कंपनी के को–फाउंडर ने कहा, “हमारी जो प्रोडक्ट है ऐसे इंग्रीडिएंट से बने हैं, जो आपकी सेहत के लिए बहुत ही फायदेमंद है. इनमें कोई भी एमएसजी या कोई प्रिजर्वेटिव नहीं है और यह बहुत ही कम तेल और बहुत ही कम मसाले से बनाए गए हैं.
green snack डूबते डूबते बची
Covid से पहले भारत के 30 शहरों में 5 मार्केट में अवेलेबल थे. कोविड-19 के कारण इनका ऑफलाइन मार्केट 96 परसेंट अफेक्ट हुआ. उन्होंने हार नहीं मानी, फिर से दोबारा स्टेप बाय स्टेप वापस ग्रो(grow) किया. अब तक 10 लाख से ज्यादा लोग, इनके प्रोडक्ट ट्राई कर चुके हैं.
Green snack के को फाउंडर के बारे में जानें
कंपनी के को फाउंडर एंड सीईओ जैसमिन कौर ने कहा, मैंने ग्रेजुएशन की दिल्ली यूनिवर्सिटी से, एमबीए किया दिल्ली यूनिवर्सिटी से एलबीएसआईएम स्कूल से. उसके बाद मैंने एचडीएफसी बैंक ज्वाइन किया. प्राइवेट बैंक में काफी टाइम काम किया. मैरिको(Marico) में भी काम किया. मैं retail पार्ट ऑफ द बिजनेस को हैंडलिंग कर रही थी.
वही , कंपनी के दूसरे को फाउंडर एंड सीओओ चेतन शारदा ने कहा, “शार्क्स, मैंने स्कूलिंग और ग्रेजुएशन दोनों दिल्ली से किया है. एमबीए के लिए सिंबोईसिस गया. उसके बाद प्लेसमेंट मुंबई आया, 8 साल रियल एस्टेट में टाइम स्पेंड किया.
किस शार्क ने पैसा निवेश किया?

अमन गुप्ता बाहर हो गए क्योंकि उन्होंने पहले से ही beyond snack मैं पैसा नहीं भेज किया था जिस कारण वह green snack में निवेश नहीं कर सके. अमित जैन, अनुपम मित्तल और नमिता थापर यह कहकर बाहर हो जाते हैं की यह पूरी तरह से हेल्दी(healthy) भी नहीं है. इसके बाद विनीता सिंह एक ऑफर देती है, एक करोड़ 8% इक्विटी के लिए यानी कंपनी का वैल्यूएशन 12.5 करोड़ पर. अंत में विनीता सिंह के ऑफर को एक्सेप्ट करते हैं, कंपनी के को फाउंडर.
आपको जानकारी के लिए बता दूं कि कंपनी के कोफाउंडर साटन सीजन 2 में जजस्कोर अपने बिजनेस में निवेश करने के लिए इनवाइट करते हैं, एक करोड़ 2% इक्विटी के लिए कंपनी का वैल्यूएशन 50 करोड़ पर.
इसी तरह की जानकारी के लिए इस वेबसाइट को सब्सक्राइब करें ताकि आने वाली नई खबर की नोटिफिकेशन सबसे पहले आप तक पहुंचे.