व्यापार मनोरंजन

दो महिला ने बालों की प्रॉब्लम को सॉल्व करने के लिए, कंपनी खड़ी कर दी

खबर शेयर करें

कंपनी के फाउंडर ने कहा, “शार्क्स, यह सिर्फ हमारी प्रॉब्लम नहीं है. दुनिया में 60 परसेंट लोगों के बाल कर्ली, वेवी(wavy) और coiled है. लेकिन यह उन्हें एक्चुअल हेयर टाइप पता नहीं है और जिन्हें पता है उन्हें managed करना नहीं आता. फाइनली जब हमने कर्ली बालों को embraced किया तो इंडिया में कर्ली बालों के लिए प्रोडक्ट अवेलेबल नहीं थी. हमने यूएसए, यूके से इंपोर्ट करवाना पड़ता था, जो बहुत एक्सपेंसिव होता था.

उन्होंने आगे कहा, “हमें यह इंटरनेशनल क्वालिटी को इंडिया में अवेलेबल करना था. इसलिए हमने खुद ही manetain कंपनी शुरू की.”

Manetain कंपनी इस साल शुरू हुई

मेंटेन(Manetain) एक ऐसा ब्रांड है, जो हेयर प्रोडक्ट और हेयर एसेसरीज का वन स्टॉप सॉल्यूशन है. इस हेयर प्रोडक्ट को हर टाइप के बाल वाले लोग यूज कर सकते हैं, जैसे कि straight, curly और wavy. इस कंपनी को वर्ष 2018 में शुरू किया गया था. इस कंपनी के फाउंडर का नाम हिंसरा मानद्थ हबीब(25 उम्र) है, जो की केरला की रहने वाली है और दूसरे फाउंडर का नाम यूबा मोहम्मद रोमिनगा है, जिनकी उम्र 36 वर्ष है और मुंबई की रहने वाली है.

इस शार्क ने पैसा निवेश किया

नमिता थापर इस कंपनी में पैसे निवेश नहीं करती है. इसके बाद विनीता सिंह भी बाहर हो जाती है. अनुपम मित्तल और अमित जैन भी डील में निवेश नहीं करते. परंतु अमन गुप्ता एक ऑफर देते हैं, 75 लाख फॉर 10% इक्विटी वैल्यूएशन 7.5 करोड़. कंपनी के फाउंडर अमन गुप्ता के ऑफर को एक्सेप्ट नहीं करती है और एक काउंटर ऑफर देती है, 75 लाख फॉर 6% इक्विटी (वैल्यूएशन 12.3 करोड़ पर). अंत में 75 लाख फॉर 10% इक्विटी वैल्यूएशन 7.5 करोड़ पर डील पक्की होती है.

इसी तरह की जानकारी के इस वेबसाइट को सब्सक्राइब करें ताकि आने वाली नई खबर की नोटिफिकेशन सबसे पहले आप तक पहुंचे.


खबर शेयर करें

One Reply to “दो महिला ने बालों की प्रॉब्लम को सॉल्व करने के लिए, कंपनी खड़ी कर दी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *