.5 करोड़ पर) पर एक ऑफर देते हैं.

उसके बाद अमित जैन एक रिवाइज्ड ऑफर देते हैं, 60 लाख 7 पर्सेंट इक्विटी के लिए कंपनी का वैल्यूएशन 8.75 करोड़ पर. अनुपम भी एक रिवाइज्ड ऑफर देते हैं, 60 लाख 6 पर्सेंट इक्विटी के लिए कंपनी का वैल्यूएशन 10 करोड़ पर. अंत में अमित जैन 60 लाख 5 परसेंट इक्विटी के लिए कंपनी का वैल्यूएशन 12 करोड़ पर डील को क्लोज करते हैं और फाउंडर को चेक देते हैं.

इसी तरह की जानकारी के लिए इस वेबसाइट को सब्सक्राइब करें ताकि आने वाली नई खबर की नोटिफिकेशन सबसे पहले आप तक पहुंचे.


खबर शेयर करें

2 Replies to “Scrap uncle के आईडिया से प्रभावित हुए शार्क्स, लगाया इतना पैसा

  1. Thank you very much for sharing. Your article was very helpful for me to build a paper on gate.io. After reading your article, I think the idea is very good and the creative techniques are also very innovative. However, I have some different opinions, and I will continue to follow your reply.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *