कंपनी के फाउंडर सुप्रिया डोंथी ने कहा, “शार्क्स, आपको याद है बचपन की वो छोटी छोटी खुशियां. पास वाले पार्क से फूल चुराना. लुका –छिपी खेलना, हरे घास में लेट कर खुला आसमान देखना. काश, हम यह पल कैद कर सकते.”
उन्होंने आगे कहा, “मैं बचपन से प्लांट और एनिमल से प्यार करती हूं. मेरी मम्मी गार्डनिंग करती थी. बचपन में कुछ लोग कहते थे कि भविष्य में टेक पूरा संसार में रहेगा. मैं छोटी थी, मुझे यह इमेजिन आया कि बहुत सारे रोबोट होंगे ट्रीज और फ्लावर नहीं होगा. मुझे नहीं ठीक लगा. मुझे इंजीनियर नहीं बनना है. इसके बाद वर्ष 2016 में मुझे यह आइडिया आया.”
Leafy affair क्या है ?
leafy affair इंडिया का पहला फ्लोरल ज्वेलरी ब्रांड है. Leafy affair असली फूल पत्ते और सीट्स को प्रिजर्व करके उनके ब्यूटी ज्वेलरी बनाते हैं. फ्लोरल ज्वेलरी को बोटैनिकल ज्वेलरी भी कहते हैं. बोटैनिकल ज्वेलरी एक नया कॉन्सेप्ट है, जो 16000 करोड़ के फैशन ज्वेलरी मैं अपने डिजाइन से खुद की पहचान बना रहा है. इस डिजाइन को बहुत सारे सेलिब्रिटी ने भी पहन रखा है. इनके पास 100 से भी ज्यादा ज्वेलरी एंड स्टेशनरी प्रोडक्ट है. फाउंडर ने एमएससी, बीएससी, biotech में किया है, इसके अलावा एमबीए किया डिस्टेंस लर्निंग से.
किस शार्क ने पैसा निवेश किया?
शार्क टैंक इंडिया सीजन 2 में एक महिला फ्लोरल ज्वेलरी लेकर आई थी. परंतु उनका आइडिया सास को पसंद नहीं आया, जिस कारण कोई भी शार्क्स पैसा लगाने से संकोच कर रहा था. और फाउंडर ने वैल्यूएशन भी बहुत ज्यादा मांग रखा था, जिस कारण कोई भी शार्क इस कंपनी में निवेश नहीं कर पाया. कंपनी के फाउंडर ने शार्क्स के सामने एक ऑफर रखा था कंपनी में निवेश के लिए, 50 लाख 2.5% इक्विटी कंपनी का वैल्यूएशन 20 करोड़ पर.
इसी तरह की जानकारी के लिए इस वेबसाइट को सब्सक्राइब करें ताकि आने वाली नई खबर की नोटिफिकेशन सबसे पहले आप तक पहुंचे.