व्यापार मनोरंजन

Shark tank india 2: honeycomb structure से बनाया लग्जरी इंटीरियर आइटम्स

खबर शेयर करें

Shark tank india 2: कंपनी के फाउंडर ने कहा, “आजकल के जमाने में सब कुछ आसानी से मिल जाता है शिवाय स्पेस के रिलेशनशिप हो या आपका घर स्पेस की कमी सब जगह स्पेस की मारामारी तो इतनी है कि हर जगह स्पेस ऑप्टिमाइज करनी पड़ती है अरे इस स्पेस की समस्या का समाधान हमने निकाल दिया है.”

Flhexible क्या है ?

Flhexible एक सस्टेनेबल और इको–फ्रेंडली फर्नीचर ब्रांड है. वर्ष 2019 में इस कंपनी की शुरूआत हुई थी. Flhexible के फाउंडर का नाम अभिमन्यु सिंह और शिल्पी दुआ है, दोनो पति पत्नी है. अब तक उन्होंने 250 से भी ज्यादा फर्नीचर के प्रोडक्ट को बेच चुके हैं.

किस शार्क ने पैसा निवेश किया ?

अमन गुप्ता, नमिता थापर, अमित जैन, अनुपम मित्तल और विनीता सिंह यानी सभी शार्क्स ने इस कंपनी में निवेश नहीं किया क्योंकि उन्हें यह प्रोडक्ट टटपुंजिया लग रहा था. और कंपनी के फाउंडर sharks को प्रभावित करने में असफल रहे, जिस कारण यह डील नही हो पाई.

आपको जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी की ओर से 50 लाख 7.5 परसेंट इक्विटी के लिए यानी कंपनी का वैल्यूएशन 6.67 करोड़ पर निवेश करने के लिए ऑफर किया गया था.

इसी तरह की जानकारी के लिए इस वेबसाइट को सब्सक्राइब करें ताकि आने वाली नई खबर की नोटिफिकेशन सबसे पहले आप तक पहुंचे.


खबर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *