व्यापार मनोरंजन

देखें hobby india में किस शार्क ने किया निवेश ?

खबर शेयर करें

Shark tank india 2: शो में कंपनी के फाउंडर अपने बिजनेस को पिच करते हैं, “शार्क, जब हम छोटे थे तो हमने पेंटिंग सीखी थी, जिन्होंने नहीं भी सीखी थी. वह घर के दीवारों पर चाहे जो मर्जी हो बनाते थे. आर्ट एंड कलर के प्रति आकर्षित होते थे. जब हम बड़े हो गए हमने पेंटिंग स्किल भुला दी. लेकिन लॉकडाउन में सबके पास काफी समय था. हमे अपनी स्किल्स को इनकरेज करें. कुछ ऐसा करें कि हकीकत में हमें खुशी देता है इसी कारण लोग लॉकडाउन में बहुत लोगों ने अपनी हॉबीज के लिए टाइम स्पेंड करके कुछ नया करने की कोशिश की.

वही, ख्याति दिलिपभाई ने कहा, इसी लॉकडाउन में हमारे पास कुछ क्यूरीज आई रॉ मैटेरियल के लिए. इंडिया में ट्रस्टेड मैटरियल सप्लायर बहुत ही सिलेक्टेड है और उसमें जो प्रोडक्ट रेडी टू स्टॉक है, वही बेचा जाता है.

Hobby India कंपनी क्या है ?

Hobby India एक ऐसा 8 ब्रांड है, जहां पर वैराइटीज ऑफ़ आर्ट, क्राफ्ट एंड डीआईवाई (DIY) प्रोडक्ट अवेलेबल है. मार्च 2021 में यह कम्पनी शुरू हुई थी. अगर आर्टिस्ट को अपनी जरूरत के हिसाब से कुछ नया प्रोडक्ट चाहिए तो कंपनी कस्टमाइज करके देती है. कंपनी के पास 1000 प्रोडक्ट्स हैं और उसके 15000 से भी ज्यादा वैराइटीज है. पिछले 18 महीनों में कंपनी ने 12000 कस्टमर को 22 हजार से भी ज्यादा ऑर्डर डिलीवर किए हैं.

किस शार्क ने पैसा निवेश किया ?

अमन गुप्ता, नमिता थापर, और अनुपम मित्तल भी इस कंपनी में निवेश करने से बचते हैं क्योंकि उन्हें लगता है कि इनका मार्केट साइज ज्यादा बड़ा नहीं है. इसके बाद भी विनीता सिंह एक ऑफर देती है 50 लाख 20 पर्सेंट इक्विटी के लिए कंपनी का वैल्यूएशन 2.5 करोड़ पर. फिर अमित जैन और विनीता साथ में एक ऑफर करते हैं, 50 लाख 20% इक्विटी के लिए कंपनी का वैल्यूएशन 2.5 करोड़ पर. कंपनी के फाउंडर की ओर से काउंटर ऑफर किया जाता है, 50 लाख 4 परसेंट इक्विटी कंपनी का वैल्यूएशन 12.5 करोड़ पर. फिर अमित जैन और विनीता साथ में एक रिवाइज्ड ऑफर देते हैं, 50 लाख 15% इक्विटी के लिए कंपनी का वैल्यूएशन 3.3 करोड़ पर. अंत में कोई डील नही होती है क्योंकि कंपनी के फाउंडर को रिवाइज्ड ऑफर अच्छा नहीं लगा.

वैसे आपको बता दें कि कंपनी की ओर से एक ऑफर किया गया था 50 लाख 3 परसेंट इक्विटी के लिए कंपनी का वैल्यूएशन 16.67 करोड़ पर.

इसी तरह की जानकारी के लिए इस वेबसाइट को सब्सक्राइब करें ताकि आने वाली नई खबर की नोटिफिकेशन सबसे पहले आप तक पहुंचे.


खबर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *