Shark Tank India Febris Review : कंपनी के फाउंडर बताते हैं कि वह वर्ष 2010 में एमडी करने गए थे गवर्नमेंट कॉलेज पटियाला में. Anaesthetical था तो हम डेली स्क्रब पहनते थे चाहे आईसीयू हो या ओटी में. जो हॉस्पिटल प्रोफाइड करता था वह पहनने थे या लोकल परचेज कर सकते हैं. इसके बाद मेरे मन में यह विचार आया कि रंग-बिरंगे पोशाक डॉक्टर के लिए भी होना चाहिए. इसके बाद उन्होंने फैब्रिस की शुरुआत की.
Febris क्या बनाती हैं?
फेब्रिस(febris) एक भारतीय कंपनी है, जिसके फाउंडर डॉ विशाल बजाज है. Febris एक मेडिकल लाइफस्टाइल ब्रांड है जोकि हेल्थ केयर वर्कर्स के लिए यूनिफॉर्म जैसे; स्क्रब्स, लैब कोट्स, स्क्रब कैप्स, पेशेंट गाउंस और उनकी जरूरत की हर सामान बनाती है. Scrubs एंटीमाइक्रोबियल्स से बना होता है यानी कि या आपको जर्म्स(jerms) से बचाता है. फोर वे स्ट्रेचेबल: बैठकर आप योगा भी कर सकते हैं और ब्रेथेबल ताकि गर्मी लगने का कोई चांस ही नहीं है.
हाल ही में कंपनी ने स्पील प्रूफ टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है, चाहे कॉफ़ी हो या ब्लड कपड़ों में soak नहीं करेगा. कंपनी ने दावा किया है कि 50000 से ज्यादा लोगों ने स्क्रब कैप्स को पहना हुआ है. 10,000 से भी ज्यादा लोग स्क्रब पहन कर लोगों की सेवा कर रहे हैं.
Febris कंपनी में किस शार्क ने किया निवेश ?
Febris कंपनी के फाउंडर डॉक्टर विशाल बजाज अपने पिता गिरधर बजाज के साथ, इस बिजनेस में निवेश करने के लिए sharks tank पर 1 करोड़ 2.5% इक्विटी के लिए ऑफर देते हैं यानी कंपनी का वैल्यूएशन 40 करोड़ पर. जिसके बाद सभी sharks अपनी अपनी बातें रखते हैं. अंत में कोई भी sharks इस कंपनी में निवेश नहीं करता है. विशाल बजाज अपनी कंपनी में 40 करोड़ के वैल्यूएशन पर निवेश करने के लिए अपनी तरफ से पूरी कोशिश करते हैं. लेकिन अंत में हाई वैल्यूएशन के चलते कोई भी sharks इस कंपनी में निवेश नहीं करता है.
इसी तरह की जानकारी के लिए इस वेबसाइट को सब्सक्राइब करें ताकि आने वाली नई खबर की नोटिफिकेशन सबसे पहले आप तक पहुंचे.